Delhi Excise Scam : कोर्ट ने लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने पर CBI से जवाब मांगा

32 2
Delhi Excise Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2023 01:51 AM
bookmark

Delhi Excise Scam : नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में एक सरकारी गवाह द्वारा उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) वापस लेने के अनुरोध वाली अर्जी पर सोमवार को सीबीआई से जवाब मांगा। कोर्ट ने पूछा कि आरोपी को माफ कर दिए जाने के बाद भी एलओसी कैसे जारी रह सकता है।

Delhi Excise Scam

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की खिंचाई की। न्यायाधीश ने सीबीआई के वकील से कहा कि किस प्रावधान के तहत एलओसी को जारी रखा जा सकता है ? बेहतर होगा कि आप इसे वापस ले लें। अगर अदालत कोई आदेश पारित करती है, तो वह इसे कड़ाई के साथ पारित करेगी।

सीबीआई के वकील ने दलील दी कि देश में अरोड़ा की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एलओसी को जारी रखा गया। इस पर कोर्ट ने जांच अधिकारी और वकील को एलओसी जारी करने और वापस लेने संबंधी दिशा-निर्देश प्रस्तुत करने के लिए कहा।

अदालत इस मामले की अगली सुनवाई आठ जून को करेगी। अपनी अर्जी में अरोड़ा ने कहा कि वह 15 जून को नीदरलैंड की यात्रा करने वाले हैं। अदालत ने पिछले साल 16 नवंबर को पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कथित करीबी सहयोगी अरोड़ा को मामले में सरकारी गवाह बनाने और उन्हें माफ करने की सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया था।

Delhi Excise Scam - क्या है दिल्‍ली का शराब घोटाला ?

नवंबर 2021 में दिल्‍ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से नई आबकारी नीति लॉन्‍च की। इससे दिल्‍ली में शराब काफी सस्‍ती हो गई और रिटेलर्स को डिस्काउंट देने की छूट भी मिली। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाए कि शराब लाइसेंस बांटने में धांधली हुई। चुनिंदा डीलर्स को फायदा पहुंचाया गया। जुलाई 2022 आते-आते आंच इतनी तेज हो गई कि उपराज्‍यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली। रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच को एलजी ने मंजूरी दे दी। उसी केस की जांच करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया है।

दिल्‍ली शराब घोटाला केस में कौन-कौन आरोपी ?

सीबीआई ने मामले में 15 लोगों और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया। सीबीआई की FIR में शामिल आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

मनीष सिसोदिया अरवा गोपी कृष्‍णा आनंद तिवारी पंकज भटनागर विजय नायर मनोज राय अमनदीप धल समीर महेंद्रू अमित अरोड़ा बडी रिटेल प्राइवेअ लिमिटेड दिनेश अरोड़ा महादेव लिकर्स सनी मारवाह अरुण रामचंद्र पिल्‍लई अर्जुन पांडेय अज्ञात सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट पर्सन

प्रवर्तन निदेशालय भी दिल्‍ली शराब घोटाला केस की जांच कर रहा है। उसने इसी महीने मामले में चार्जशीट दायर की। ईडी की चार्जशीट में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता (तस्‍वीर में) समेत कई प्रमुख व्‍यक्तियों के नाम आए हैं।

मनीष सिसोदिया पर क्या आरोप हैं ?

कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शराब बेचने वाली कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई। एल-1 के टेंडर में शामिल एक कंपनी की 30 करोड़ रुपये की अर्नेस्ट डिपॉजिट मनी कंपनी को वापस कर दी गई। विदेशी शराब और बियर के केस पर मनमाने ढंग से 50 रुपये प्रति केस की छूट दी गई, जिसका फायदा कंपनियों ने उठाया। एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को दो जोन के ठेके दे दिए गए। कार्टल पर पाबंदी के बावजूद शराब विक्रेता कंपनियों के कार्टल को लाइसेंस दिए गए। बिना एजेंडा और कैबिनेट नोट सर्कुलेट कराए कैबिनेट में मनमाने तरीके से प्रस्ताव पास करवाए गए। शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर 3 की गई। मास्टर प्लान के नियमों का उल्लंघन करते हुए नॉन कन्फर्मिंग इलाकों में शराब के ठेके खोलने की इजाजत दी गई। ठेकेदारों का कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया। दो जोनों में शराब निर्माता कंपनी को रिटेल सेक्टर में शराब बेचने की इजाजत दी गई। एलजी की मंजूरी लिए बिना दो बार पॉलिसी को एक्सटेंड किया और मनमाने तरीके से डिस्काउंट ऑफर दिए गए, जिससे कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचा। नई पॉलिसी लागू करने में जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का उल्लंघन किया गया। टेंडर जारी होने के बाद 2021-22 में लाइसेंस हासिल करने वालों को कई तरह के गैरवाजिब लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया।

मनीष सिसोदिया से क्या सवाल पूछे गए ? गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया से सीबीआई के वो 8 सवाल, जिसके फेर में बुरे फंस गए!

चार्जशीट में नाम नहीं फिर अरेस्ट क्‍यों हुए सिसोदिया ?

नवंबर 2022 में सीबीआई ने मामले में पहली चार्जशीट दायर की। हालांकि, इसमें सिसोदिया का नाम नहीं था। सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया से दस्तावेजी, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सबूतों के बारे में पूछताछ हुई।

आबकारी केस में अबतक क्‍या-क्‍या हुआ ?

17 नवंबर 2021 : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति लॉन्च हुई, बीजेपी ने घोटाला होने के आरोप लगाए।

1 जुलाई 2021 : नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेट्री से रिपोर्ट मांगी।

22 जुलाई 2022 : चीफ सेक्रेट्री के द्वारा 8 जुलाई को भेजी रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की मंजूरी दी।

28 जुलाई 2022 : विवाद बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने नई नीति को वापस लिया। एलजी ने एक महीने का एक्सटेंशन दिया।

17 अगस्त 2022 : आबकारी मामले में सीबीआई ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया।

19 अगस्त 2022 : मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापे मारे और कुछ दस्तावेज व उपकरण जब्त किए।

30 अगस्त 2022 : सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद स्थित पंजाब नैशनल बैंक में सिसोदिया के बैंक लॉकर को खंगाला।

1 सितंबर 2022 : पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू हुई।

Delhi Excise Scam

6 सितंबर 2022 : सीबीआई के बाद ईडी ने भी नई आबकारी नीति मामले में जांच शुरू की, 35 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए।

19 सितंबर 2022 : ईडी ने समन देकर आप विधायक और एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए बुलाया, 10 घंटे तक की पूछताछ।

27 सितंबर 2022 : आबकारी मामले में पहली गिरफ्तारी हुई। आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया इंचार्ज के रूप में काम कर रहे विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया।

28 सितंबर 2022 : मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया।

7 अक्टूबर 2022 : ईडी ने फिर से देशभर में 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की, एक शख्स के घर से 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

17 अक्टूबर 2022 : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, 8 घंटे बाद छोड़ा।

25 नवंबर 2022 : सीबीआई ने केस में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के रूप में नहीं था।

30 नवंबर 2022 : ईडी की एक रिपोर्ट के जरिए पहली बार इस केस में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता का नाम सामने आया। आबकारी नीति से जुड़ी दक्षिण भारत की एक कंपनी में कविता के भी शामिल होने का दावा किया गया।

11 दिसंबर 2022 : सीबीआई की टीम ने हैदराबाद में कविता से पूछताछ की।

2 फरवरी 2023 : ईडी ने आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दाखिल की। पहली बार इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी आया।

18 फरवरी 2023 : सीबीआई ने एक बार फिर समन भेजकर सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।

19 फरवरी 2023 : सिसोदिया ने बजट बनाने में व्यस्तता का हवाला देते हुए सीबीआई से कुछ दिनों की मोहलत मांगी।

20 फरवरी 2023 : सीबीआई ने सिसोदिया को एक हफ्ते की मोहलत दी, 26 फरवरी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया।

26 फरवरी 2023 : सीबीआई ने सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्‍ट कर लिया। Delhi Excise Scam

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी’ देखें वायरल वीडियो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी' देखें वायरल वीडियो

Picsart 23 06 05 19 43 59 494 e1685983139674
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:25 PM
bookmark
Neha Singh Rathore - यूपी बिहार की फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हमेशा ही अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाती रहती हैं। आज ही इनका एक नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी...' इस टाइटल के साथ नेहा सिंह राठौर का नया गाना 2 दिन पहले ही उड़ीसा राज्य के बालासोर (Balasore Train Accident) में हुए भयानक ट्रेन हादसे पर आधारित है। इस गाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार के ट्रेन में कवच लगाने की बात पर भी तंज कसा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं 2 दिन पहले ही उड़ीसा राज्य के बालासोर में एक्सप्रेस, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के भिड़ने से भयानक हादसा हो गया जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग घायल हुए। इस भयानक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। भारत के इतिहास में सबसे भयानक ट्रेन हादसों में से एक है ये हादसा। इसी ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर आधारित है नेहा सिंह राठौर का नया गाना।

क्या है नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का नया गाना -

नेहा सिंह राठौर के नए गाने 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी...' के बोल कुछ इस प्रकार है - 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी, तोहार कईसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी। कवच के पैसा के करा हिसाब, ऐ कल्कि अवतारी, तू कहा निभवल यारी, तोहार कैसन चौकीदारी। तीन लाख बारह हजार, और चाही कर्मचारी, न सेफ्टी मेंटेनेंस, और ट्रैकिया के सुधारी, तोहार कैसन.... अरे केहु के बेटा बेटी मरले, केहू के बाप महतारी, और यहां करेल बाड़े साहेब, 2024 के तैयारी। अच्छा दिन आयेल थैंक्यू, अब इस्तीफा करो जारी, कसर मसर जिन करा अब माना गुनगारी। कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी एजी कैसन जिम्मेदारी, तोहार कैसन चौकीदारी।

आप भी सुने नेहा सिंह राठौर का नया गाना -

एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं नेहा सिंह राठौर के गाने -

इन दिनों यूपी बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने एक के बाद एक तेजी से वायरल हो रहे हैं। लगभग हर दूसरे दिन इनका एक नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है। साहिब भइले तुगलक, सलाह करी ए राजा, कोलकाता से आवे झूमक भारी, मेडल बहे गंगा धार, पहलवानन के बात नाही मानत बा, चौकीदरवा पे लानत बा, लानत बा' के बाद अब कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी पर सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘चौकीदरवा पे लानत बा’ खूब हो रहा वायरल

अगली खबर पढ़ें

Wrestler Protest : नौकरी का डर मत दिखाइये, कहा विनेश और बजरंग ने

27 3
Wrestler Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:19 AM
bookmark

Wrestler Protest / नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा कि कोई उन्हें नौकरी छिनने का डर नहीं दिखाये क्योंकि उसे छोड़ने में भी वे नहीं हिचकिचायेंगे।

दोनों ने एक साथ ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी दांव पर लगी है जिसके सामने नौकरी बहुत छोटी चीज है।

Wrestler Protest

सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विरोध कर रहे कुछ पहलवानों ने रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़ने के साथ प्रदर्शन खत्म कर दिया, हालांकि पहलवानों ने इन दावों को खारिज किया।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश ने एक साथ ट्विटर पर लिखा कि हमारे मेडलों (पदक) को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं। हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है।

उन्होंने कहा कि अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।

एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे।

लेकिन 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिये बढने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया लेकिन जंतर मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया।

Noida News: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में CM Yogi पर लिखी पुस्तक का विमोचन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।