National News : बेटी की क्लॉस के टॉपर को जहर देकर मार डाला

Murder final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:59 AM
bookmark
Puducherry : पुडुचेरी। किसी के प्रति जलन इस हद तक हो सकता है कि कोई किसी की जान तक ले ले? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन एक ऐसी ही सन्न कर देने वाली घटना उजागर हुई है। पुडुचेरी (Puducherry) के कराईकल (Karaikal) इलाके में 42 वर्षीय एक महिला ने अपनी बेटी की क्लास के टॉपर (topper) को जहर (Poison) देकर मार डाला। महिला को इस बात से जलन थी कि 13 वर्षीय छात्र उसकी बेटी की क्लास का टॉपर था। आरोपी महिला ने टॉपर को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वो जेल की सलाखों की पीछे है। कराईकल के एसएसपी आर लोकेश्वरन ने बताया कि महिला इस बात से चिढ़ती थी कि 13 साल का बाल मणिकंदन पढ़ाई में हमेशा उसकी बेटी से बेहतर प्रदर्शन करता था। दोनों आठवीं क्लास के छात्र थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान महिला ने बाल मणिकंदन को कोल्ड ड्रिंक में जहर डालकर पिला दिया। महिला ने वाचमैन से कहा था कि वो मणिकंदन की मां है, महिला ने वाचमैन को कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल दी और कहा कि ये बाल मणिकंदन को समारोह के बाद दे दे। बाल मणिकंदन ने कोल्ड ड्रिंक की दोनों बोतल पी ली। उसे पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घर पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगी। माता-पिता उसे नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। इलाज के बाद वह घर आ गए, लेकिन शनिवार को अचानक उसकी तबीयत फिर खराब हो गई और उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मणिकंदन ने अपनी मां को बताया कि उसे चौकीदार ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल दी थी, जिसे पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है। छात्र की मां को कुछ शक हुआ। उसने कराईकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी लोकेश्वरन ने कहा कि पुलिस ने जांच की और दौरान आरोपी महिला से पूछताछ की और शनिवार रात उसे उठा लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने कोल्ड ड्रिंक में दस्त की दवा मिलाने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
अगली खबर पढ़ें

Congress News : गुजरात में अब राहुल की एंट्री, लेंगे बापू का आशीर्वाद, भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

Rahul gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:41 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के गृहराज्य गुजरात (Gujrat) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तुरही बज गई है। चुनाव के मद्देनजर सभी दल सक्रिय हो गए हैं। यानि सियासी बिसात पर मोहरें बिछाने का काम तेज हो गया है। सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार गुजरात में चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। इन सब के बीच अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। वहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी साबरमती आश्रम में एक प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे। इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी साबरमती रिवर फ्रंट पर कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उन्हें संबोधित करेंगे। इसे परिवर्तन संकल्प का नाम दिया गया है। इसके बाद राहुल गांधी साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। वहां प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। साथ ही साथ भारत जोड़ो यात्रा से पहले महात्मा गांधी की आशीर्वाद लेंगे। इससे पहले राहुल गांधी 10 मई को गुजरात दौरे पर आए थे। उस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं। गुजरात में लंबे समय से कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को अच्छी सफलता जरूर मिली थी। लेकिन, बाद में पार्टी के कई नेताओं ने साथ छोड़ दिया। पिछले दिनों हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। राहुल गांधी ने चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित किया था। इसके बाद कांग्रेस अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने के लिए 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है। साल, 2024 चुनाव को लेकर कांग्रेस की सक्रियता साफ तौर पर देखने को मिल रही है। पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी। 150 दिनों की पैदल यात्रा होगी, जिसमें 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी आगामी दिनों के लिए पार्टी की रणनीति को भी तैयार करेंगे। पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किस तरीके से करना है, इसकी भी तैयारी में वह हिस्सा लेंगे। खबर के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
अगली खबर पढ़ें

Bihar news गंगा के बीच में टकराई दो नाव, एक नाव डूबी, 10 की मौत की आशंका

Bihar
Bihar news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:56 PM
bookmark

Bihar news : बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में दो नाव आपस में टकरा गई, जिससे एक नाव गंगा नदी में डूब गई। 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि वह लापता है। गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। जब नाव पलटी तो कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई।

Bihar news

यह हादसा पटना में शेरपुर मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नांव पर क़रीब 55 लोग सवार होकर पशुओं का चारा लाने गंगा पार गए थे। चारा लेकर जब वह वापस आ रहे थे उसी वक़्त दो नाव आपस में टकरा गई जिसमें एक नांव डूब गई। नांव डूबने के बाद कई लोग तैरकर गंगा किनारे पहुंचे और अपनी जान बचाई।

वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नांव डूबने से लापता हुए लोगों की एनडीआऱएफ की टीम खोजबीन कर रही है। रात से ही सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। वहीं स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ग्रामीण रोज़ाना मवेशी का चारा लाने गंगा पार जाते हैं।

Lucknow News : लखनऊ के होटल में आग, कई लोग बेहोश, अब भी फंसे हैं 15 लोग

पटना मीडिया के अनुसार, रविवार के दिन 11 बजे गंगहारा (दियारा) टापू से महिला और पुरुष मवेशियों का चार लाने गए थे। जब वह घास लेकर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। दानापुर में सुबह से सर्च अभियान जारी है, गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही नाव टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ। शेरपुर के सामने बीच गंगा नदी में अचानक नाव पलटने से 10 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं बचे हुए लोगों के तैरकर सुरक्षित होने की खबर आ रही है। दिनेश कुमार (सीओ, मनेर) ने मीडिया को बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही है।