Mahakumbh Stampede : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आधी रात को अचानक भगदड़ मच गई जिसके कारण कई लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भगदड़ के बाद प्रयागराज में पुलिस-प्रशासन काफी सख्त हो गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है, और श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के साथ संगम की ओर भेजा जा रहा है। बता दें कि प्रयागराज में अब भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
प्रयागराज में अलर्ट मोड पर पहुंचा प्रसाशन
प्रयागराज संगम तट पर भगदड़ मचने के बाद CM आवास में मीटिंग हुई जिसमें CM योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और RAF और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जंक्शन की बात करें तो यहां प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि गेट नंबर 6 से निकालकर उन्हें स्नान के लिए भेजा जा रहा है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाहर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी लगातार माइक से निर्देश दे रहे हैं।
सुरक्षाबलों की बढ़ाई गई चौकसी
प्रयागराज भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशनों और कुंभ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ा दी गई है। अलग-अलग गेटों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। हादसे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है और वो संगम में डुबकी लगाने के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं। भगदड़ के बाद CM योगी ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें। Mahakumbh Stampede
कई मासूमों ने संगम तट पर गिनी आखिरी सांसे, CM योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।