Ranbir Alia Wedding- शादी की तस्वीरों ने दिलाई ऋषि कपूर और नीतू की शादी की याद

Picsart 22 04 15 21 27 39 695
रणबीर और आलिया की शादी ने दिलाई ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की याद
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हर तरफ बस इन्हीं की लव स्टोरी के चर्चे थे। इनके फैंस बहुत ही बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 14 अप्रैल को एक दूसरे से शादी की। इस शादी में कुछ बहुत ही खास लोगों को आमंत्रित किया गया था। इतने खास मौके पर ज़ाहिर सी बात है कि ऋषि कपूर की याद लोगों को आनी ही थी। सभी ने उन्हें बहुत मिस किया। वैसे रणबीर और आलिया की शादी (Ranbir Alia Wedding) की एक बहुत ही खास बात थी। उनकी शादी में ऋषि और नीतू की शादी (Rishi Kapoor and Neetu Kapoor marriage) की झलक देखने को मिल रही थी।

रणबीर- आलिया की शादी में मिली ऋषि- नीतू की शादी की झलक-

परिवार और दोस्तों के बीच रणबीर और आलिया ने शादी (Ranbir Alia Wedding) की। इसके बाद दोनों ने आफ्टर पार्टी में भी जमकर एन्जॉय किया। न्यूली मैरिड कपल ने शैम्पेन भी पी। उनके शादी के फोटोज़ में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों साथ में जाम लगाते नज़र आ रहे हैं। बिल्कुल ऐसी ही फोटोज़ ऋषि और नीतू की शादी के भी सामने आए थे।
Ranbir Alia Wedding- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में 7 की जगह लिए सिर्फ 4 फेरे, जानें वजह
इस फोटो पर फैंस ने कहा है कि रणबीर और आलिया की शादी बिल्कुल ऋषि और नीतू की शादी की तरह ही हुई है। ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Rishi Kapoor and Neetu Kapoor) की फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं और दोनों ने हाथों में ड्रिंक ली हुई है। ऐसी ही तस्वीरें आलिया और रणबीर की शादी (Ranbir Alia Wedding) से भी सामने आई हैं। [caption id="attachment_21198" align="aligncenter" width="800"] Image source- Instagram[/caption] शादी के बाद न्यूली वेड कपल्स ने मीडिया के सामने मुंहदिखाई भी की और दोनों ही बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे थे। इनकी शादी की फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। फैंस दोनों की फोटोज पर बेस्ट कपल, रॉयल कपल कमेंट्स कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Ranbir Alia Wedding- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में 7 की जगह लिए सिर्फ 4 फेरे, जानें वजह

Picsart 22 04 15 12 20 54 475
रणबीर और आलिया ने शादी में लिए 4 फेरें (Pc- Instagram)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:55 AM
bookmark
Ranbir Alia Wedding- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की शादी का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे, लेकिन शादी को लेकर दोनों ने कोई भी बात नहीं की थी। फिर अचानक इनकी शादी (Ranbir Alia Wedding) की खबरें आईं और कल यानी 14 अप्रैल को दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आलिया और रणबीर ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया और उसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। काफी समय से दोनों के फैंस इनकी शादी का इंतज़ार कर रहे थे और अब दोनों ने अपने फैंस के इंतजार को खत्म कर ही दिया और एक दूसरे से शादी कर ली। इन दोनों की शादी (Ranbir Alia Wedding) की एक अनोखी बात यह थी कि इन्होंने शादी में सात फेरों की जगह चार ही फेरे लिए। लेकिन किसी को इसके पीछे की वजह नहीं पता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। आलिया और रणबीर के सात की जगह चार फेरे लेने की वजह खुद आलिया के भाई राहुल भट्ट ने बताई है। उन्होंने बताया है कि दरअसल उनकी शादी में कोई विशेष पंडित आए थे और वो पंडित सालों से इनके परिवार के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हीं पंडित ने हर एक फेरों का मतलब बताते हुए दोनों की शादी संपन्न करवाई। फेरे का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि एक फेरा धर्म के लिए होता है, एक फेरा संतान के लिए होता है। राहुल भट्ट ने आगे बताया कि जब पंडित फेरों का मतलब बता रहे थे तो वो बहुत ही आकर्षक लग रहा था। उन्होंने बताया कि वो एक ऐसे घर से हैं, जहां पर कई धर्म के लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड के लिए सात नहीं बल्कि चार फेरे लिए गए।
UP IAS Transfer- उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के डीएम बदले गए, मेरठ-रायबरेली समेत यह जिले हैं शामिल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का रिसेप्शन होगा कि नहीं?

अब फैंस को ये जानने की उत्सुकता है कि क्या अब उनकी शादी का रिसेप्शन होगा या नहीं। तो इस बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने यह साफ कर दिया कि अब कोई भी रिसेप्शन नहीं होने वाला है।
अगली खबर पढ़ें

Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो

Ranbir Alia Wedding Inside Photos
ranbir-alia-wedding-inside-photos
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:15 PM
bookmark
Ranbir Alia Wedding Inside Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपूर खानदान और भट्ट परिवार एक हो चुका है. आलिया और रणबीर की शादी को लेकर काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रणबीर और आलिया की शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट्स को मना किया गया था कि वह इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर न करे, जब तक सारी रस्में और रिचुअल्स पुरे नही हो जाते. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की इनसाइज फोटोज (Ranbir Alia Wedding Inside Photos) सामने आ रहे है. करीना कपूर खान से लेकर रिद्धिमा कपूर ने फोटोज शेयर की हैं. आइए इस आर्टिकल में हम रणबीर और आलिया की शादी ऐसे इनसाइड फोटोज देखने वाले हैं जो, शायद ही आपने देखे हो - >> ये भी पढ़े:- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा बीच सड़क से हुई अगवा [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"]Ranbir Alia Wedding Inside Photos Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"]Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"]Ranbir Alia Wedding Inside Photos Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"]Ranbir Alia Wedding Inside Photos Image Source:- Aaj Tak[/caption] [caption id="" align="aligncenter" width="1200"] Image Source:- Aaj Tak[/caption] >> ये भी पढ़े:- Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया