Saturday, 18 January 2025

जब भ्रष्टाचार के सामने हार जाए इंसानियत, लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल

UP News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।…

जब भ्रष्टाचार के सामने हार जाए इंसानियत, लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल

UP News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस दिन का है जब लेखपाल अपनी नौकरी के अंतिम दिन 3 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। आरोप है कि वह इस रकम को अपने हाथों में लेकर बिना किसी हिचकिचाहट के ले रहा था, जबकि पैसे देने वाला शख्स लगातार यह कह रहा था कि वह राशन बेचकर या खेत बेचकर यह पैसे जुटा पाया है।

कांग्रेस ने यूपी सरकार को घेरा

घूस के इस मामले को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार को निशाना बनाया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि यह लेखपाल भ्रष्टाचार में लिप्त था और उसे कोई फर्क नहीं पड़ा कि पैसे देने वाला आदमी किस हाल में था। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार की मिसाल बताते हुए सवाल किया कि ऐसे भ्रष्टाचार के सिस्टम में सुधार कब होगा, खासकर जब सत्ता में “बाबा का राज” है।

राजन चौरसिया का आरोप

पूरे मामले में फरेंदा तहसील में तैनात लेखपाल अशोक मिश्रा पर आरोप है कि उसने राजन चौरसिया से उनके हैसियत प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत ली। राजन ने बताया कि वह डेढ़ साल पहले इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके थे, लेकिन लेखपाल ने उन्हें कई बार पैसे देने के बाद भी उनके काम को टालते रहे। राजन ने बताया कि लेखपाल कभी 10 हजार तो कभी 5 हजार रुपये की मांग करता था, और जब उसने 3 हजार रुपये दिए, तभी उसका काम हुआ। UP News

वायरल वीडियो

राजन के अनुसार, 15 दिन पहले जब वह अपने साथी के साथ लेखपाल से पैसे ले रहे थे, तो उनके साथी ने चुपके से वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में लेखपाल पैसे लेते हुए दिख रहा है, और यह घटना उसी दिन की है जब लेखपाल ने अपनी नौकरी का अंतिम दिन मनाया था, यानी 30 नवंबर को वह सेवानिवृत्त हो गए।

भ्रष्टाचार का सिलसिला

राजन का कहना है कि वह एक साल से इस प्रमाण पत्र के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे, और लेखपाल की लगातार रिश्वत की मांग के बावजूद उनका काम नहीं हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि लेखपाल ने उन्हें बार-बार धोखा दिया, लेकिन अंततः तीन हजार रुपये देने के बाद उनका काम हुआ। UP News

बांग्लादेश ने अडानी से आधी बिजली खरीदने का लिया फैसला, जानिए यूनुस सरकार का कारण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post