MP News : सरदार पटेल के सपनों में बसता था अखंड भारत : मधुकर द्विवेदी

WhatsApp Image 2022 11 03 at 11.32.03 AM
Sardar Patel Jayanti celebrations organized at Sir JBS Convent Academy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 05:20 PM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश । ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए निडरता से जो कदम उठाए थे, उसी का सुफल है कि आज हम अपने देश को अखंड भारत के रूप में देख रहे हैं। सरदार पटेल का जीवन त्याग, राष्ट्रप्रेम तथा सामाजिक सद्भाव से ओतप्रोत रहा, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।

MP News :

श्री द्विवेदी त्योंथर तहसील के अंतर्गत कुठिला में सर जे बी एस कान्वेंट एकेडमी में आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री द्विवेदी ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता के साथ ही आजादी के बाद के सर्वमान्य तथा सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता थे। समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद एवं सोहागी पीजी कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रघुराज सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक दृढ़ संकल्पशील जननेता थे, जिन्हें देश में लौहपुरुष की पहचान मिली। समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक वी डी पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के विलीनीकरण की दिशा में जो कदम उठाए थे, उससे अखंड भारत की बुनियाद रखी गई। सेंट मैरी स्कूल चाकघाट एवं जवा के चेयरमैन बेबी पुल्लन ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. सिंह ने सरदार पटेल को भारत माता का सच्चा सपूत निरूपित किया। त्योंथर नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में सर जे बी एस कान्वेंट एकेडमी कुठिला के डायरेक्टर समर सिंह, श्रीमती आशा सिंह, समर जसपाल राणा,  प्रधानाचार्या सुश्री श्वेता सिंह, सोहागी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभिनव सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शास्त्री प्रसाद मिश्र, प्रवीण शर्मा त्योंथरिहा, दिनेश द्विवेदी, समाजसेवी शंकर तपोज्योति मिश्र, रामप्रभाव विश्वकर्मा, अंबिका प्रसाद गिरी, विजय बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, अनूप गोस्वामी, शेर बहादुर सिंह झोंटिया, कुंज बिहारी सिंह तालापार सहित अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक तथा अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अगली खबर पढ़ें

पराली की आग ने मिलाया पंजाब की हवाओं में जहर, एक दिन में 3634 पराली के मामले

Picsart 22 11 03 11 37 32 974
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 05:15 PM
bookmark
पंजाब - पंजाब (Panjab) में फसल कटाई के बाद से पराली (Paraali) जलाने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से पूरे राज्य का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है, और इसका असर देश की राजधानी पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Panjab Pollution control board) ने सेटेलाइट से तस्वीरें ली है, जिससे यह साफ हुआ है कि पंजाब के लगभग हर जिले में पराली जलाई जा रही है। 24 घंटे में यहां 3634 जगह पर पराली जलाई गई। इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान का गांव संगरूर सबसे आगे है। पराली जलाने का सबसे अधिक मामला यहीं पर सामने आ रहा है। संगरूर के 670 जगहों पर पराली जलाने की घटना सामने आई है। पराली (Paraali) जलने की वजह से पंजाब में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Panjab) काफी बढ़ गया है। यहां की राजधानी चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 207 पर पहुंच गया है, जबकि लुधियाना शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रिकॉर्ड किया गया है।

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स की कैटेगरी -

1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानी

पराली बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बनाया बंधक -

पंजाब के बरनाला जिले में स्थित कलाला गांव में पराली (Paraali) बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बंधक बना लिया। बात यहीं पर नहीं रुकी किसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और वहां पर जाकर एकत्रित हुई किसानों की भीड़ ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसान संगठन और ग्रामीणों ने कहा कि यदि किसानों को पराली जलाने से रोका जाएगा या पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी तो राज्य भर के सड़कों पर पराली जला कर चक्का जाम कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले
अगली खबर पढ़ें

By Election 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Election
By Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:16 PM
bookmark

By Eleection 2022: यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा और बिहार समेत छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सभी सीटों पर मतगणना छह नवंबर को होगी। इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मनुगोड़ा, यूपी की गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा की धामनगर और महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

By Election 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने मतदान कर रहे हैं। हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है। महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का मतदान हो रहा है। मई 2022 में रुतुजा लटके के पति एवं शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी (पूर्वी) सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों की बगावत से शिवसेना के दो खेमों में बंटने और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद यह पहला चुनाव है।

बिहार विधानसभा की दो सीटों-मोकामा और गोपालगंज सीटों पर सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। मोकामा सीट पर पहले राजद का और गोपालगंज पर भाजपा का कब्जा था। भाजपा पहली बार मोकामा सीट से चुनाव लड़ रही है, पूर्व के चुनाव में वह इस सीट को अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी थी। भाजपा और राजद दोनों ने ही इस सीट पर बाहुबलियों की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है।

मोकामा में भाजपा ने सोनम देवी को मैदान में उतारा है, जो एक स्थानीय बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं और अनंत सिंह का विरोध करती रही हैं। राजद ने इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है। मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है। बाहुबली से राजनेता बने अनंत सिंह ने मोकामा सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर तीन बार, एक बार निर्दलीय और 2020 में राजद उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।

Big Accident- आगरा में रोडवेज बस का भयानक एक्सीडेंट, 2 की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल