Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में दोबारा हुई बढ़ोतरी, 10 दिनों से रेट में हो रहा बदलाव

996206 petrol disesl1
Petrol-Diesel Price Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:36 PM
bookmark
नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार दे दिन 31 मार्च, 2022 को पिछले 10 दिनों से देखा जाए तो लगातार नौवीं बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में उछाल हो रही है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल दोनों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है। आज की बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price) हो जाने के बाद इन 10 में तेल में हुई कुल बढ़ोतरी बढ़ने के साथ 6.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 101.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 93 रुपये के पार 93.07 रुपये प्रति लीटर पर मिलना शुरु हो गया है। वहीं मुंबई में तेल में 84 पैसे प्रति लीटर की उछाल हुई है। यहां पेट्रोल 116.72 और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है। चेन्नई में देखा जाए तो आज पेट्रोल-डीजल में 76 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद इनकी कीमत107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है। कोलकाता में पेट्रोल ने 83 पैसे और डीजल ने 80 पैसों की बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलना शुरु हो गया है। शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली 101.81 93.07 कोलकाता 111.35 96.22 मुंबई 116.72 100.94 चेन्नई 107.45 97.52मदेश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों को ध्यान रखते हुए हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होना शुरु हो चुके हैं।ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू होना शुरु हो जाता है। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता लगा सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होता है। आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड के बाद इंडियन ऑयल के इस पेज से प्रापत हो जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market:बाजार की शुरुआत में बढ़त का मिला संकेत, सेंसेक्स ने 96 अंक की लगाई छलांग

Trending stocks 1019x573 1
(Stock Market) Source:CNBC TV18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:16 PM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) मामूली बढ़त के बाद खुल चुका है। सेंसेक्स 140 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,824 पर कारोबार जारी है। वहीं एनएसई का निफ्टी 47 अंको की बढ़त करने के बाद 17,545 पर कारोबार जारी है। कल की तरह आज भी ऑटो और बैंक के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स (Sensex) में एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, ICICI बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं डॉ रेड्डी, रिलायंस, टाइटन, भारतीय एयरटेल के शेयर में गिरावट होना शुरु हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market) का सेंसेक्स की बात करें तो 96 पॉइंट की बढ़त हो जाने के बाद 58,779 पर खुल चुका है। वहीं NSE का निफ्टी भी 51 अंको की बढ़त केसाथ 17,519 पर खुल गया था। निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से देखा जाए तो फार्मा, रियलटी और PSU बैंक के इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है, बाकी 8 में बढ़त हो चुकी है है। बैंक, ऑटो, फिन सर्विस, FMCG, IT, मीडिया, मेटल 1% से भी कम की बढ़त हुई है।

चार प्रमुख इंडेक्स में से नेक्स्ट 50 और मिडकैप में हुई बढ़त

निफ्टी (Nifty) के चार प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो नेक्स्ट 50, मिडकैप में बढ़त जबकि फाइनेंशियल और बैंक गिरावट में पहुंच चुका है। इसके 50 में से केवल 30 शेयर तेजी में और बाकी 20 नीचे हो चुके हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर, JSW स्टील, HDFC लाइफ, ITC, HDFC, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक लाइफ शामिल हो चुका है।
अगली खबर पढ़ें

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान

Aaaa
7th Pay Commission
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:47 PM
bookmark

7th Pay Commission: नया वित्त वर्ष शुरु होने से पहले केंद्र सरकार अपने सभी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रही रही है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का तोहफा देने जा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत इजाफा किया जाएगा तथा कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2022 से प्रदान किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ज़ल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है, जो कि लागू होने के बाद 2022 के जनवरी माह से लागू होगा यानी यदि अप्रैल माह से महंगाई भत्ते में इजाफा होता तो इसका लाभ 2022 के बीते 3 महीनों के लिए भी दिया जाएगा।

वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की ओर से 31 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है और इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल से बढ़कर 34 प्रतिशत सालाना हो जाएगा। इसी पूर्ण आसार के मद्देनज़र केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे के ऐलान का निर्णय लेती है तो इस निर्णय से सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर इसका लाभ पहुंचेगा।

>> UP Breaking News: यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पर्चा लीक

इस फैसले के मुतबिक डीए में बढ़ोत्तरी लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के सालाना वेतन में अधिकतम 20,000 तथा न्यूनतम 6,480 का इजाफा देखने को मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारी भी बीते कुछ समय से लगातार के डर सरकार से महंगाई भत्ते में इजाफे की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते बीते 3 महीनों का डीए एक साथ प्राप्त होने के चलते कर्मचारियों को बड़ी रकम प्राप्त होने वाली है।