Bigg Boss 16- फहमान खान बने पहले Wild card कंटेस्टेंट, सुंबुल के खास दोस्त फहमान रह चुके हैं उसके को-स्टार

Picsart 22 11 24 13 41 31 472
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:11 AM
bookmark
Bigg Boss 16 Update- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के 16 में सीजन से जुड़ी जो ताजा अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेता फहमान खान (Fahmaan Khan) घर के अंदर पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाले हैं। फहमान स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'इमली' में आर्यन राठौर की भूमिका में नजर आए थे। सीरियल इमली में इमली का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Tauqeer Khan) पहले से ही बिग बॉस के घर में मौजूद हैं। अब उनके को स्टार फहमान भी घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे फहमान और सुम्बुल (Fahmaan khan and Sumbul Tauqeer khan) बाहरी दुनिया में बहुत अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में फहमान की घर के अंदर एंट्री कहीं ना कहीं सुम्बुल के गेम पर एक गहरा प्रभाव छोड़ेगी। जैसा कि बिग बॉस के घर में देखने को मिल रहा है कि सुम्बुल घर के अंदर कुछ खास करते नजर नहीं आ रही हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि उनके खास दोस्त फहमान के घर में आ जाने के बाद सुम्बुल के गेम में कितना इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा।
फहमान (Fahmaan khan wild card contestant in bigg Boss 16) की एंट्री के बाद सुम्बुल के गेम में बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं यह तो वक्त आने पर पता चलेगा। परंतु एक बात तो तय है कि फहमान की एंट्री के बाद ये शो और भी अधिक इंटरेस्टिंग होने वाला है।
Sajid Khan Birthday Special- विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान महज 15 साल की उम्र में गए थे जेल
अगली खबर पढ़ें

haryanvi movie हरियाणवी के शेक्सपियर पं. लख्मी चंद के जीवन की असली कहानी है ''दादा लखमी''

Dada lakhmi
haryanvi movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2022 05:57 PM
bookmark
haryanvi movie: यदि आप साहित्य के प्रति और विशेषतौर पर लोक साहित्य के प्रति जरा सा भी अनुराग रखते हैं तो आपको ''दादा लखमी'' मूवी जरूर देखनी चाहिए। क्या ही शानदार बायोपिक बनाई है यशपाल शर्मा ने।

haryanvi movie

यह मूवी हरियाणवी के शेक्सपियर कहे जाने वाले प्रसिद्ध लोककवि पंडित लखमीचंद के बारे में है। यदि आप इसे बायोपिक न समझकर एक सामान्य मूवी की तरह भी देखें तो भी यह भरपूर मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म सिद्ध होगी। पंडित लखमीचंद के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बहुत ही सुरुचिपूर्ण और कलात्मक ढंग से इस मूवी में पिरोया गया है। निर्माता, निर्देशक और अभिनेता यशपाल शर्मा का काम सचमुच काबिले तारीफ है। बताया जाता है कि करीब छह वर्ष की रिसर्च और कड़ी मेहनत के बाद य़ह मूवी अस्तित्व में आई है। मूवी देखते हुए पूरी टीम द्वारा की गई मेहनत नजर भी आती है। फिल्म का छायांकन, प्रस्तुति, स्क्रिप्ट, डायलॉग, अभिनय सभी स्तरीय है। [caption id="attachment_43372" align="alignnone" width="740"]haryanvi movie haryanvi movie[/caption] एक विशेष बात यह है कि मूवी कहीं भी बोझिल और बनावटी नहीं लगती। बहुत ही स्वभाविक और सहज तरीके से मनोरंजक शैली में पंडित जी का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया गया है। मूवी देखकर यह पता चलता है कि एक कलाकार का जीवन कितना संघर्षशील और चुनौती भरा होता है । कला समीक्षकों ने भी इस मूवी को हाथों हाथ लिया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ इसे अब तक 68 पुरस्कार मिल चुके हैं। हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। नोएडा के जो लोग इसे देखना चाहें वे सिटी सेंटर स्थित लॉजिक्स मॉल में पीवीआर सिनेमा में शाम साढ़े चार बजे से इस फिल्म को देख सकते हैं। दो भागों में बनी इस फिल्म का दूसरा भाग ही जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में पं. लख्मी चंद का किरदार फिल्म के निर्माता व निर्देशक यशपाल शर्मा ने खुद निभाया है। उनकी पत्नी का किरदार प्रसिद्घ कवियत्री अल्पना सुहासनी ने निभाया है। इसमें दादा लखमी की मां का क़िरदार सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मेघना मलिक ने बहुत दक्षता से निभाया है और गुरू मानसिंह का क़िरदार सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता जी ने निभाया। दादा लखमी के बचपन के रोल में योगेश वत्स और युवा लखमी के रूप में हितेश शर्मा ने कमाल किया है। सुप्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश कश्यप ने सोहनलाल का महत्त्वपूर्ण किरदार निभाया है।

Tihar Jail तिहाड़ जेल: जहां होती है कैदियों की यौन इच्छाओं की पूति!

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Neha Marda- बालिका वधू फेम अभिनेत्री शादी के 10 साल बाद बनने वाली है मां, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर

Picsart 22 11 24 10 52 14 206
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:51 AM
bookmark
Neha Marda- टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद पहली बार मां बनने जा रही है। अभिनेत्री ने बाबर ने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर करके दी है। 'बालिका वधू', 'क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी', 'देवों के देव महादेव', 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे टॉप टीवी सीरियल में काम कर चुकी, अभिनेत्री नेहा मर्दा (Neha Marda TV shows) पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2012 में इन्होंने जाने-माने बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल के साथ शादी रचाई थी। अब शादी के 10 साल बाद अभिनेत्री के घर एक किलकारी गूंजने वाली है। अभिनेत्री (Neha Marda) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। मीडिया पर रेड बैकलेस ड्रेस में बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा है कि -"श्री शिवाय नमस्तुभ्यं.. आखिरकार भगवान मेरे अंदर आ ही गए। बेबी साल 2023 में आने वाला है।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Neha Marda (@nehamarda)

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलिब्रिटी भी आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर अभिनेत्री को बधाइयां दे रहे हैं।
Vikram Gokhale Death News- अभिनेता के निधन की उड़ रही अफवाह पर पत्नी ने लगाया विराम, बताया अभिनेता की हालत अब भी नाजुक