UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मिलने वाले मुफ्त राशन वितरण योजना पर बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस योजना में बदलाव किया है। अब उत्तर प्रदेश के नागरिक को 3 महीने का एडवांस राशन नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए यह योजना सभी जिलों में आज ( 21 मई ) को लागू हो जाएगी। 21 मई के बाद उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओ को तीन महीने का राशन एडवांस में नहीं दिया जाएगा।
बदली व्यवस्था, बदलेगा सिस्टम
पहले जरूरतमंदों को तीन महीने का राशन एक साथ मिल जाता था ताकि बार-बार केंद्र पर न आना पड़े और आने-जाने का खर्च भी बचे। लेकिन अब सरकार ने नई व्यवस्था लागू करते हुए कहा है कि 25 मई से 5 जून के बीच केवल जून महीने का राशन ही वितरित किया जाएगा। इसका मतलब है कि राशन अब मासिक आधार पर ही दिया जाएगा।
क्यों लिया गया ये फैसला?
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य राशन वितरण में पारदर्शिता लाना और गड़बड़ियों पर लगाम लगाना है। स्टॉक का बेहतर प्रबंधन, डुप्लीकेसी पर रोक और लाभार्थियों तक सही समय पर राशन पहुंचाना भी इस फैसले की बड़ी वजहें हैं। UP News
Trending : वेल्डिंग से निकाली चाय की भाप, शौक़ के आगे जुका विज्ञान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।