UP News : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब के महान योगदान को याद किया और संविधान निर्माता के विचारों से प्रेरणा लेने की अपील की।
-
हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। -
पूरी कैबिनेट रही मौजूद
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। -
सामाजिक न्याय की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. आंबेडकर समतामूलक और न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। -
एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब का जीवन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार को मजबूत करता है। उन्होंने संविधान निर्माण के जरिए देश को दिशा दी। -
सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सीएम योगी ने लिखा,
“बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को कोटि-कोटि नमन! वे लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। उनका संघर्ष हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।” -
राज्यभर में आयोजित हुए कार्यक्रम
आंबेडकर जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जगह-जगह प्रभात फेरियां, संगोष्ठियां और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं। UP News :
Tariff : 145% टैक्स के बावजूद चीन की जीत, निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।