Jagannath Temple : पुरी (ओडिशा)। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रविवार को भगदड़ जैसी स्थिति में फंसने के बाद कई श्रद्धालु बेहोश हो गए।, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Jagannath Temple
पुरी जिले के हटगड़िया साही निवासी एक महिला और कटक जिले के पीथापुर इलाके की निवासी एक नाबालिग लड़की घायल हो गई और दोनों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है।
मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि सिंहद्वार को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने से पहले उसके पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात को मकर संक्रांति संबंधी अनुष्ठान में काफी समय लग गया, जिसके कारण मंदिर के कपाट खुलने में रविवार सुबह थोड़ी देर हो गई।
सिंहद्वार खुलते ही भगवान की ‘मंगला आरती’ देखने के लिए लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी और इसी दौरान दो श्रद्धालु गिर गईं। इस बीच, पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने मंदिर का दौरा किया और जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती घायल श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछी।
इस घटना से एक दिन पहले ही शनिवार को ओडिशा के कटक जिले में मकर मेले के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और आठ अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मकर मेले के दौरान बड़ी संख्या में लोग बदम्बा-गोपीनाथपुर टी-सेतु पर जमा हुए थे।
गुर्जर इतिहास History of Gurjar : देशभर में राज करते थे गुर्जर
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida