Sunday, 20 April 2025

UP News : बंगाल हिंसा पर CM योगी का प्रहार: ममता, सपा, पर उठाए सवाल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आयोजित भीमनगरी महोत्सव के शुभारंभ पर ममता बनर्जी…

UP News : बंगाल हिंसा पर CM योगी का प्रहार: ममता, सपा, पर उठाए सवाल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आयोजित भीमनगरी महोत्सव के शुभारंभ पर ममता बनर्जी की सरकार और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एक तीव्र बयान दिया। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के बावजूद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि ममता बनर्जी के लिए दंगाई शांतिदूत की तरह नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सहयोगियों को कठघरे में खड़ा किया।

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर तगड़ा हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गरीबों और दलित हिंदुओं को जानबूझकर हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। इन घटनाओं के बावजूद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, जिनके पास हमेशा ‘मानवाधिकार’ की दुहाई होती है, मौन हैं। उन्होंने ममता बनर्जी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “ममता बनर्जी को ये दंगाई शांतिदूत नजर आते हैं, जबकि असलियत में ये शांति के दुश्मन हैं। ऐसे दंगाइयों के खिलाफ न तो कोई अपील काम करेगी और न ही कोई निष्क्रियता, बल्कि इन्हें कड़ी कार्रवाई से नियंत्रित किया जाना चाहिए।”

बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे योगी

योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब का मिशन हर दलित, हर वंचित और हर गरीब को न्याय दिलाना था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी है, चाहे वह अन्याय भारत में हो या पाकिस्तान, बांग्लादेश, या किसी और देश में। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भी हम बाबा साहब के उस मिशन को आगे बढ़ाते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।

कांग्रेस और सपा पर तगड़ा आरोप

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब के योगदान को अपमानित करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि कांग्रेस ने बाबा साहब को 1952 और 1954 के चुनावों में हराने की साजिश रची थी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने संविधान की प्रस्तावना में बदलाव करने की कोशिश की, जो बाबा साहब के विचारों के खिलाफ था। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने उसे फिर से बाबा साहब के नाम पर बहाल किया।

बाबा साहब के पंच तीर्थ का भव्य स्मारक निर्माण

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के पंच तीर्थ (महू, नागपुर, मुंबई, और इंग्लैंड) को भव्य स्मारकों में तब्दील किए जाने की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि लखनऊ और आगरा में बाबा साहब के दर्शन पर आधारित स्मारक और शोध केंद्र बनाने की योजना है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास और स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी की जाएगी।  UP News :

IPL 2025 : पंजाब ने रचा इतिहास – कोलकाता को दी दोहरी हार!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post