UP Police Recruitment : यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी : पुलिस में निकलेंगी बंपर भर्तियां

3 10
Great news for the youth of UP: Bumper recruitment will come out in the police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 JUN 2023 10:02 AM
bookmark
लखनऊ। यूपी के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी की बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। प्रदेश पुलिस के इतिहास में यह सबसे बड़ी भर्ती होगी।

UP Police Recruitment

World Refugee Day 2023- विश्व शरणार्थी दिवस के लिए इस वर्ष निर्धारित की गई है ये थीम

राज्य के 52,699 युवाओं को मिलेगी सौगात जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित कर दी जाएगी। संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा कराई जाएगी। पहले 35,757 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन कार्यदायी संस्था का चयन न होने की वजह से पिछले 10 महीने से इस संबंध में कार्रवाई नहीं हो सकी। दो कंपनियों के भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाने के बाद अब 52,699, सिपाहियों की सीधी भर्ती के संबंध में कार्रवाई आगे बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है।

UP Police Recruitment

Ahmedabad News : अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा शुरू

पहले 23 लाख युवाओं ने किया था आवेदन बीते नवंबर में सिपाही के 35,757 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी हुई थी। इसमें केवल 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। इससे पहले सिपाही भर्ती की परीक्षाओं में भी 23 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस बार अधिक पदों की वजह से ज्यादा अभ्याथियों के शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : रास्ते के विवाद एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

30 7
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 JUN 2023 08:46 PM
bookmark

UP News : मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि करहल क्षेत्र के अतिरामपुर गांव में रास्ते पर घर का कूड़ा-करकट फेंकने को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद था।

UP News

इस मामले ने सोमवार को और तूल पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राहुल यादव नामक व्यक्ति ने कायम सिंह (85), रामेश्वर सिंह (75) और ममता देवी (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सरोजिनी देवी नाम की एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के पांच दल बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जाने क्यो हुआ विवाद

गांव नगला अतिराम निवासी कायम सिंह और सोबरन सिंह एक ही परिवार के हैं। दोनों के घर आसपास हैं। दोनों के बीच घर से निकलने के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सोबरन ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिसमें कायम सिंह (50) उनके पिता रामेश्वर सिंह (75) और ममता पत्नी वीकेश (27) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोली लगने से परिवार की एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया है। इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। UP News

नोएडा की एक कंपनी में साथ में काम करने वाले ने लूट ली थी साथी महिला की इज़्ज़त, गया जेल Noida News

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा किया जाए गंगा एक्सप्रेसवे का काम : मुख्यमंत्री

7 10
The work of Ganga Expressway should be completed by December 2024: Chief Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 JUN 2023 11:04 AM
bookmark
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाए, ताकि प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ के दौरान श्रद्धालु उसका इस्तेमाल कर सकें।

UP News

सीएम ने की उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर’ की समीक्षा राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निर्माणाधीन एवं नवीन एक्सप्रेसवे परियोजनाओं तथा औद्योगिक क्लस्टर और ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर’ के विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस एक्सप्रेसवे को हर हाल में दिसंबर 2024 तक लोकार्पित कराने का लक्ष्य रखा जाए, ताकि 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के दौरान देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के लिए स्थान चिन्हित कर लिए जाएं।

Share Market : शेयर बाजार खुलते ही हुई तेज शुरुआत, कई शेयरों में दिखा उछाल, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा

इस समय हो रहा है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम आदित्यनाथ ने कहा कि इस वक्त गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए बुंदेलखण्ड क्षेत्र की जीवनरेखा बन चुके बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस को झांसी और चित्रकूट से जोड़ा जाना जरूरी है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट की व्यवस्था की जा चुकी है। ये दोनों नए एक्सप्रेसवे बुंदेलखण्ड की तरक्की की तेज करेंगे।

UP News

125 किलोमीटर लंबा होगा झांसी लिंक एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती अध्ययन के मुताबिक चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 20 किलोमीटर का होगा, जबकि झांसी लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 125-135 किलोमीटर का होगा। दोनों नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विधिवत अध्ययन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए और तथा जमीन खरीदने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।

UP में 35 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी शुरु, सीएम योगी बोले- पौधरोपण स्थलों की होगी जियो टैगिंग

देश-दुनिया की बड़ी रक्षा उत्पाद कम्पनियां कर रहीं निवेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को रक्षा उत्पादन का हब बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ परियोजना में देश-दुनिया की बड़ी रक्षा उत्पाद विनिर्माता कम्पनियां निवेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश ‘डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर’ में हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके तहत लखनऊ नोड में ब्रम्होस एयरोस्पेस, एरोलॉय टेक्नोलॉजी, झांसी नोड में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम, अलीगढ़ में एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और एंकर रिसर्च लिमिटेड जैसी बड़ी कम्पनियां अपनी इकाई लगा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर’ के नये प्रस्तावों के बारे में फौरन निर्णय लें और कोई भी प्रस्ताव लम्बित न रखें। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।