Sunday, 15 December 2024

ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार

ALERT ! नोएडा। अगर आपको कोई पेटीएम पर टॉपअप देने का ऑफर देता है तो सावधान हो जाइए ऐसा ना…

ALERT ! पेटीएम पर टॉप अप का ऑफर बना सकता है ठगी का शिकार

ALERT ! नोएडा। अगर आपको कोई पेटीएम पर टॉपअप देने का ऑफर देता है तो सावधान हो जाइए ऐसा ना हो कि टॉपअप की एवज में आप साइबर ठगों की ठगी का शिकार बन जाए। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 135 में प्रकाश में आया है जहां टॉपअप का ऑफर देकर साइबर ठगों ने एक युवक को 60 हजार रूपए का चूना लगा दिया।

ALERT

थाना एक्सप्रेस वे में दर्ज रिपोर्ट में सेक्टर 135 निवासी अवनीश ने बताया कि गत दिनो उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज में उसे पेटीएम पर 60 हजार रुपए का टॉपअप देने का ऑफर दिया गया था। अवनीश के मुताबिक उसने जब उक्त नंबर पर बात की तो फोन करने वाले ने कहा कि पेटीएम की तरफ से एक आकर्षक स्कीम चल रही है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को ही टॉप अप के लिए चुना गया है। उन चुनिंदा लोगों में वह भी शामिल है।

उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर वह ऑफर का लाभ लेना चाहता है तो उसे कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उक्त व्यक्ति ने अवनीश के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। अवनीशनने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 60 हजार रूपए कट गए। बैंक से मैसेज आने पर अवनीश को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद जब उसने उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला।

थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

MEERUT SAMACHAR: राष्ट्रगान का अपमान, अब गिड़गिड़ा रहा अदनान

News uploaded from Noida

Related Post