UP news : उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में आधारभूत संरचना को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत इन दोनों शहरों में न केवल सड़क नेटवर्क को सुधारा जाएगा, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) की सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। इस कार्य के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।
100 से अधिक नई सड़कें बनेंगी
इस योजना के अंतर्गत लखनऊ और वाराणसी में कुल 100 से अधिक नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। लखनऊ में बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, और सरोजनीनगर, जबकि वाराणसी में पिंडरा, नारायणपुर, और सारनाथ जैसे क्षेत्रों में सड़कें बनाई जाएंगी। इसमें सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और जल निकासी की नालियों का भी निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा। लखनऊ में विशेष रूप से 25 नई सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई है। UP news :
पर्यावरणीय मंजूरी के बाद शुरू होगा कार्य
अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य केवल तभी शुरू होंगे जब सभी आवश्यक पर्यावरणीय मंजूरी और वैधानिक स्वीकृतियां प्राप्त हो जाएंगी। शासन ने संबंधित जिलों के डीएम को इस योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित कर दिया है।
सीएचसी को मिलेंगी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 122 सीएचसी का जल्द से जल्द एक्सटर्नल असेसमेंट कराया जाएगा ताकि उन्हें नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। UP news :
कायाकल्प अवॉर्ड के लिए हो रही तैयारी
राज्य की स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवॉर्ड दिलाने की भी तैयारी चल रही है। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएं, अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई जिलों में असेसमेंट की तारीखें तय कर दी गई हैं और असेसर भी नियुक्त किए जा चुके हैं। UP news :
कलयुगी सास तथा कुकर्मी दामाद की लव स्टोरी ने मचाया धमाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।