Bollywood News : महानायक से की गई पान मसाला विज्ञापन छोड़ने की अपील

WhatsApp Image 2021 09 25 at 1.23.53 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:11 PM
bookmark

महानायक अमिताभ बच्चन का नाम सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नाम है l और हमेशा से ही यह सभी के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं l लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो अमिताभ बच्चन का बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ एक पान मसाला का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं l इस वीडियो के वायरल होते ही दर्शकों ने अमिताभ बच्चन से यह प्रश्न किया कि वह यह पान मसाला का विज्ञापन क्यों कर रहे हैं l जब यह बात नेशनल एंटी टोबैको ऑर्गेनाइजेशन को पता चली उसके बाद एनजीओ ने अमिताभ बच्चन से यह निवेदन किया कि इस विज्ञापन के अभियान से वह पीछे हट जाएं l क्योंकि एनजीओ का मानना है कि इस विज्ञापन से युवाओं में पान मसाला और तंबाकू के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी l नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन ऑफ टोबैको के अध्यक्ष ने अमिताभ बच्चन को एक लिखित पत्र भी लिखा। जिसमें उन्होंने अमिताभ से इस विज्ञापन को छोड़ने का निवेदन किया।

इस पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह के विज्ञापन से युवा पीढ़ी में तंबाकू के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है l एनजीओ के अध्यक्ष का कहना है कि इस तरह के विज्ञापन में शाहरुख खान, रितिक रोशन और अजय देवगन जैसे नामी सितारे शामिल हैं l इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस तरह के विज्ञापन से सितारों को बचना चाहिए क्योंकि इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर भी असर पड़ सकता है

अगली खबर पढ़ें

अभिनेता सलमान खान ने इस एक्ट्रेस से शादी करने की कबूली थी

Salman and Sangeeta 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Sep 2021 12:50 PM
bookmark

मुंबई: बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान लव लाईफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी लाईफ में फैन्स काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं सलमान खान के कई अफेयर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने काफी बार बात की है। सलमान अकसर इवेंट में जाते हैं जहाँ पर उनसे पूछा जाता है कि 'आप शादी कब कर रहे हो'। एक दशक में सलमान खान और बाॅलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का रिश्ता काफी मशहूर हो गया था। मीडिया में उनके अफेयर को लेकर काफी जिक्र हुआ था। दोनों शादी करने की कगार पर पहुंच गए थे। लेकिन कुछ समय बाद संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हर उद्दीन से शादी कर ली। इसके बाद बाॅलीवुड से संगीता ने खुद को एकदम अलग कर दिया।

सलमान खान ने संगीता बिजलानी से रिश्ते की बात कबूली

एक शो में करण जोहर से सलमान खान ने बताया था कि, " एक समय ऐसा था जब मैं सच में उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन कुछ कारण से बात नहीं बन सकी। मैं एक अच्छा बॉयफ्रेंड रहा हूँ, लेकिन मुझे जीवन भर बर्दाश्त करने में काफी दिक्कत होती है। एक समय ऐसा आया जब हम दोनों की शादी के कार्ड प्रिंट हुए थे "।

काफी समय तक दोनों के बीच दोस्ती रही कायम

एक इंटरव्यू में संगीता से उनकी लव लाईफ को लेकर पूछा गया था कि, उन्होंने सालों से सलमान के साथ दोस्ती कैसे बनाए रखी? उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि " कनेक्शन कभी नहीं तोड़े जाते। आपके पार्टनर और स्कूल के दोस्तों के बीच में प्यार कम नहीं हो सकता है "। सलमान खान ने 'काॅफी विद करण' शो में संगीता बिजलानी से शादी करने की बात साझा किया था।

संगीता बिजलानी ने बाॅलीवुड करियर की शुरुआत 1987 में आदित्य पंचोली के साथ फिल्म 'क़ातिल' से की थी। वहीं सलमान खान अपनी पिछली फिल्म राधे में नज़र आए थे जिसमें दिशा पटानी उनके साथ दिखाई दी थी।

अगली खबर पढ़ें

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को बिग बाॅस से आया ऑफ़र, शो में आने के मिलेंगे 4 करोड़ रुपये

WhatsApp Image 2021 09 18 at 2.52.30 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2021 03:56 PM
bookmark

मुंबई:स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जल्द ही बन्द हो सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। टीवी सीरियल की मशहूर एक्टर्स शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को ये जानकारी साझा होने के बाद कई ऑफ़र मिल रहे हैं। देश के जाने माने रियलिटी शो 'बिग बॉस' 15 में शिवांगी और मोहसिन दोनों को इस शो में आने के लिए बड़ा अमाउंट ऑफ़र किया गया है लेकिन इन दोनों ने अभी तक आफर को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

हाल ही में स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दिया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फेम एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी को बिग बॉस द्वारा ऑफ़र दिया गया है। दोनों ने कम उम्र में काफी नाम कमाया है और उनके काफी ज्यादा फैन हैं जिसके चलते मेकर्स ने दोनों को साइन करने का मन बना लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को 4 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं जो शो के लिए काफी बड़ा अमाउंट है।

फिलहाल मेकर्स और मोहसिन-शिवांगी के बीच चर्चा चल रही है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के इसी महीने बन्द होने की संभावना है। बिग बॉस सीजन 15 संभावित रुप से अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। शो में हिस्सा लेने वाले सभी एक्टर्स को कोविड 19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए क्वारंटीन किया जाएगा जिसके चलते कोविड 19 का खतरा टल सके।

शो में करण कुंद्रा, रोनित रॉय, डोनल बिष्ट, अमित टंडन, अविका गौर,अफसाना खान, नेहा मारदा, सिंबा नागपाल, निधी भानुषाली, बरखा बिष्ट, मीरा देओस्थले, साहिल उप्पल जैसे कई सेलेब्स को इस सीजन में शामिल करने की घोषणा हुई है।