बदली-बदली नजर आएगी टीम इंडिया, एशिया कप से होगी नई शुरुआत

बदली-बदली नजर आएगी टीम इंडिया, एशिया कप से होगी नई शुरुआत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:50 PM
bookmark

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है। 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब इतिहास बन चुकी है। नए सत्र में कप्तान-उपकप्तान तक बदल दिए गए हैं और बीसीसीआई ने 19 अगस्त को जो स्क्वॉड घोषित किया, उसमें सूर्यकुमार यादव को कमान और शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल, जो पिछले साल सिर्फ स्टैंडबाय में थे, अब टीम लीडरशिप का अहम हिस्सा बन गए हैं।   Asia Cup 2025

दिग्गजों ने लिया संन्यास, नए चेहरे आए आगे

टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बिल्कुल नए रंग-रूप के साथ उतरने जा रही है। दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल टी-20 को अलविदा कह चुके हैं, वहीं कई बड़े नाम स्क्वॉड से बाहर हैं। ऐसे में एशिया कप भारत की नई और बदली हुई टीम की असली परीक्षा होगी ।

सिर्फ 8 खिलाड़ी बरकरार, बाकी पूरी टीम नई

वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम से केवल 8 खिलाड़ी ही एशिया कप 2025 स्क्वॉड में अपनी जगह बचा पाए हैं— सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह। बाकी सात स्थानों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। बता दें कि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती इस बार टीम का हिस्सा बने हैं। ये सभी खिलाड़ी 2024 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं थे।

यह भी पढ़े:करियर का क्रॉसरोड ! एशिया कप में संजू सैमसन का सबसे बड़ा इम्तिहान

टीम इंडिया का स्क्वॉड

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में अनुभव और युवाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिला है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। इनके साथ संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर और रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हर्षित राणा जैसे नए चेहरे टीम को संतुलन देते नजर आएंगे।

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

करियर का क्रॉसरोड ! एशिया कप में संजू सैमसन का सबसे बड़ा इम्तिहान

करियर का क्रॉसरोड ! एशिया कप में संजू सैमसन का सबसे बड़ा इम्तिहान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Aug 2025 01:33 PM
bookmark

एशिया कप 2025 की हलचल शुरू हो चुकी है और टीम इंडिया का ऐलान होते ही सबसे बड़ा सवाल उभरा है—संजू सैमसन का क्या होगा ? एक तरफ शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे ओपनर मौजूद हैं, तो दूसरी ओर सैमसन का रिकॉर्ड बताता है कि उनकी असली ताकत सलामी बल्लेबाज़ी ही है। ऐसे में फैंस के मन में यही दुविधा है कि क्या इस टूर्नामेंट में सैमसन का करियर निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा। Asia Cup 2025

टीम में तीन ओपनर, लेकिन जगह सिर्फ दो की

BCCI ने इस बार चयन में साफ कर दिया है कि विकल्पों की कमी नहीं है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पहले से ही ओपनिंग की भूमिका निभा रहे थे। वहीं अब शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसका मतलब साफ है कि गिल का प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। सवाल यह है कि वे कहां खेलेंगे ? अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाज़ी को देखते हुए एक ओपनर का स्थान तो पक्का नज़र आता है। अब दूसरा स्लॉट किसे मिलेगा—यही पेच टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने है।

संजू सैमसन का ‘ओपनिंग फैक्टर’

संजू सैमसन का रिकॉर्ड बताता है कि वे ओपनिंग में उतरते ही चमकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज 17 मैचों में उन्होंने 522 रन बनाए हैं, औसत 32.6 और स्ट्राइक रेट 178.8 का रहा है। तीन शतक और एक अर्धशतक भी इसी पोजीशन पर आए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन भी ओपनिंग करते हुए ही दर्ज है। इसके उलट जब भी सैमसन को निचले क्रम में उतारा गया, उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। यही वजह है कि उन्हें नीचे भेजना उनके करियर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े:ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

करियर के कुल आंकड़े भी यही कहते हैं

अब तक सैमसन ने 42 टी20 इंटरनेशनल में 861 रन बनाए हैं। औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 रहा है। यानी स्पष्ट है कि उनकी असली ताकत और पहचान ओपनिंग में ही है। अगर उन्हें नीचे धकेला गया तो उनके करियर की रफ्तार थम सकती है।

सूर्या पर बड़ी जिम्मेदारी

अब गेंद कप्तान सूर्यकुमार यादव के पाले में है। उनके सामने विकल्प हैं—

  • अभिषेक शर्मा और सैमसन की ओपनिंग जोड़ी, गिल को तीसरे नंबर पर भेजना।

  • या फिर अभिषेक और गिल से पारी की शुरुआत, और सैमसन को नीचे के क्रम में उतारना।   Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

सूर्यकुमार की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी

सूर्यकुमार की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:12 AM
bookmark

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस बहुचर्चित टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी युवा स्टार शुभमन गिल को दी गई है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं, क्रिकेटप्रेमियों की सबसे बड़ी उत्सुकता 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर है, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।  Asia Cup 2025

नई पीढ़ी को मिली बागडोर

एशिया कप 2025 के इस टी-20 संस्करण में टीम इंडिया अपनी नई रणनीति के साथ उतरेगी। 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने इस बार युवा और अनुभवियों का संतुलन साधा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के नए नेतृत्व में सूर्या-गिल जोड़ी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। फैंस की निगाहें इस बार एशिया कप में टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन और कप्तानी पर टिकी होंगी।

टीम इंडिया में नई ऊर्जा

स्क्वॉड में कई नए और युवा चेहरों को मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जगह बनाने में नाकाम रहे। वहीं, विकेटकीपिंग के मोर्चे पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा पर भरोसा जताया गया है। गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगी। भारत को पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। क्रिकेट समीक्षकों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान आसानी से सुपर-4 तक का सफर तय करेंगे। अगर हालात सामान्य रहे तो फैंस को तीन बार दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े:टाइगर श्रॉफ के बिना अधूरी लगी ‘वॉर 2’, जूनियर NTR से नहीं मिली वैसी चमक

भारत का स्क्वॉड – एशिया कप 2025

सूर्यकुमार यादव (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,संजू सैमसन (विकेटकीपर),हर्षित राणा, रिंकू सिंह    Asia Cup 2025