UP News : उत्तर प्रदेश की एक बेटी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है । उत्तर प्रदेश की इस बेटी को उसके सपनों का राजकुमार उड़न खटोले पर अपने साथ ले गया । दरअसल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है । उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ में ऐसी ही एक शादी देखने को मिली जो चर्चा का विषय बन गई है । दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए कोई लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा था।
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ की बेटी और महोबा की वर्तमान उप जिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की शादी ने पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा बटोरी है ।खास बात यह रही कि दूल्हा अहमद रज़ा खान, जो लखनऊ के मशहूर हीरा कारोबारी हैं, हेलीकॉप्टर से बारात लेकर सल्तनत के गांव पहुंचे। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची थी। देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़े नेता का भाषण होने वाला हो. गांव के ही मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया था। UP News
उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव की बेटी ने कर दिया कमाल
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी समिम खांन की बेटी सल्तनत परविन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की। आगे की पढ़ाई और सिविल सेवा की तैयारी के लिए वह लखनऊ चली गईं और कड़ी मेहनत के बल पर उप जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचीं। उनकी सफलता पर जहां ग्रामीणों को गर्व था, वहीं जब उन्होंने शादी भी गांव में करने का फैसला लिया तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में पली-बढ़ी सल्तनत ने जब ये बात अपने परिजनों और ससुराल पक्ष से साझा की, तो सभी ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया।
उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव में हैलीकाप्टर से आए दुल्हे राजा
बुधवार की शाम लगभग 5 बजे, बारात सलेमगढ़ शिव मंदिर के पीछे स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में उतरी। भारी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार, अधिकारी और पुलिस बल वहां मौजूद थे। हेलीकॉप्टर और दूल्हे को देखने के लिए लोग उत्साह में घिर आए और हेलीकॉप्टर से आई बारात आकर्षण का केंद्र बना रहा। सल्तनत के दादा हनिफ खांन ने कहा, “यह सब खुदा का करम और हमारे ग्रामीणों का प्यार है। हम तो सिर्फ माध्यम हैं।”
UP News :
वहीं पिता नसीम खांन ने भावुक होते हुए कहा, “हमारी बेटी ने ऊंचा पद पाने के बाद भी अपने गांव और रिश्तों को सबसे ऊपर रखा है, यही हमारी असली दौलत है।” सल्तनत परविन की यह शादी न केवल एक निजी खुशी की बात है, बल्कि यह सामाजिक तौर पर भी एक संदेश देती है कि सफलता के शिखर पर पहुंचकर भी अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही सच्चा सम्मान है। UP News :
Bihar : क्या 2010 वाला ‘खेला’ फिर से दोहराया जाएगा? जानिए सियासी गणित
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।