Thursday, 20 March 2025

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

UP News : पिछले कुछ समय से लोग लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने और उसपर फर्राटा भरने का इंतजार कर…

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म, इस महीने से होगा शुरू

UP News : पिछले कुछ समय से लोग लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जल्द शुरू होने और उसपर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहे थे। अब कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और अब मार्च में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फरार्टा भरने की उम्मीद जताई जा रही है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि तय समय से पहले इसे खोला जा सकता है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। एनएचएआई का कहना है कि 20 प्रतिशत बाकी काम को जल्द पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मार्च तक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलने लगेंगी, और इस तरह लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार

इस एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा जिन शहरों को सबसे ज्यादा होगा उनमें कानपुर और लखनऊ के लोग इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसपर आवागमन के शुरू होते ही लोगों को भारी जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही समय की बचत का आलम यह है कि 120 किलोमीटर का सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। एनएचएआई का यह भी कहना है कि अप्रैल माह में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड शुरू कर दिया जाएगा, जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 का है। इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करके लोगों के इंतजार को खत्म करने का पूरा प्रयास है।

अब मात्र 20 प्रतिशत काम रह गया है बाकी

इस एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और मात्र 20 प्रतिशत काम बाकी रह गया है। जिसके समय से पूर्व ही पूरा होने की संभावना है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड जोड़ा जा रहा है। एलिवेटेड का काम पूरा हो चुका है वहीं, 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड का काम 20 प्रतिशत बाकी है। जल्द इसे भी पूरा किये जाने के लिए नेशनल हाइवे आॅथोरिटी आॅफ इंडिया ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को बोला है। इस एक्सप्रेसवे को 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। कानपुर से रोजाना करीब 12 हजार लोग लखनऊ जाते हैं। इसके बनते ही इन लोगों को बड़ा फायदा होगा। UP News

पूरी तरह खोल दिया जाएगा एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से खोलने के पहले यह कोशिश की जा रही है कि हल्के वाहनों को पहले ही चलवाया जा सके ताकि इसका ट्रायल हो सके। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के काम की जांच करने के लिए आज यानी 14 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वह वहां 63 किलोमीटर लंबे हाइवे की स्टेटस रिपोर्ट देखेंगे। जांच सही पाए जाने के बाद कानपुर से लखनऊ के लिए हल्के वाहनों को एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के तौर पर चलाया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पूरा तैयार होने के बाद इसे सभी वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटन, व्यापार को भी फायदा होगा। लोगों को आवागमन में इसके खुलने के बाद काफी सहूलियत हो जाएगी। UP News

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post