Cricket: शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

M shami
शमी का करारा जवाब
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:44 PM
bookmark

Cricket: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Cricket News

पता चला है कि शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है। उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए।’’

शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है।

शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा।

सूत्रों ने कहा,‘‘ शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।’’

शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं।

Delhi News: हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जादुगरी दिखा पैसे कमाना पड़ा महँगा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Special : देश की बहादुर बेटी जिसने कम उम्र में कर दिया कमाल

Image 1 1498631972
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:05 PM
bookmark
अंजना भागी Special : कौन कहता है बेटियां बेटों से कम हैं। आसमान में हवाई जहाज उड़ाने से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां आज शिखर पर हैं। ऐसी ही हमारी बेटी भक्ति शर्मा (Bhakti Sharma) है। जिसने सबसे कम उम्र में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार  (National Adventure Awards) जीत संपूर्ण विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया है। भक्ति का जन्म 30 नवंबर 1989 को मुंबई में हुआ था और परवरिश उदयपुर, राजस्थान में हुई। भक्ति ने ढाई साल की उम्र से ही तैराकी का अभ्यास शुरू कर दिया था। कई राज्यों और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा जीतने के बाद से ही उन्होंने सबसे पहले खुले पानी में तैरना शुरू कर दिया था। उन्होंने वर्ष 2003 में गेटवे ऑफ इंडिया के ओपन बंदरगाह से 16 किमी लंबी तैराकी की और फिर आगे ही बढ़ती ही चली गई। भक्ति ने 10 वर्ष के इस छोटे से तैराकी कैरियर में बहुत ही सराहनीय कार्य कर मील के पत्थर स्थापित किए हैं। जैसे 6 जुलाई 2006 को मात्र 16 वर्ष की आयु में 13 घंटे और 55 मिनट में शेक्सपियर बीच डोवर इंग्लैंड से फ्रांस के कलैस तक इंग्लिश चैनल को पार किया तथा ज्यूरिख झील में तैराकी प्रतिस्पर्धा जीती। शिक्षा में भी पीछे नहीं रही। उन्होंने प्रबंधन से मास्टर डिग्री सिम्बायोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से ली। आज वह एक इंडियन ओपन वॉटर स्विमर हैं। भक्ति अंटार्कटिक जल में खुली तैराकी में रिकॉर्ड स्थापित करने वाली पहली एशियाई महिला हैं और दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला हैं। जिन्होंने ने 41.14 मिनट में 1 डिग्री सेंमी में (34 एस्न) के तापमान पर 1.4 मील (2.3 किमी) तैरकर लिन कॉक्स (यूएसए) और लुईस पुघ (ग्रेट ब्रिटेन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया । भक्ति शर्मा (Bhakti Sharma)  आठ अन्य समुद्रों और चैनलों में तैरने के अलावा दुनिया के सभी पांच महासागरों में भी तैर चुकी हैं। उन्हें 2010 में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में ये भारत का नाम पूरी दुनिया मे और ऊंचाइयों पर ले जाने की आकांक्षा रखती हैं। चेतना मंच (Chetna Manch) परिवार की और से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां (Many many happy returns of the day)
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5">Ind Vs NZ: </span>भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, कीवी टीम ने 1-0 से जीती सीरीज

1123342 dhawankaneblog
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 09:22 PM
bookmark
Ind Vs NZ: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 के स्कोर पर आल आउट हो चुकी थी। वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 51 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बना लिया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाया जिसके बाद बारिश के चलते मैच रद्द हो गया है। डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर और कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। फिन एलेन 57 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हुआ था। इसके बाद बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो सका था। दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। तीसरे वनडे में में अगर दो ओवर और हो गए होते तो न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिल जाती। किसी भी वनडे मैच में फैसला होने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर का खेल होना अहम होता है। खेल रोके जाने के समय कीवी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 50 रन आगे पहुंच गई थी, लेकिन 20 ओवर पूरे नहीं होने के कारण नतीजा सामने नहीं आ सका।

भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप

तीसरे वनडे में टीम इंडिया हर मोर्चे पर फ्लॉप ही मानी जा रही है। बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी अच्छी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। इसी तरह 18 ओवर की गेंदबाजी में भारत का कोई भी बॉलर खास प्रभाव नहीं डाल पाया था।

50 ओवर भी नहीं खेल पाई भारतीय टीम

हेगले ओवल के ग्रॉसी विकेट पर टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने में कामयाब हुई। कीवी गेंदबाजों उसे नियमित अंतराल में झटके देते रहे और टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुई। केवल श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने कुछ समय क्रीज पर बिताया। शेष बल्लेबाज जल्दबाजी में देखे जा रहे थे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल। न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।