अब देश में 12 से 18 साल के बच्‍चों को लग सकती है ये भी वैक्‍सीन, जानें नाम और खासियत

Vaccine
Corbevax
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:04 AM
bookmark
Corona Vaccine: नई दिल्ली. देश में 12 से लेकर 18 साल तक के बच्‍चों को एक और कोरोना वैक्‍सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके कोर्बेवैक्स (Corbevax) का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की है। कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है। सरकार ने अबतक 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने पर फैसला नहीं लिया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है। Chinese Apps Banned: सुरक्षा खतरे की चिंताओं को लेकर सरकार ने 50 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए औषधि महानियंत्रक पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं। यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है। हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा गया है। नौ फरवरी को डीसीजीआई को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के गुणवत्ता एवं नियमन मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा है कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी।
अगली खबर पढ़ें

UP Elections यूपी में 60.31 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक सहारनपुर में 67.05 प्रतिशत वोट पड़े

8 3
UP Elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2022 12:37 AM
bookmark

UP Elections : उत्तर प्रदेश में (UP Elections) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों आज मतदान संपन्न हो गया है। यूपी में (UP Elections) जिन 9 जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल है। उत्तर प्रदेश के सभी नौ जिलों में शाम छह बजे तक 60.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहारनपुर जनपद में सर्वाधिक 67.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।

UP Elections

मुरादाबाद शाम 6 बजे तक हुए 66.42 प्रतिशत मतदान 1. कांठ 67.58 प्रतिशत 2. मुरादाबाद ग्रामीण 62.42 प्रतिशत 3. कुंदरकी 68.76 प्रतिशत 4. बिलारी 65.44 प्रतिशत 5. ठाकुरद्वारा 72.84 प्रतिशत 6. मुरादाबाद नगर 60.18 प्रतिशत

>> UP Election 2022 मतदान के बीच ये क्या बोल रहे राजनीतिज्ञ…!

बिजनौर में पांच बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान नजीबाबाद 59.89 प्रतिशत नगीना 61.02 प्रतिशत बढ़ापुर 59.8 प्रतिशत धामपुर 63.94 प्रतिशत नहटौर 59.6 प्रतिशत बिजनौर 61.7 प्रतिशत चांदपुर 62.6 प्रतिशत नूरपुर 63.3 प्रतिशत

[caption id="attachment_17049" align="alignnone" width="580"]UP Elections UP Elections[/caption]

शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति

सहारनपुर 67.05 प्रतिशत अमरोहा 66.15 प्रतिशत बरेली 57.68 प्रतिशत बिजनौर 61.44 प्रतिशत बदायूं 55.98 प्रतिशत मुरादाबाद 64.52 प्रतिशत रामपुर 60.10 प्रतिशत संभल 56.88 प्रतिशत शाहजहांपुर 55.20 प्रतिशत रामपुर 60.10 प्रतिशत

अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022 सहारनपुर जनपद में बम्पर मतदान 3 बजे तक 57.01% वोट पड़े

Sre
UP Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2022 09:32 PM
bookmark

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। छिटपुट घटनाओं को (UP Election 2022) छोड़कर कोई बड़ी वारदात की खबर नहीं है। अपराह्न तीन बजे तक सहारनपुर जनपद में बंपर मतदान 57.01 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। जिस रफ्तार से मतदान हो रहा है, उससे संभावना जताई जा रही है कि सहारनपुर जनपद यूपी में सर्वाधिक मतदान करने वाला जनपद हो सकता है।

UP Election 2022

जनपद की सात विधानसभा क्षेत्र में 2950 पोलिंग बूथ बनाए गए। गांव कोलाखेड़ी के मतदान बूथ पर भी मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे। बेहट में जनता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 12 की ईवीएम कुछ समय तक बंद होने से मतदान बाधित रहा। देवबंद विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर भी EVM खराब होने पर दूसरी मशीन मंगवानी पड़ी।

[caption id="attachment_17043" align="alignnone" width="800"]UP Election 2022 UP Election 2022[/caption]

गंगोह विधानसभा के अंबेहटा के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने एक पक्ष पर आरोप लगाया कि चार दिन पहले लड़की को तमंचे के बल पर अपहरण का प्रयास किया गया था। पुलिस से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने छत पर चढ़ कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव के बूथ नंबर 67 पर 994 मतदाता हैं। उधर, एक समुदाय के 114 लोगों ने वोट डाला।

>> UP Election 2022 मतदान के बीच ये क्या बोल रहे राजनीतिज्ञ…!

दोपहर 3 बजे तक

बेहट-61.00 प्रतिशत

नकुड़-61.00 प्रतिशत

सहारनपुर नगर-51.89 प्रतिशत

सहारनपुर -55.18 प्रतिशत

देवबंद-58.00 प्रतिशत

रामपुर मनिहारान-56.93 प्रतिशत

गंगोह-55.08 प्रतिशत

कुल प्रतिशत-57.01 प्रतिशत