यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, लखनऊ में 12 नए केस, जानिए कहां सबसे ज्यादा मरीज

Korona 1
UP News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:30 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेशभर में फिलहाल 265 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 36 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें लखनऊ से अकेले 12 केस सामने आए हैं। मामला इस लिए ज्यादा गंभीर हो गया है क्यों कि कोरोना की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक फंस गए हैं। UP News 

संक्रमण की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी आए

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 37 पहुंच चुकी है, और बीते दो दिनों में ही यहां 19 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार संक्रमण की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी आए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता और बढ़ गई है। इसे लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना हो गया है। UP News 

किस जिले में सबसे ज्यादा मरीज?

फिलहाल राजधानी लखनऊ नए मामलों में सबसे आगे है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते मौसम और सतर्कता में कमी इसका बड़ा कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की सफाई बनाए रखें और हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। लोगों में हड़कंप न मच जाए इससे बचने के लिए इसका व्यापक प्रचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रही है। UP News 

सेना का ‘योग संकल्प’, रणभूमि से योगभूमि तक तक गूंजा भारत का कल्याण मंत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

यूपी में देवर के प्रेमजाल में फंसी भाभी ने रच डाली खौफनाक साजिश, पति की गोली मारकर कराई हत्या

Dewar bhabhi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:50 AM
bookmark
UP News : रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। नगला हिमाचल गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी और सगे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच दी और उसे अंजाम भी दे दिया। घटना 17 जून की रात की है, जब गांव निवासी ट्रक चालक ऋषि कुमार की उसके ही चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस खौफनाक षड्यंत्र की पटकथा उसकी पत्नी ललिता और देवर नीरेश ने मिलकर लिख डाली थी और उसे अंजाम दिया।

शादी से पहले ही शुरू हो गया था रिश्ता

पुलिस जांच में सामने आया है कि ललिता और नीरेश के बीच विवाह से पहले से ही अवैध संबंध थे। विवाह के बाद जब पति ऋषि को इसकी भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होने लगे। इससे परेशान होकर दोनों ने ऋषि को रास्ते से हटाने की ठानी। एसपी ग्रामीण अमृत जैन के मुताबिक, नीरेश ने 17 जून की रात ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। अगली सुबह गांव के बाहर उसका शव बरामद हुआ, जिसे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तीन विशेष टीमों का गठन कर छानबीन शुरू की। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली और ललिता तथा उसके प्रेमी नीरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अवैध रिश्ते की आग में बुझ गई एक जिदगी

जांच में यह भी पता चला कि वारदात के दिन ललिता अपने देवर के घर गई थी और दोनों ने गांव छोड़कर अन्यत्र बसने की योजना भी बना ली थी। लेकिन इससे पहले कि वे फरार होते, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एसपी ने इस घटना को रिश्तों के पतन और अंधे प्रेम की त्रासदी करार दिया। उन्होंने कहा, "जब प्रेम अंधा हो जाता है और सामाजिक मयार्दाएं टूटती हैं, तो उसका अंत सिर्फ बबार्दी ही होता है।" UP News

नोएडा में ESI हॉस्पिटल व जन औषधि केंद्रों पर छापा, मचा हडकंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

योग दिवस पर गोरखनाथ मंदिर में जुटी भीड़, सीएम योगी ने किया योगाभ्यास

UP News 98
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jun 2025 05:01 PM
bookmark

UP News :  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर उस समय योग के ऊर्जा-केन्द्र में तब्दील हो गया, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं योग की विभिन्न मुद्राओं में सहभागी बने। भगवा वस्त्रों में सजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 6 बजे आरंभ हुए सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व किया और देश-विदेश में योग के प्रचार-प्रसार को भारत की सांस्कृतिक अस्मिता का पुनर्जागरण बताया।

मंदिर प्रांगण में एकत्रित 1500 से अधिक साधकों ने त्रिकोणासन से लेकर प्राणायाम तक योग को व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली का आदर्श स्वीकार किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने वक्तव्य में कहा, योग न केवल शरीर को निरोग करता है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। यह भारत की ऋषि परंपरा से जुड़ी आध्यात्मिक देन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज 190 देशों ने अपनाया है।

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत श्लोक "शरीरमाद्यम् खलु धर्मसाधनम्" का उल्लेख करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि धर्म, कर्म और समाज सेवा के सभी आयामों की सिद्धि के लिए स्वस्थ शरीर अनिवार्य है, और योग उसके लिए सबसे सरल, सुलभ और प्रभावी मार्ग है। उन्होंने इसे भारतीय जीवनशैली की रीढ़ बताया और कहा कि योग संयम, चेतना और आत्मिक शुद्धि का मार्ग है।

योग को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास

योग को जनसामान्य की दिनचर्या में शामिल करने की दिशा में सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए जा चुके हैं, जहां प्रशिक्षकों की निगरानी में नियमित योग अभ्यास कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा -  योग दिवस अब एक प्रतीक मात्र नहीं, बल्कि जीवन के प्रति चेतना, अनुशासन और सामूहिक जागरूकता का पर्व बन गया है। यह भारत की उस सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है, जिसे विश्व आज श्रद्धा से नमन कर रहा है।

कार्यक्रम में शामिल रहें कई बड़े नाम

इस आयोजन में सांसद रवि किशन, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। उनके साथ बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति इस बात का प्रतीक बनी कि योग अब एक आंदोलन नहीं, एक जन-क्रांति का रूप ले चुका है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बच्चों को योग के प्रति प्रेरित करते हुए कहा, "आज के बच्चे ही कल के नेता हैं—यदि वे आज से योग की साधना करें, तो कल एक सशक्त, अनुशासित और सकारात्मक भारत का निर्माण सुनिश्चित होगा।

UP News

नोबेल की ख्वाहिश में ट्रंप का नया दावा, बोले – भारत-पाक युद्ध मैंने टाला

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।