नेशनल अवॉर्ड्स में 90’s स्टार्स की वापसी! काजोल ने शाहरुख और रानी के लिए लिखा दिल छूने वाला मैसेज

इस बार 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर जैसे 90 के दशक के सितारों के नाम शामिल होने से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खास मौके पर काजोल ने भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने दोस्तों के लिए मैसेज लिखा।

Picsart 25 08 02 09 45 14 185
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2025 03:22 PM
bookmark

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान होते ही बॉलीवुड में जश्न का माहौल है। इस बार अवॉर्ड्स की लिस्ट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर जैसे 90 के दशक के सितारों के नाम शामिल होने से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खास मौके पर काजोल ने भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने दोस्तों के लिए एक भावुक मैसेज लिखा।

काजोल का इमोशनल रिएक्शन


काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर को बधाई देते हुए कहा कि 90 के दशक के सितारे अब भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने दोस्तों की मेहनत और जुनून का नतीजा बताया। काजोल का यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं।

शाहरुख और रानी को मिला सम्मान


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में घोषित 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को उनके शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया। शाहरुख खान ने यह अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जबकि रानी मुखर्जी को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सराहा गया।

करण जौहर की फिल्म को भी सराहना


काजोल ने अपने पोस्ट में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का भी जिक्र किया। यह फिल्म अपनी रंगीन प्रस्तुति और शानदार कोरियोग्राफी के कारण न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि आलोचकों से भी खूब प्रशंसा बटोरी।

‘कुछ कुछ होता है’ टीम का जादू कायम

1998 में रिलीज हुई ‘कुछ कुछ होता है’ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले काजोल, शाहरुख, रानी और करण, आज भी अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। इन सितारों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची कला और दोस्ती कभी पुरानी नहीं होती। इस अवॉर्ड समारोह ने एक बार फिर 90’s स्टार्स के स्वर्णिम दौर की यादें ताजा कर दीं और फैंस को उनके सुनहरे दिनों में लौटा दिया। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख, विक्रांत और रानी ने रचा इतिहास, जानें पूरी विनर्स लिस्ट

अगली खबर पढ़ें

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख, विक्रांत और रानी ने रचा इतिहास, जानें पूरी विनर्स लिस्ट

इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए। इस समारोह में कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों और जूरी का दिल जीत लिया। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने अपने शानदार अभिनय से अवॉर्ड अपने नाम किए।

Picsart 25 08 01 22 45 19 316
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2025 04:24 AM
bookmark

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023: सितारों की चमक से सजी रात: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो गई है। इस बार के अवॉर्ड्स 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए। इस समारोह में कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों और जूरी का दिल जीत लिया। बड़े विजेता: शाहरुख, विक्रांत और रानी की शानदार जीत बेस्ट एक्टर (लीड रोल): शाहरुख खान (फिल्म – जवान) बेस्ट एक्टर (लीड रोल): विक्रांत मैसी (फिल्म – 12वीं फेल) बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): रानी मुखर्जी (फिल्म – मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे) विक्रांत मैसी ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, "यह मेरे जीवन का सपना था जो पूरा हुआ। इस सम्मान को मैं समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है।"

फिल्मों का जलवा – किसने क्या जीता?


इस साल कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते।

मुख्य अवॉर्ड्स:

बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बेस्ट फिल्म: सैम बहादुर

अन्य प्रमुख कैटेगरी के विजेता:

बेस्ट कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट (ढिंढोरा बाजे रे – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) बेस्ट एक्शन निर्देशन: नंदू-प्रुध्वी (हनुमान) बेस्ट स्क्रीनप्ले: साई राजेश (बेबी), रामकुमार बालकृष्णन (पार्किंग) बेस्ट डायरेक्टर: सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: जीवी प्रकाश कुमार (वाथी), हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)

फीचर फिल्मों में भाषा अनुसार विजेता:

बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग बेस्ट तेलुगु फिल्म: भागवंत केसरी बेस्ट मराठी फिल्म: श्यामची आई बेस्ट मलयालम फिल्म: उल्लोझुक्कु बेस्ट पंजाबी फिल्म: गोड्डे गोड्डे छा बेस्ट बंगाली फिल्म: डीप फ्रिज

नॉन फीचर फिल्मों के विजेता:

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म: द साइलेंट एपिडेमिक बेस्ट स्क्रिप्ट: सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो बेस्ट शॉर्ट फिल्म: गिद्ध द स्कैवेंजर 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 सिनेमा की शानदार उपलब्धियों का जश्न रहे। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी की जीत ने इस अवॉर्ड समारोह को खास बना दिया। यह अवॉर्ड्स न केवल फिल्मों की गुणवत्ता को पहचान देते हैं, बल्कि समाजिक मुद्दों और प्रेरणादायक कहानियों को भी सामने लाते हैं। शाहरुख खान का 33 साल पुराना सपना पूरा, ‘जवान’ के लिए जीता पहला नेशनल अवॉर्ड!

अगली खबर पढ़ें

शाहरुख खान का 33 साल पुराना सपना पूरा, ‘जवान’ के लिए जीता पहला नेशनल अवॉर्ड!

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (2023) में किए गए दमदार और भावनात्मक अभिनय के लिए दिया गया।

Picsart 25 08 01 22 21 11 826
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2025 03:55 AM
bookmark

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (2023) में किए गए दमदार और भावनात्मक अभिनय के लिए दिया गया। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि शाहरुख के करियर में एक नया इतिहास भी रच दिया।

‘जवान’ ने बदल दिया खेल


एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल, एक्शन, इमोशन और दमदार डायलॉग्स ने हर किसी को प्रभावित किया। आलोचकों ने भी इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। यही वजह है कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला।

33 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म


शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्में दीं। हालांकि, इतने लंबे और सफल करियर के बावजूद उन्हें अब तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। इस अवॉर्ड को फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने ‘लॉन्ग ओवरड्यू’ बताया है।

फैंस और इंडस्ट्री में जश्न का माहौल


शाहरुख के अवॉर्ड जीतते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस ने लिखा कि यह अवॉर्ड उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी SRK की इस जीत को भारतीय सिनेमा का गौरव बताया।

शाहरुख की प्रतिक्रिया

अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने कहा, "यह मेरे करियर का सबसे इमोशनल मोमेंट है। ‘जवान’ मेरे दिल के बेहद करीब है और यह अवॉर्ड मेरे फैंस के नाम है, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया।" आलिया ने थिएटर में बैठकर देखी ‘सैयारा’ तो रणबीर ने मोहित सूरी को दी ये बड़ी सलाह!