10 करोड़ की ड्रग्स, एक महिला तस्कर और राजधानी में छुपा जाल, लखनऊ में बड़ा खुलासा

ठाकुरगंज में चला ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, DGP राजीव कृष्ण और ANTF के IG अब्दुल हमीद के निर्देश पर इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गौघाट इलाके से गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में आयुष निषाद (20), श्रवण कुमार निषाद (65), सुफियान (20) और नेहा निषाद (24) शामिल हैं। सभी आरोपी लखनऊ के गौघाट और वजीरबाग क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।बरामद हुए ये नशीले पदार्थ
ANTF टीम ने आरोपियों के पास से जो नशीले पदार्थ जब्त किए हैं उसमें 1 किलो मॉर्फीन, 252 ग्राम चरस, 5.5 किलो गांजा, 6 ग्राम एमडीएमए (MD), 79,530 रुपये नकद, 100 यूरो का नोट, चार मोबाइल फोन और एक कार शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से मॉर्फीन, चरस, गांजा और एमडीएमए जैसी महंगी नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे। वे इन पदार्थों को ऊंचे दामों पर बेचते थे और इससे बड़ा मुनाफा कमाते थे।NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस गिरोह की सप्लाई चेन, नेटवर्क और ड्रग्स के स्रोतों की गहन जांच में जुटी है। गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स विभाग ने लखनऊ में 5,000 से अधिक नशीली सीरप की बोतलें जब्त की थीं। वहीं, गाजीपुर जिले में एक कार की सीट के भीतर छुपाकर रखे गए 43 किलो गांजा को भी पकड़ा गया था। यह ताजा कार्रवाई उसी सिलसिले की अगली कड़ी मानी जा रही है।अगली खबर पढ़ें
ठाकुरगंज में चला ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, DGP राजीव कृष्ण और ANTF के IG अब्दुल हमीद के निर्देश पर इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गौघाट इलाके से गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में आयुष निषाद (20), श्रवण कुमार निषाद (65), सुफियान (20) और नेहा निषाद (24) शामिल हैं। सभी आरोपी लखनऊ के गौघाट और वजीरबाग क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।बरामद हुए ये नशीले पदार्थ
ANTF टीम ने आरोपियों के पास से जो नशीले पदार्थ जब्त किए हैं उसमें 1 किलो मॉर्फीन, 252 ग्राम चरस, 5.5 किलो गांजा, 6 ग्राम एमडीएमए (MD), 79,530 रुपये नकद, 100 यूरो का नोट, चार मोबाइल फोन और एक कार शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से मॉर्फीन, चरस, गांजा और एमडीएमए जैसी महंगी नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे। वे इन पदार्थों को ऊंचे दामों पर बेचते थे और इससे बड़ा मुनाफा कमाते थे।NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस गिरोह की सप्लाई चेन, नेटवर्क और ड्रग्स के स्रोतों की गहन जांच में जुटी है। गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स विभाग ने लखनऊ में 5,000 से अधिक नशीली सीरप की बोतलें जब्त की थीं। वहीं, गाजीपुर जिले में एक कार की सीट के भीतर छुपाकर रखे गए 43 किलो गांजा को भी पकड़ा गया था। यह ताजा कार्रवाई उसी सिलसिले की अगली कड़ी मानी जा रही है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







