Noida Twin Tower- ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण को लेकर की जाएगी आज बैठक

Picsart 22 06 07 10 31 43 161
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:21 PM
bookmark
Noida Twin Tower- नोएडा के सेक्टर 93a सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट में स्थित ट्विन टॉवर के अंतिम ब्लास्ट की तैयारियां शुरू कर दी गई है। 10 अप्रैल को ट्रायल ब्लास्ट के बाद इमारत की मजबूती व ध्वस्त करने के लिए आवश्यक विस्फोटक के बारे में पता लगा था। इसके बाद इमारत को ध्वस्त करने के लिए 22 मई की तिथि निर्धारित की गई थी। अब आखिरी तारीख आगे बढ़ा कर 28 अगस्त तक की कर दी गई है। आज नोएडा सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में अंतिम ब्लास्ट की तैयारियों को लेकर बैठक की जाएगी। इस बैठक में ट्विन टावर को लेकर बनाई गई कमेटी के सभी स्टेकहोल्डर मौजूद होंगे। बैठक में प्राधिकरण, बिल्डर, एजेंसी, इंडियन डिमोलिशन एसोसिएशन समेत कई एजेंसियां हिस्सा लेंगी। बैठक के दौरान अंतिम लास्ट की तैयारियों संबंधित मुद्दों पर बातचीत के अलावा ट्विन टावर के पास रहने वाले निवासियों के समस्याओं पर भी विचार विमर्श किए जाएंगे। ब्लास्ट के लिए चयनित एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग की टीम प्रगति की रिपोर्ट बैठक के दौरान अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करेंगे और इसके साथ ही इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी कि कितना काम किया जा चुका है और कितना किया जाना बाकी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को ब्लास्ट के लिए 28 अगस्त तक की डेडलाइन दी हुई है। ऐसे में सीईओ की तरफ से कंपनी द्वारा आगे के एक्शन प्लान के बारे में जानकारी मांगी जा सकती है।
World Food Safety Day 2022- इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम है ये, जानें अर्थ व महत्व

ट्रायल ब्लास्ट में समाने आई थी ये चीजें -

10 अप्रैल को नोएडा स्थित ट्विन टावर पर हुए ट्रायल ब्लास्ट के बाद बताया गया था कि यह दोनों इमारतें काफी मजबूत हैं। इनको गिराने के लिए लगभग 3500 किलो विस्फोटक लगेगा। फिलहाल अभी कंपनी नए सिरे से ध्वस्तीकरण की योजना बना रही है। इसके लिए पिलर पर जियोटेक्सटाइल फाइबर की दो अतिरिक्त के अलावा दोनों बेसमेंट में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि इस पर जब ब्लास्ट किया जाए तो आसपास की इमारतों को कोई नुकसान ना हो।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बाजार की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 55,134 पर कर रहा कारोबार

Market 1 2 sixteen nine sixteen
Pic Source: AAJ Tak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jun 2022 04:07 PM
bookmark
मुंबई: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी (Stock Market) दिन देखा जाए तो मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हो चुकी है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302 अंकों के नुकसान के साथ 55373 के स्तर पर पहुंचने के बाद खुल गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। फिलहाल सेंसेक्स 540 अंक गिरने के बाद 55,134 पर कारोबार जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Stock Market) 515 अंकों की गिरावट के साथ 55157 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ बाकी 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बने हुए थे। वहीं निफ्टी भी 146 अंकों की गिरावट के साथ 16422 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी और सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ खुल गया था। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड में बढ़त हो गई थी जबकि टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और मारुति में गिरावट दिखाई दे रही थी। निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है। सबसे ज्यादा 1.39% की गिरावट रियल्टी में हो चुका है। इसके बार FMCG, IT और फार्मा में 1% की गिरावट हुई है। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल और PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त हो गई है। घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट हो गई और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हो गया था। इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नुकसान में पहुंच गया था।
अगली खबर पढ़ें

Ayurveda: औषधीय गुणों का खजाना भी है पवित्र 'रुद्राक्ष'

Rudraksha Tree
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jun 2022 03:24 PM
bookmark
विनय संकोची  सृष्टि ( Universe) के आरंभ से प्राणी जगत और वनस्पति का अटूट संबंध रहा है। वृक्षों को पुराण आदि प्राचीन ग्रंथों में मनुष्य का गुरु, जीवनदाता और संरक्षक कहा है। मनुष्य तो जीवित ही इसलिए है कि परमात्मा ने उसे उपहार में वृक्ष दिए हैं। एक समय था जब वृक्षारोपण को धर्म की संज्ञा दी जाती थी। इसे धर्म का अभिन्न अंग माना जाता था। वृक्षारोपण के संबंध में महाभारत में उल्लेख मिलता है कि वृक्ष फूलों से देवताओं का, फलों से पितरों का, व छाया से अतिथि का सत्कार करते हैं, इसलिए वृक्ष पूजनीय हैं। इन्हीं पूजनीय वृक्षों में एक अलौकिक वृक्ष है - रुद्राक्ष, जिसका संबंध भगवान शिव से है जिन्हें वेद ने रुद्र कहा है और यह रुद्र का सर्वाधिक प्रिय वृक्ष है। भगवान रुद्र(Lord Rudra) को शास्त्रों ने चिकित्सा का संरक्षक संरक्षक भी कहा है। इन्हीं स्वास्थ्य संरक्षक रुद्र ने एक बार 1000 दिव्य वर्षों तक समाधि में रहने के बाद जब दीनहीनों की करुण पुकार सुनकर नेत्र खोले, तो उनके नेत्रों से करुणा जल बिंदु छलक उठे। यह दिव्य जल बिंदु लुढ़क कर पृथ्वी पर जहां-जहां गिरे वहां अलौकिक वृक्ष प्रकट हुआ, जिसे शास्त्रों में नाम दिया 'रुद्राक्ष'। प्राचीन भारतीय धर्म ग्रंथों और शास्त्रों जैसे शिव पुराण श्रीमद् देवीभागवत पुराण, लिंग पुराण, निर्णय सिंधु, मंत्र महोनिधि, रुद्र संहिता आदि रुद्राक्ष का उल्लेख मिलता है। पुराणों के अनुसार रुद्राक्ष वृक्ष गोड भूमि में विकसित होता है। वर्तमान में यह क्षेत्र एशिया के दक्षिणी भाग, गंगा के तराई क्षेत्र से लेकर हिमालय की पहाड़ियों और नेपाल के मध्य क्षेत्र तक माना जाता है। मनीला से प्रारंभ होकर मयन्मार के समतल भाग और नीची पहाड़ियों से होता हुआ, रुद्राक्ष वृक्ष बंगाल, असम, उत्तर पूर्वी राज्यों, बांग्लादेश, भूटान तक यह क्षेत्र विस्तारित है। यह दिव्य वृक्ष उत्तर पूर्व एशिया के जावा, कोरिया, मलेशिया, ताइवान, चीन आदि देशों के साथ ऑस्ट्रेलिया, फिलिपिंस, पापुआ न्यूगिनी में भी पल्लवित पुष्पित होता है। आज भारत का यह वृक्ष भारत में ही दिखाई नहीं पड़ता है। जबकि एक समय में मथुरा, अयोध्या, हरिद्वार, काशी आदि में यह बहुतायत में पाया जाता था। इन धर्म नगरियों में रुद्राक्ष वृक्ष की उपस्थिति की गवाही शिव महापुराण भी देता है। इन क्षेत्रों में रुद्राक्ष वृक्ष स्वतः समाप्त नहीं हुआ बल्कि उसे समाप्त करने के लिए धार्मिक, सामाजिक षड्यंत्र भी संभवत: रचा गया। रुद्राक्ष के लुप्त होने के कारणों पर शोध की आवश्यकता है। वैसे इन धर्म क्षेत्रों में रुद्राक्ष वृक्ष की उपस्थिति के साक्ष्य संबंधी प्रमाण से यह तो सिद्ध हो ही जाता है कि यह अलौकिक वृक्ष पहाड़ों की शीतलता में ही नहीं बल्कि किसी भी जलवायु में पाला जा सकता है। रुद्राक्ष वृक्ष आध्यात्मिकता का प्राकृतिक स्वरूप है। रुद्राक्ष को आदिकाल से आध्यात्मिक शक्तियों के जागरण, आत्मविश्वास में अप्रत्याशित वृद्धि और नकारात्मकता ह्रास के गुणों के व्यक्तिगत अनुभव के उपरांत स्वीकारा गया है। रुद्राक्ष आत्मविश्वास व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है, यह शास्त्रों की घोषणा है। प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि वृक्ष की पत्तियों, फल, बीज, छाल सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। वर्तमान विज्ञान मानता है कि रुद्राक्ष वृक्ष अनेक बीमारियों का सफल उपचार करने में सक्षम है, जिसमें उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, मानसिक तनाव, हृदय उत्तेजना आदि सामान्य व गंभीर रोग शामिल हैं। फिलीपींस में एक शोध हुआ है जिसके अनुसार रुद्राक्ष वृक्ष की छाल बढ़ी हुई तिल्ली के उपचार का अचूक उपाय है। रुद्राक्ष की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जिसके कारण इनके माध्यम से किसी भी घाव को आसानी से ठीक किया जा सकता है। माइग्रेन का उपचार भी पत्तियों से संभव है। शिलांग में हुए वैज्ञानिक शोध में यह सिद्ध हुआ कि रुद्राक्ष की पत्तियां एंटी ऑक्सीडेंट है, अर्थात अधिक प्राणवायु का उत्सर्जन करती हैं। आयुर्वेद के अनुसार रुद्राक्ष वृक्ष का सर्वांग आयुवर्धक है। इससे रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है। रुद्राक्ष का फल रक्त की कमी, बुखार, पीलिया, गठिया, ब्रोंकाइटिस, सर्दी जुकाम आदि में रुद्राक्ष चिकित्सक की भूमिका निभाता है। रुद्राक्ष तनाव विरोधी हैं, जो आज की सबसे बड़ी समस्या है। साथ ही पवित्रता के कारण यह पूजन अर्चन वंदन और साधना में तो काम आते ही हैं।