यह कार 1100 करोड़ रुपए में हुई नीलाम, जानिए इसकी खसियात

Mercedes Benz
Mercedes-Benz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Mar 2024 08:20 PM
bookmark
World’s most expensive car:  वैसे तो कारों की कीमत खरीदने और नीलाम होने में उसके प्राइस करोड़ो में पहुंच जाते है। लेकिन क्या आप जानते है, दुनिया में एक ऐसी कार है, जिसकी नीलामी में 1100 करोड़ रुपए में सेल किया गया है। जिसे सुनने के बाद आपको अपने कॉनों पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन ऐसा सच है। आज हम आपको 1100 करोड़ रुपये में बिकने वाली दुनिया की सबसे मंहगी कार के बारे में  कुछ जानाकरी बताने जा रहे है, आइए जानते है उसकी खसियात के बारे में..

मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर

आज हम आपको जिस कार के बारे में बता रहे है, वो साल 1955 में बनी मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर कार है। ये कार अभी तक की दुनिया की सबसे महंगी कार में गिनी जाती है और इसे जर्मनी में 1100 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है। मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर(Mercedes-Benz 300 SLR) एक स्पोर्ट्स कार है और इसे अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने खरीदा है। इस नीलामी को सोथबी नीलामी घर द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार को ‘मोनालिसा ऑफ कार्स कहा जाता है। कंपनी ने अब तक इस मॉडल की केवल 2 ही कारें बनाकर तैयार की थी। इनमें 3.0 लीटर इंजन है और 180 किमी की टॉप स्पीड से चल सकती हैं। यह कार 12 कार रेस में से 9 जीत कर उस जमाने में रेसिंग कारों पर हावी रही थी। World’s most expensive car

इससे पहले ये कार थी सबसे महंगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले फेरारी 250 जीटीओ के नाम दुनिया की सबसे महंगी कार होने का रिकोर्ड दर्ज था। इसे 542 करोड़ रुपये में बेचा गया था। मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर की नीलामी 5 मई को जर्मनी के स्टटगार्ट में मर्सिडीज बेंज संग्रहालय में हुई थी। इस नीलामी ने फेरारी 250 GTO के नीलामी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जानिए, कब बनी थी ये कार ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज 300 SLR के केवल दो मॉडल को कंपनी ने 1950 के दशक में बनाया था। इसके बाद मर्सिडीज ने 1955 में इस रेसिंग कार को बनाना बंद कर दिया था। मर्सिडीज की इन दो हाईटॉप वेरिएंट कार में तीन लीटर का इंजन है। जिसकी क्षमता 302 PS की है। इसका इंजन काफी मजबूत होता है। उस समय की कारों में यह सबसे तेज रफ्तार की कार थी।

चालक सहित 83 दर्शकों की हो गई थी मौत

इस रेसिंग कार को रेसिंग ट्रैक पर भी उतारा गया था। साल 1954 में इस कार ने रेस में कमाल कर दिया था। 12 रेसों में से 9 में जीत हासिल कर इस कार ने लोगों का ध्यान अपनी खींचा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेसिंग कार को साल 1955 में जब ले मैन्स रेस में रेसिंग ट्रैक पर उतारा गया तो एक दुर्घटना में कार चालक सहित 83 दर्शकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस कार को रेसिंग से अलग कर दिया गया है। World’s most expensive car

पुलिसकर्मी ने मारी नमाजियों को लात, हुआ सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाड़ी में क्यों इस्तेमाल होती है BH नंबर प्लेट? जानें फायदे

BH Number
BH Number
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2024 05:34 PM
bookmark
BH Number Plate:  अगर आपको भारत के किसी राज्य या शहर में जाना है, तो इसके लिए आपको नई जगह पर अपना व्हीकल रजिस्टर करना पड़ता है, और इस प्रक्रिया में आपको थोड़ी परेशानी भी जरूर होती है। हालांकि, सड़क परिवहन (Road Transport) और राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कुछ समय पहले एक सुझाव भी दिया था। आपको बता दें कि भारत सीरीज नंबर प्लेट्स, जिन्हें BH नंबर प्लेट भी कहा जाता है। इसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों के लिए व्हीकल रजिस्ट्रेशन को आसान बनाना है जो अक्सर काम के लिए रिलोकेट करते रहते है। ऐसे में हम यहां BH नंबर प्लेट्स के बेनिफिट्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और बाकी डिटेल के बारें में जानाकरी देने जा रहे है।

BH Number Plate को क्यों करते है रजिस्टर?

BH नंबर प्लेट एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। इसे पूरे भारत में एक इंडिविजुअल व्हीकल को दी जाती है। इससे वाहन मालिक एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकते है। इसके अलावा, BH नंबर प्लेट होना बीमा के लिहाज से भी सुविधाजनक है। क्योंकि, इससे कार का बीमा अप्रभावित रहता है। इसके फॉर्मेट की बात करें तो इसमें ईयर ऑफ रजिस्ट्रेशन (YY), फिर BH (भारत सीरीज), फिर 4 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर और फिर XX होता है। ये व्हीकल कैटेगरी को इंडिकेट करता है। उदाहरण के लिए 22BH 9999AA को देख सकते हैं।

BH Number Plate का क्या है फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टेट रजिट्रेशन नंबर की बात है तो अगर आप अपनी जगह बदलते हैं तो आपको नए राज्य में जाने के बाद 12 महीने के भीतर व्हीकल रजिस्ट्रेशन को बदलना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो सड़क उल्लंघन कर सकते है। इससे आपका कार इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।  बीमा कंपनी सड़क नियमों का पालन न करने के चलते कार इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट कर सकता है। हालांकि, BH नंबर के साथ आपको ये दिक्कत नहीं होती है। क्योंकि, आपको एक से दूसरी जगह जाने पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन को चेंज नहीं करना होता है। ऐसे में कार इंश्योरेंस कवरेज या क्लेम वैलिडिटी को लेकर चिंता नहीं करनी होती है।

BH सीरीज नंबर प्लेट के लिए कौन हैं एलिजिबल और क्या है क्राइटेरिया?

BH सीरीज नंबर प्लेट का इस्तेमाल राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी के साथ-साथ... रक्षा कर्मी, बैंक कर्मचारी प्रशासनिक सेवा कर्मचारी पांच से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यालयों वाली निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी। व्हीकल के पास पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। व्हीकल के लिए रोड टैक्स का भुगतान करना होगा। ये केवल नॉन-ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स के लिए लागू होता है। BH Number Plate

भारत सीरीज नंबर प्लेट के फायदे..

ये नंबर प्लेट पूरे देश में मान्य होता है, और  एक से दूसरे राज्य जाने पर व्हीकल को फिर से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती।

BH सीरीज नंबर प्लेट के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए आप MoRTH के वाहन पोर्टल पर खुद से लॉगिन कर सकते हैं। या इस काम के लिए आप किसी ऑथोराइज्ड ऑटोमोबाइल डीलर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी ऑटोमोबाइल डीलर की मदद लेते हैं तो वाहन पोर्टल में फॉर्म 20 को भरें। बता दे कि एलिजिबल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को फॉर्म 60 को भरना होता है। उन्हें वर्क सर्टिफिकेट के साथ एम्प्लॉयमेंट ID भी दिखानी होती है। इसके बाद ऑथोरिटीज व्हीकल ओनर की एलिजिबिलिटी को वेरिफाई करते हैं। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होते हैं। इसके बाद BH नंबर के लिए RTO से अप्रूवल मिलने के बाद जरूरी मोटर व्हीकल टैक्स भरना होता है। फिर VAHAN पोर्टल आपकी व्हीकल के लिए BH Series रजिस्ट्रेशन जनरेट करता है। BH Number Plate

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जारी किया नया समन 

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

BYD Seal launched: हुंडई को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक सेडान

BYD Seal Electric
BYD Seal Electric
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Mar 2024 11:52 PM
bookmark
BYD Seal Electric Lunch:  चीन की सबसे बड़ी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने मंगलवार यानी 6 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक, दमदार मोटर और बेहतर रेंज के साथ पेश की गई ये इलेक्ट्रिक कार दो अलग-अलग बैटरी पैक में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। BYD की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश की जाने वाली ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने e6 एमपीवी और Atto 3 एसयूवी को पेश किया था। कंपनी इस कार को पूरी तरह से इम्पोर्ट कर भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। यही वजह है कि इसकी कीमत ज्यादा है। हालांकि बीवाईडी भारत में अपना मैन्युपैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी ने केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन अभी बात नहीं बन सकी है।

कैसी है BYD Seal?

अगर इस कार के साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और उंचाई 1,460 मिमी है। इसमें कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल, बूमरैंग-शेप के LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स और बंपर पर पूरी चौड़ाई तक फैले हुए LED लाइट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ लाइट बार के साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। कंपनी ने BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान को कुल चार रंगों आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया है।

BYD Seal का इंटीरियर

अंदर की तरफ, BYD सील को सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। Atoo 3 की तरह, सील का केबिन भी बेहतर है। सेंटर कंसोल में एक क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सेलेक्टर और हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं। पीछे की सीटों में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ एक पावर्ड टेलगेट है, और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 50-लीटर फ्रंक (फ्रंट बोनट में स्टोरेज स्पेस) भी है। BYD Seal BYD Seal Electric Lunch

5-स्टार सेफ्टी और ख़ास फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। कंपनी ने इस को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ ही भिन्न ड्राइविंग स्टाइल रियल व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) में पेश किया है।

BYD Seal  के बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

सील दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसके लोअर वेरिएंट में 61.44kWh और हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। दोनों बैटरियों में BYD की पेटेंट ब्लेड तकनीक दी गई है। छोटे बैटरी पैक को रियर एक्सल मोटर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 580 किमी तक की रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं हायर वेरिएंट में 82.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक के साथ दिया गया है, ख़ास बात ये है कि ये वेरिएंट RWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं। सिंगल मोटर RWD में, 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन में यह मोटर 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक का रेंज देता है। BYD Seal Electric Lunch

BYD Seal  की कीमत, चार्जिंग और स्पीड

BYD ने अपनी अब तक के सबसे नये प्रीमियम प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, इसकी पोजिशन Atto 3 EV SUV से ऊपर होगी। सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान है इसके एंट्री लेवल डायनामिक ट्रिम की कीमत 41 लाख रुपये है, जबकि प्रीमियम ट्रिम 45.55 लाख रुपये में आएगी। वहीं फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है। वहीं  BYD ने अपनी कार को लेकर दावा किया है कि यह  3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार को 150kW के चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी महज 37 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा रेगुलर 11kW चार्जर से AC चार्जर का उपयोग करने पर, इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं। इस कार में व्हीकल टू लोड चार्जिंग (V2L) फीचर भी दिया गया है, जिससे आप कार की बैटरी से ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं। BYD बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी और मोटर और मोटर कंट्रोल पर 8 वर्ष/150,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रहा है।

Delhi Murder: पैसों के लालच में हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।