कार पर स्टंट करना दुल्हे को पड़ा भारी, पुलिस ने किया ऐसा काम

Capture 10 8
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:32 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे को कार की छत पर स्टंट करना भारी पड़ गया। वह कार की छत के ऊपर खड़ा होकर ड्रोन से वीडियो शूट करवा रहा था। जिसपर पुलिस ने दूल्हे की कार को रूकवा लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया।

UP News

जिसके बाद बाराती कार को छोड़ने की बात को लेकर पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले रखा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें दूल्हा शादी के जोड़े में एसयूवी पर खड़ा है। एसयूवी जब्त किए जाने के बाद दूल्हा और बाराती पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे। लेकिन पुलिस ने किसी की एक ना सुनी। गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दूल्हे की कार जब्त

बता दें कि बीते मंगलवार को सहारनपुर जिले के भायला गांव से अंकित नाम के एक दूल्हे की बारात मेरठ के कुसावली गांव में जा रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दूल्हा कार की छत पर चढ़कर ड्रोन कैमरे से वीडियो शूट करवाने लगा। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया।  जिसके बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से दूल्हा पक्ष के लोग सकते में आ गए। जिसको लेकर बीच रास्ते में पुलिस और बारातियों के बीच काफी देर बातचीत होती रही। आखिर में पुलिस दूल्हे की गाड़ी को अपने साथ लेकर थाने चली गई।

सीओ ने दी जानकारी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र में NH-58 पर एक दूल्हे की गाड़ी जब्त किया गया है। उन्होने बताया कि दूल्हा पक्ष बारात लेकर सरधना जा रहा था। रास्ते में दूल्हा कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। इस मामले में जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है वह की जा रही है।

छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

UP News In Hindi
UP News in Hindi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है। जहां एक स्कूल की छात्रा ने युवक के लगातार परेशान किए जाने से इतना ज्यादा परेशान हो गई की उसने अपनी ही जान ले ली। आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक सुसाइट नोट भी लिखा जिसमें उसने कहा मम्मी-पापा जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसे भी उसी तरह से मौत देना। उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

UP News

फोन पर बात करने का बनाता था दबाव

जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 10वीं की छात्रा को उसी के गांव का एक युवक काफी लंबे दिनों से परेशान कर रहा था। युवक हमेशा छात्रा पर फोन पर बात करने का दबाव बनाता रहता था। वहीं अगर छात्रा उसकी बात को न सुनती तो युवक उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। एक दिन इससे परेशान आकर छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने छात्रा को बात करने से रोक दिया। लेकिन आरोपी युवक इससे भी नहीं माना और वह छात्रा को धमकियां देने लगा। जिससे परेशान होकर अंत में छात्रा ने खुदकुशी कर ली। इस घटना के दौरान छात्रा के पिता दुकान पर थे और उसकी मां घर के कामों में व्यस्था थी।

खुदकुशी से पहले लिखा सुसाइट नोट

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से छात्रा का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि "मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, वह मुझे बार बार धमकी देता है कि अपने मम्मी पापा से मेरा नाम लिया तो छोडूंगा नहीं। जबरन कह रहा है मुझसे बात करो। इसी ने मुझे फोन भी दिया था। मम्मी पापा को पता लगने के बाद मैंने बात करना बंद कर दिया तो धमकी दी कि अगर बात नहीं करोगी तो मारूंगा। इसलिए अपने प्राण त्याग रही हूं। मम्मी-पापा आपसे निवेदन करती हूं कि जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसी तरह इसे भी मौत देना।" UP News

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आपको बता दें छात्रा उत्तर प्रदेश के बांदा में इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। दो बहनों में वह छोटी थी। छात्रा के इस कदम के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश, बांदा के बिसंडा थाने के SHO श्याम बाबू शुक्ला ने कहा कि छात्रा ने सुसाइड किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से छात्रा का लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक युवक पर छात्रा ने आरोप लगाए हैं। वहीं परिजनों के मामले दर्ज करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला पर विदेशी नस्ल के कुत्ते ने किया अचानक हमला, फिर हुआ ये…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बहुबली पूर्व विधायक मुखतार अंसारी को मिली उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Capture 9 7
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
UP News : चर्चित बाहुबली तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुखतार अंसारी को उम्र कैद की सजा हो गई है। उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने मुखतार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुना दी है। अब उत्तर प्रदेश के इस बाहुबली पूर्व विधायक मुखतार अंसारी को अपनी पूरी जिंदगी जेल में ही काटनी पड़गी।

UP News

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद चर्चित बाहुबली मुखतार अंसारी को बुधवार की सुबह वाराणसी की एमपी, एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुखतार अंसारी को यह सजा उसके खिलाफ दर्ज आईपी सी की धारा 466\120 बी 420, 468 तथा आर्म्स एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश में दर्ज एख मामले में सुनाई गई है। यह सजा सुनाए जाने के साथ ही तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया पूर्व विधायक मुखतार अंसारी को जीवन भर जेल में ही रहना पड़गा। सजा सुनाते समय मुऱतार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से वीडियो कॉन्सफ्रेंस के जरिए अदालत के साथ जुड़ा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि मुख्तार अंसारी के इस फैसले के खिलाफ मुखतार अंसारी के वकील जल्द ही हाई कार्ट के दरवाजे खट खटाएंगे।  

अब खुलेगी राजनीतिक दलों की पोल,SBI ने सौंपी चुनावी चंदे की जानकारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें