Sunday, 8 December 2024

उत्तर प्रदेश के DSP अनुज चौधरी बने चर्चा का विषय, बयान की जोरदार चर्चा

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक ( DSP) अनुज चौधरी उर्फ अनुज पहलवान चर्चा का विषय बन…

उत्तर प्रदेश के DSP अनुज चौधरी बने चर्चा का विषय, बयान की जोरदार चर्चा

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक ( DSP) अनुज चौधरी उर्फ अनुज पहलवान चर्चा का विषय बन गए हैं। DSP अनुज चौधरी (पहलवान जी) की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। उत्तर प्रदेश के इस बहादुर  DSP अनुज चौधरी को इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के दौरान अनुज चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश का लाड़ला बेटा है  DSP अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के  DSP अनुज चौधरी को हमेशा से खूब प्यार मिला है। उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें पहलवानी से लेकर पुलिस की नौकरी तक हमेशा लाड़ला बेटा माना है। इन दिनों अनुज चौधरी की तैनाती उत्तर प्रदेश पुलिस के  DSP के तौर पर संभल में CO सिटी के पद पर है। संभल में हाल ही में हुए बवाल के दौरान अनुज चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है।  DSP अनुज चौधरी का वह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  DSP अनुज चौधरी के वायरल बयान के कारण दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है। अनुज चौधरी का नाम सोशल मीडिया की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में क्या बोले  DSP  अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए ताजा बवाल के दौरान पहलवान अनुज चौधरी ने मीडिया को एक बयान दिया। उनका बयान मीडिया पर चलते ही वायरल हो गया। इस बयान में पहलवान अनुज चौधरी कह रहे हैं कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए हैं. वायरल वीडियो में अनुज चौधरी ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं. वह सवाल करते हैं कि क्या हमारा यानी पुलिसकर्मियों का परिवार नहीं है? अनुज चौधरी वीडियो में कह रहे हैं कि संभल में 4 से 6 घंटे क्या हालात रहे, पहले उसे देखना चाहिए।

DSP अनुज चौधरी का पूरा परिचय

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी पुलिस फोर्स में मजबूत कद काठी, बॉडी फिटनेस के साथ-साथ अपने बेधडक़ अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं। उत्तर प्रदेश के  मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी ने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे और एशियाई चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे।

आजम खान से बहस के कारण हुई थी चर्चा

बीते साल अनुज चौधरी का समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से उस समय विवाद हो गया था जब आजम खान सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने जा रहे थे। इस दौरान अनुज चौधरी रामपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के  DSP के तौर पर तैनात थे। वे रामपुर के CO सिटी के पद पर कार्य कर रहे थे। अनुज चौधरी ने आजम खान से कह दिया कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. जिस पर आजम खान ने कहा कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को रिकॉग्नाइज किया था, अखिलेश यादव का एहसान याद है ना? इस पर अनुज चौधरी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एहसान कैसा, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता।
अनुज चौधरी उस वक्त भी सुर्खियों में रहे थे, जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो संभल में एक शख्स को हिदायत दे रहे थे और कह रहे थे कि लोग खुशियां मनाएंगे, अगर किसी को पसंद नहीं तो साइड में हो जाए, लेकिन अगर किसी ने व्यवधान डाला, कानून-व्यवस्था बिगाड़ी तो सबक सिखाया जाएगा। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, विकास की दिशा में किया बड़ा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post