Sambhal: संभल (Sambhal) में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने जुमे की नमाज के समय को लेकर एक अहम जानकारी दी है। इसके साथ ही, प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जफर अली ने मुस्लिम और हिंदू समुदाय दोनों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
संभल (Sambhal) में जुमे की नमाज का समय और शांति की अपील
संभल (Sambhal) में होली के दिन पड़ने वाली जुमे की नमाज के संबंध में शाही जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। उन्होंने बताया कि होली के दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे पढ़ी जाएगी। यह निर्णय मस्जिद की तरफ से शांति, अमन और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। जफर अली ने यह भी कहा कि दोनों धार्मिक गतिविधियाँ—होली और जुमे की नमाज—शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, यह सभी की इच्छा है। इसके साथ ही, उन्होंने मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों से अपील की कि वे एक-दूसरे के साथ सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई नमाजी अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है, लेकिन जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की जा सकती है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
संभल (Sambhal) प्रशासन ने होली और जुमे की नमाज के एक ही दिन होने के चलते सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। प्रशासन ने जामा मस्जिद समेत जिले की 21 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की है ताकि किसी भी प्रकार की असहमति या विवाद से निपटा जा सके। इसके अलावा, होली के जुलूसों के रास्तों में जामा मस्जिद और 10 अन्य मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लोग शांति से अपने धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कर सकें। प्रशासन ने जिले में 1000 लोगों को पाबंद किया है और हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों और पुलिस बल को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सके और शांति बनी रहे।Sambhal:
गौतमबुद्ध नगर में होली पर प्रशासन ने घोषित किया ड्राई डे
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।