Sunday, 16 March 2025

Accident: महिला को कार से रौंदने वाला आरोपी सड़क पर चिल्लाया ‘Another Round’, वीडियो वायरल

वडोदरा रोड एक्सीडेंट: वडोदरा गुजरात में 13 मार्च की रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके…

Accident: महिला को कार से रौंदने वाला आरोपी सड़क पर चिल्लाया ‘Another Round’, वीडियो वायरल

वडोदरा रोड एक्सीडेंट: वडोदरा गुजरात में 13 मार्च की रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस हादसे को अंजाम देने वाला आरोपी एक्सीडेंट के बाद सड़क पर पागलों की तरह चीखता नजर आया- ‘Another Round, another round’। एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

एक्सीडेंट के बाद सड़क पर चीखता नजर आया आरोपी:

गुजरात के बड़ोदरा से चौंकाने वाला रोड का एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस एक्सीडेंट में एक कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें उसकी स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद क्रॉस रोड के पास हुए इस एक्सीडेंट में महिला की मौत के साथ चार अन्य लोग घायल हुए हैं। वही हादसे के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस हादसे का आरोपी सड़क पर एक और राउंड (Another round) चिल्लाते हुए नजर आ रहा है।

देखें वीडियो:

कौन है वडोदरा एक्सीडेंट का आरोपी:

वडोदरा में हुए रोड एक्सीडेंट के आरोपी का नाम रक्षित चौरसिया है जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है।आरोपी रक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने उसके गिरफ्तारी की सूचना दी है।

पुलिस के मुताबिक रक्षित चौरसिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। गुजरात के वडोदरा में वो लॉ की पढ़ाई कर रहा है। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल में वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई की जानकारी सामने आई है। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया के मुताबिक वो वडोदरा के एक पीजी में रहता है।

पुलिस के गिरफ्त में जब रक्षित से एक्सीडेंट को लेकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि स्कूटी से टच होने के बाद कर का एयरबैग खुल गया था जिसकी वजह से वो घबरा गया और यह हादसा हो गया। वही उसने इस बात का भी दावा किया है कि हादसे के वक्त उसने किसी प्रकार का नशा नहीं किया था। जबकि सड़क पर हादसे के बाद जिन लोगों ने उसे एक और राउंड चिल्लाते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले किया, उन लोगों के मुताबिक वो उस वक्त नशे में था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

होली-जुमा पर 4 राज्यों में हिंसा: पत्थरबाजी और आगजनी

Related Post