Mayawati Birthday Special : जब मायावती ने चिल्लाकर कहा "गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था"

30 7
Budget 2023: It is better if the budget is for the country than for the party: Mayawati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 09:24 PM
bookmark

Mayawati Birthday Special : आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती अपना 67वां जन्मदिन मना रही है। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज हम अपने इस स्पेशल लेख में मायावती से जुड़े कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिन्हें शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं।

Mayawati Birthday Special

बसपा सुप्रीमो मायावती तीन बार देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं, ये तो सब जानते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म तत्कालीक गाजियाबाद जनपद के दादरी कस्बा के पास स्थित गांव बादलपुर में हुआ था। दादरी क्षेत्र को गुर्जरों की राजधानी भी कहा जाता है। दादरी और गांव बादलपुर आज जनपद गौतमबुद्ध नगर का हिस्सा है। प्रारंभ से ही मायावती के मन में बड़ा आदमी बनने का सपना रहा। पढ़ाई करके बड़ा आदमी बनने का सपना संजो कर मायावती दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक अंधेरी और मलिन गली में किराये पर कमरा लेकर रहने लगी और आईएएस बनने की तैयारी करने लगी। हालात यह थे कि उस कमरे में बिजली नहीं थी, मायावती मोमबत्ती जलाकर आईएएस की पढ़ाई करती थी।

उस समय मान्यवर कांशीराम दलित आंदोलन चला रहे थे और वह दलित आंदोलन की पुराधा बनकर उभर रहे थे। उस समय दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उनकी सभा हुई। इस सभा में मायावती भी पहुंच गई और सबसे पीछे खड़े होकर कांशीराम का भाषण सुनने लगी। कांशीराम ने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी की प्रशंसा की तो मायावती से रहा न गया। मायावती ने पीछे से ही चिल्लाकर कहा, 'गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था'। मायावती के मुंह से महात्मा गांधी को लेकर बोले गए शब्दों को सुनकर कांशीराम से रहा न गया और उन्होंने मायावती को स्टेज पर बुला लिया और कहा कि आपको जो कहना है, यहां खड़े होकर कहो। जिसके बाद मायावती ने महात्मा गांधी को लेकर अपने विचार रखे। मायावती के विचारों को सुनने के बाद कांशीराम बहुत प्रभावित हुए।

सभा समाप्त होने के बाद कांशीराम उस कमरे पर गए, जहां लक्ष्मी नगर की मलिन गली में मायावती रहती थी। उन्होंने मायावती से संवाद करते हुए कहा कि तुम क्या बनना चाहती हो तो मायावती ने जवाब दिया कि वह डीएम या कमिश्नर बनना चाहती है। इस पर कांशीराम ने कहा कि हम तुम्हें सूबे का इतना बड़ा आदमी बनाएंगे जिसके पीछे डीएम, कमिश्नर तो क्या सभी अधिकारी घुमेंगे।

कांशीराम की यह बात सुनकर मायावती को आश्चर्य हुआ। उन्होंने कांशीराम से जिज्ञासावश पूछा कि ऐसा कौन सा आदमी है, जिसके पीछे इतने बड़े अधिकारी घुमते हों, तो जानते हैं कांशीराम ने क्या कहा। कांशीराम ने कहा कि तुम बस मेरी शिष्या बन जाओ, फिर देखों सभी अधिकारी ​तुम्हारे पीछे घुमेंगे।

इसके बाद मायावती और कांशीराम ने मिलकर उत्तर प्रदेश और इसके बाहर दलित आंदोलन को आगे बढ़ाया। मायावती और कांशीराम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दलित राजनीति का एक नया अंकुर फूटा। जिसके बाद मायावती देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की तीन बार मुख्यमंत्री रही।

इसे मायावती का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वह सत्ता में आने के बाद वह कुछ ऐसी ताकतों के संपर्क में आ गई, जो नहीं चाहती थी कि कोई दलित मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बने। इन ताकतों ने मायावती को सीएम रहते हुए धन की दुनिया में धकेल दिया। एक ऐसी दुनिया, जिसकी चकाचौंध में मायावती पूरी तरह से डूब गईं।

इस धन की दुनिया की चकाचौंध के परिणाम आपके सामने हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा का क्या हश्र हुआ आप सभी जानते हैं। यूपी को छोड़कर दूसरे राज्यों में बसपा को जो एक दो सीट मिल जाती थी, वह भी बंद हो गई।

आपको बता दें कि मायावती पर अक्सर यह आरोप लगते रहते हैं कि चुनाव कोई भी हो, मायावती विधायक और सांसदों का टिकट बेचने का काम करती हैं। आज अपने जन्मदिन पर मायावती ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और बसपा अपने बूते ही चुनाव लडेगी। उन्होंने दावा किया है कि बसपा का जनाधार बढ़ रहा है।

Mayawati Birthday मायावती ने बनने से पहले ही ढहा दिया विपक्षी एकता को, कहा नहीं करेंगी कोई गठबंधन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

National : राज्यों ने जीईएम मंच पर छोटे हथियारों की बिक्री की इजाजत मांगी

10 13
National 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:37 PM
bookmark

National : नई दिल्ली। कुछ राज्यों के पुलिस प्रमुखों ने वाणिज्य मंत्रालय के सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) से अपने मंच पर छोटे हथियारों की बिक्री की इजाजत देने को कहा है। एक अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक खरीद मंच से प्रतिस्पर्धी कीमतों पर छोटे हथियार उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि राज्य उन्हें खरीद सकें।

National

इस समय जीईएम अपने मंच से छोटे या किसी भी प्रकार के हथियारों की बिक्री की अनुमति नहीं देता है।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को जीईएम पोर्टल शुरू किया गया था।

संपर्क करने पर जीईएम के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें कुछ राज्य पुलिस प्रमुखों से इस संबंध में अनुरोध मिला है।

जीईएम के अधिकारी ने कहा कि अनुरोध मिलने के बाद हमने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले पर उनकी राय मांगी है।

इस समय राज्य पुलिस विभाग घरेलू विनिर्माताओं या विदेशी फर्मों से निविदा प्रक्रिया के जरिये अपनी जरूरत के आधार पर हथियारों की खरीद करते हैं।

गुर्जर इतिहास History of Gurjar : देशभर में राज करते थे गुर्जर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida

अगली खबर पढ़ें

National News : कोल इंडिया का लक्ष्य देश को उचित मूल्य पर बिजली उपलब्ध कराना : चेयरमैन

Pramod e1673773153987
Coal India's goal is to provide electricity to the country at a reasonable price: Chairman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:42 AM
bookmark
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा है कि कोल इंडिया को देश को ‘उचित मूल्य’ पर बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखना चाहिए। कंपनी की 80 प्रतिशत आपूर्ति कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को की जाती है। घरेलू कोयले की आपूर्ति में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। देश की बिजली उत्पादन का तीन-चौथाई हिस्सा कोयला आधारित है।

Jagannath Temple : पुरी जगन्नाथ मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु बेहोश

National News

सीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों से हाल ही में एक संदेश में कहा कि हमारी भूमिका सस्ती लागत पर ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। अगले कुछ दशक में देश में ऊर्जा की मांग काफी बढ़ने वाली है, इसलिए कंपनी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में और भी ऊंचा लक्ष्य रखें और वार्षिक लक्ष्यों को भी तोड़कर वित्त वर्ष 2022-23 में नए कीर्तिमान बनाएं। वहां आराम न करें। एक बार जब हम 70 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे, तो यह आगे की वृद्धि के लिए एक मानक आधार होना चाहिए।

Bird Lover : पक्षी प्रेमी ने बसा रखी है देशी-विदेशी परिंदों की दुनिया

National News

अग्रवाल ने कर्मचारियों से निरंतर प्रतिबद्धता के साथ देश के ऊर्जा और विकासात्मक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी तीन प्रदर्शन मानक दिसंबर तक 47.9 करोड़ टन उत्पादन, 50.8 करोड़ टन की आपूर्ति और 115.5 करोड़ घन मीटर का अत्यधिक भंडार को हटाना (ओबीआर), प्रगतिशील लक्ष्यों से आगे थे। अभी और भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida