National News : बेटी की क्लॉस के टॉपर को जहर देकर मार डाला





Bihar news : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में दो नाव आपस में टकरा गई, जिससे एक नाव गंगा नदी में डूब गई। 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि वह लापता है। गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। जब नाव पलटी तो कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई।
यह हादसा पटना में शेरपुर मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नांव पर क़रीब 55 लोग सवार होकर पशुओं का चारा लाने गंगा पार गए थे। चारा लेकर जब वह वापस आ रहे थे उसी वक़्त दो नाव आपस में टकरा गई जिसमें एक नांव डूब गई। नांव डूबने के बाद कई लोग तैरकर गंगा किनारे पहुंचे और अपनी जान बचाई।
वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नांव डूबने से लापता हुए लोगों की एनडीआऱएफ की टीम खोजबीन कर रही है। रात से ही सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। वहीं स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ग्रामीण रोज़ाना मवेशी का चारा लाने गंगा पार जाते हैं।
पटना मीडिया के अनुसार, रविवार के दिन 11 बजे गंगहारा (दियारा) टापू से महिला और पुरुष मवेशियों का चार लाने गए थे। जब वह घास लेकर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। दानापुर में सुबह से सर्च अभियान जारी है, गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ। शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से 10 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं बचे हुए लोगों के तैरकर सुरक्षित होने की खबर आ रही है। दिनेश कुमार (सीओ, मनेर) ने मीडिया को बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही है।
Bihar news : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में दो नाव आपस में टकरा गई, जिससे एक नाव गंगा नदी में डूब गई। 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि वह लापता है। गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। जब नाव पलटी तो कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई।
यह हादसा पटना में शेरपुर मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नांव पर क़रीब 55 लोग सवार होकर पशुओं का चारा लाने गंगा पार गए थे। चारा लेकर जब वह वापस आ रहे थे उसी वक़्त दो नाव आपस में टकरा गई जिसमें एक नांव डूब गई। नांव डूबने के बाद कई लोग तैरकर गंगा किनारे पहुंचे और अपनी जान बचाई।
वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नांव डूबने से लापता हुए लोगों की एनडीआऱएफ की टीम खोजबीन कर रही है। रात से ही सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। वहीं स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ग्रामीण रोज़ाना मवेशी का चारा लाने गंगा पार जाते हैं।
पटना मीडिया के अनुसार, रविवार के दिन 11 बजे गंगहारा (दियारा) टापू से महिला और पुरुष मवेशियों का चार लाने गए थे। जब वह घास लेकर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। दानापुर में सुबह से सर्च अभियान जारी है, गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ। शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से 10 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं बचे हुए लोगों के तैरकर सुरक्षित होने की खबर आ रही है। दिनेश कुमार (सीओ, मनेर) ने मीडिया को बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही है।