International News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच व्हाइट हाउस (White House) में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई तीखी बहस दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्करोवा को तनाव में सिर पकड़ते और अफसोस जताते हुए देखा जा सकता है। जिससे यह साफ पता चलता है कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच किस तरह की नोंकझोंक हुई है।
व्हाइट हाउस में तनावपूर्ण माहौल
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को एक राजनयिक टकराव का दृश्य बना जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रूस के साथ युद्ध को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान, जब बहस उग्र हो रही थी तब यूक्रेन के राजदूत ओक्साना मार्करोवा को तनाव में सिर पकड़ते और बार-बार अपने चेहरे पर हाथ मारते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर यूक्रेनी राजपूत ओक्साना मार्करोवा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की हैरानी बढ़ गई है।
Ukraine’s ambassador to the U.S.’s face says it all.
pic.twitter.com/gwODhhGbR4— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) February 28, 2025
बैठक के दौरान हुई बहस
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात ओवल ऑफिस में खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए थी, लेकिन यह बातचीत बहुत जल्दी एक तीखी बहस में बदल गई। ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि वह तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं। इस पर जेलेंस्की ने रूस के प्रति ट्रंप के पक्षपाती रवैये पर सवाल उठाए और उन्हें चेतावनी दी कि पुतिन पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि “अमेरिका को एक हत्यारे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।” इस तीखी बहस के बाद ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और यूक्रेनी राष्ट्रपति को खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया। अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की कि जेलेंस्की को बैठक से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया।
ट्रंप का बयान: ‘जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं’
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका शांति की दिशा में योगदान देने को तैयार है, लेकिन जेलेंस्की शांति के लिए इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया और जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं। वहीं, जेलेंस्की ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यूक्रेन स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की इच्छा रखता है और उनका देश इसे प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन और लोगों का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने यूक्रेन का समर्थन किया है।
भारत को करना पड़ सकता है ट्रंप के गुस्से का सामना! टैरिफ नीति पर राष्ट्रपति का कड़ा रुख
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।