RAJSTHAN NEWS : कोटा में ट्रेन से कटकर 3 की मौत

RAJSTHAN NEWS
पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो की पहचान सुल्तानपुरा निवासी जगदीश मीणा (35) और कोटा जिले के चेचट क्षेत्र निवासी रतनलाल सोनी (35) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सर्कल निरीक्षक (नयापुरा) राजेंद्र सिंह ने कहा कि शवों के आसपास लोहे की छड़ों के टुकड़े मिले, जिससे ऐसा संदेह है कि तीनों ने ‘ओवरब्रिज’ के पास एक निर्माण स्थल से चोरी की थी। उन्होंने कहा कि तीनों पर नशा करने का भी संदेह है और मीना एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ था। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जबकि तीसरे शव को शवगृह में रखा गया है।Delhi Crime : महिला कैब चालक का छीन रहा था मोबाइल पकड़ा गया
Political News : LAC पर पूर्व की यथास्थिति कायम नहीं, क्या ‘चीन पे चर्चा’ होगी : कांग्रेस
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
RAJSTHAN NEWS
पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो की पहचान सुल्तानपुरा निवासी जगदीश मीणा (35) और कोटा जिले के चेचट क्षेत्र निवासी रतनलाल सोनी (35) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सर्कल निरीक्षक (नयापुरा) राजेंद्र सिंह ने कहा कि शवों के आसपास लोहे की छड़ों के टुकड़े मिले, जिससे ऐसा संदेह है कि तीनों ने ‘ओवरब्रिज’ के पास एक निर्माण स्थल से चोरी की थी। उन्होंने कहा कि तीनों पर नशा करने का भी संदेह है और मीना एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ था। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जबकि तीसरे शव को शवगृह में रखा गया है।Delhi Crime : महिला कैब चालक का छीन रहा था मोबाइल पकड़ा गया
Political News : LAC पर पूर्व की यथास्थिति कायम नहीं, क्या ‘चीन पे चर्चा’ होगी : कांग्रेस
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







