Bigg Boss 16- फहमान खान बने पहले Wild card कंटेस्टेंट, सुंबुल के खास दोस्त फहमान रह चुके हैं उसके को-स्टार

फहमान (Fahmaan khan wild card contestant in bigg Boss 16) की एंट्री के बाद सुम्बुल के गेम में बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं यह तो वक्त आने पर पता चलेगा। परंतु एक बात तो तय है कि फहमान की एंट्री के बाद ये शो और भी अधिक इंटरेस्टिंग होने वाला है।
Sajid Khan Birthday Special- विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान महज 15 साल की उम्र में गए थे जेल
अगली खबर पढ़ें
फहमान (Fahmaan khan wild card contestant in bigg Boss 16) की एंट्री के बाद सुम्बुल के गेम में बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं यह तो वक्त आने पर पता चलेगा। परंतु एक बात तो तय है कि फहमान की एंट्री के बाद ये शो और भी अधिक इंटरेस्टिंग होने वाला है।
Sajid Khan Birthday Special- विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान महज 15 साल की उम्र में गए थे जेल
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








haryanvi movie[/caption]
एक विशेष बात यह है कि मूवी कहीं भी बोझिल और बनावटी नहीं लगती। बहुत ही स्वभाविक और सहज तरीके से मनोरंजक शैली में पंडित जी का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया गया है। मूवी देखकर यह पता चलता है कि एक कलाकार का जीवन कितना संघर्षशील और चुनौती भरा होता है ।
कला समीक्षकों ने भी इस मूवी को हाथों हाथ लिया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ इसे अब तक 68 पुरस्कार मिल चुके हैं। हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। नोएडा के जो लोग इसे देखना चाहें वे सिटी सेंटर स्थित लॉजिक्स मॉल में पीवीआर सिनेमा में शाम साढ़े चार बजे से इस फिल्म को देख सकते हैं।
दो भागों में बनी इस फिल्म का दूसरा भाग ही जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में पं. लख्मी चंद का किरदार फिल्म के निर्माता व निर्देशक यशपाल शर्मा ने खुद निभाया है। उनकी पत्नी का किरदार प्रसिद्घ कवियत्री अल्पना सुहासनी ने निभाया है। इसमें दादा लखमी की मां का क़िरदार सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मेघना मलिक ने बहुत दक्षता से निभाया है और गुरू मानसिंह का क़िरदार सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता जी ने निभाया। दादा लखमी के बचपन के रोल में योगेश वत्स और युवा लखमी के रूप में हितेश शर्मा ने कमाल किया है। सुप्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश कश्यप ने सोहनलाल का महत्त्वपूर्ण किरदार निभाया है।