Friday, 20 June 2025

UP News : देश ने खो दिया प्रसिद्ध पत्रकार , लखनऊ में हुआ निधन

UP News :  सोमवार की सुबह भारत के पत्रकार जगत के लिए दुखद समाचार आया । उत्तर प्रदेश से लेकर…

UP News : देश ने खो दिया प्रसिद्ध पत्रकार , लखनऊ में हुआ निधन

UP News :  सोमवार की सुबह भारत के पत्रकार जगत के लिए दुखद समाचार आया । उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में सक्रिय रहे देश के प्रसिद्ध पत्रकार डॉ के विक्रम राव का आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक निधन हो गया । के विक्रम राव को उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में पत्रकारों के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में पहचाना जाता था ।डॉक्टर के विक्रम राव के निधन से देश भर के तमाम पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया है ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी में ली अंतिम साँस

आपको बता दें कि देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।

भारतीय पत्रकारिता जगत ने अपना एक स्तंभ खो दिया

डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा। उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है। पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। हम चेतना मंच परिवार की तरफ़ से के विक्रम राव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति । प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह वज्राघात सहने की शक्ति दे।  UP News : 

 

उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post