UP Board Exam 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सबसे बड़ा शैक्षणिक बोर्ड है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ही हर साल उत्तर प्रदेश में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराता है। वर्ष-2025 के लिए उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं के छात्र, छात्राओं की परीक्षा के केन्द्र घोषित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 8140 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित कराई जाएंगी। यह उत्तर प्रदेश में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
उत्तर प्रदेश के 55 लाख छात्र देंगे बोर्ड की परीक्षा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं तथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 54 लाख, 32 हजार 519 छात्र 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा देंगे। इन छात्रों में 28 लाख 90 हजार 454 छात्र तथा 25 लाख 42 हजार 65 छात्राएं शामिल हैं। किसी भी प्रदेश में होने वाली यह सबसे बड़ी परीक्षा है। जिस परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राएं एक साथ परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षा के लिए 8 हजार 140 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करके परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सार्वजनिक कर दी है जानकारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाली 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र घोषित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्र की पूरी लिस्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखी जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन मीडियम से पहले 7657 परीक्षा केंद्र सेलेक्ट किए थे। इसकी लिस्ट जारी कर उन पर आपत्तियां मांगी थीं। परीक्षा केंद्रों की सूची पर दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद लिस्ट में 485 नए केंद्र शामिल किए गए हैं। अब यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र लिस्ट 2025 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को उनके परीक्षा केंद्रों की जानकारी एडमिट कार्ड से मिल जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे।
UP Board Exam 2025 Date
24 फरवरी से शुरू होगी उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच होंगी (UP Board 10, 12 Exam 2025). 2025 में 12 कार्य दिवसों में यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि 12वीं की सैन्य विज्ञान से. यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, एक्स अकाउंट @upboardpryj और फेसबुक अकाउंट madhyamik shiksha parishad पर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची देखी जा सकती है।