Jammu and Kashmir आतंकी साजिश नाकाम, तीन घुसपैठियों की मौत, 2 गिरफ्तार

Army
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:00 PM
bookmark

Jammu and Kashmir खबर जम्मू कश्मीर से है, जहां पर पुलिस ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व नियंत्रण रेखा को पार कर रहे तीन आंतकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एक आतंकी का शव भारत की सीमा से बरामद हुआ है, जबकि मृतक दो आतंकियों के शव नियंत्रण रेखा के उस पार पड़े है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। पकड़े गए आतंकवादी लश्कर ए तैयबा के सदस्य बताएं जाते हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लश्कर ए तैयबा के दोनों आतंकवादियों के पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, पिस्टल राउंड, विस्फोटक उपकरण, ग्रेनेड, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस दोनों आतंकियों से उनकी योजना को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है। अभी दोनों आतंकियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

बताया जाता है कि पकड़े गए आतंकवादी ऐसे वक्त में पकड़े गए हैं, जब गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। सैनिकों ने एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया, जबकि दो शव एलओसी के उस पार पड़े थे, जिन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ग्रामीण ले गए।

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था. कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार को बताया था कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागिंड इलाके) में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी/घुसपैठिये को मार गिराया.

अगली खबर पढ़ें

Isudan Gadhvi आप की सरकार बनने पर ये शख्स होंगे गुजरात के सीएम

Isudan Ghadhvi AAP
Isudan Gadhvi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:17 AM
bookmark

Isudan Gadhvi : गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

Isudan Gadhvi

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले सीएम पद के उम्मीदवार के लिए आम जनता की राय मांगी थी। इसके लिए मोबाइल नंबर, व्हाटसऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी। जिस पर गुजरात की जनता ने अपनी रायशुमारी की।

शुक्रवार को अहमदाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर पर लगभग 16,48,500 प्रतिक्रियाएं आई और इसमें से 73 फीसद लोगों ने इसुदान गढ़वी के पक्ष में अपनी मुहर लगाई। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद मंच पर मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल इटालिया सहित तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें गले लगाकर बधाई दी।

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने इसी तरह का अभियान चलाया था और लोगों से पूछा था कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम उम्मीदवार कौन होना चाहिए। बड़ी संख्या में लोगों ने भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई थी और आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को ही चेहरा बनाया था। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी। पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।

कौन हैं इसुदान गढ़वी? इसुदान गढ़वी गुजराती न्यूज़ चैनल VTV के संपादक रहे हैं और पिछले साल वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। इसमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

अगली खबर पढ़ें

Gujarat Election 2022: आज होगा AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित

Arvind kejriwal
Delhi Mcd
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Nov 2022 05:18 PM
bookmark

Gujarat Election 2022: गुजरात में चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी ने भी तेजी पकड़ ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुजरात में दस्तक दे चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गुजरात के लिए आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। दरअसल, शुक्रवार की शाम तक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।

Gujarat Election 2022

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने से पहले गुजरात की जनता की राय मांगी थी। इसके लिए 29 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल ने व्हाटसऐप, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से गुजरात की जनता से अपील की थी कि जनता आम आदमी पार्टी की ओर से किस व्यक्ति को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल ने तीन नवंबर तक लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा था। इसके आधार पर चार नवंबर, यानि आज पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल आम आदमी पार्टी के नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोराठिया शामिल हैं। केजरीवाल अहमदाबाद में शुक्रवार को पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरण में एक और पांच दिसंबर को होंगे। वहीं मतगणना आठ दिसंबर को होगी।