माफिया अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा

23 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2023 11:05 PM
bookmark

UP News : यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या को काफी समय बीत चुका हैं, लेकिन अभी भी उसकी संपत्तियों को लेकर जो जांच की जा रही है। माफिया सरगना अतीक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि उसने प्रयागराज के म्योर रोड पर करोड़ों की जमीन हड़प ली थी और इसके लिए पाकिस्तान के कराची से एक शख्स को बुलाकर साजिश रची थी।

UP News in hindi

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उनके पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर कई एजेंसियों ने लंबी पड़ताल की थी। अब अतीक अहमद का कराची कनेक्शन सामने आया है। प्रयागराज कैंट में म्योर रोड स्थित करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए माफिया अतीक ने बड़ी जालसाजी की थी। इस जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए कब्जाने के लिए अतीक ने पाकिस्तान के कराची शहर से एक शख्स को बुलाया था और जाली दस्तावेज तैयार कर असलहे और रसूख के दम पर जमीन पर कब्जा किया था। अतीक ने यह सब अपने ममेरे साढू मोहम्मद उमर के साथ मिलकर किया था। जांच के बाद अब करोड़ों की इस जमीन को कब्जाने के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कराची शख्स बुलाकर हड़पी जमीन

जांच के दौरान सामने आया है कि करोड़ों रुपये के जमीन को हड़पने के लिए दोनों भाईयों ने कराची से सुहैल सिद्दीकी को बुलाकर उसे सामने खड़ा कर दिया और जाली दस्तावेज बनाकर उस जमीन को हथिया लिया। बताया जा रहा है कि जिस जमीन को अवैध तरीके से अतीक अहमद ने हड़पा था, वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अरबी के प्रोफेसर की पुश्तैनी जमीन थी।

अरबी प्रोफेसर की थी करोड़ों की जमीन

प्रयागराज के कैंट थाने में दर्ज केस के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अरबी के प्रोफेसर की ये करोड़ों रुपये की जमीन म्योर रोड पर थी, जिस पर अतीक की बुरी नजर थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये जमीन वसीयत बनवाकर अपने भाई लाल शुक्ल को दे दी थी और उसके बाद पाकिस्तान चले गए थे और कराची शहर में बस गए।

पीड़ित परिवार को घसीटकर किया घर से बहार

साल 1996 में माफिया अतीक अहमद को इस जमीन के बारे में जानकारी हुई। अतीक ने बड़ी साजिश रची। तय किया कि पाकिस्तान से आदमी बुलाकर सामने खड़ा किया जाए। माफिया ने पाकिस्तान निवासी सुहैल सिद्दीकी नामक व्यक्ति का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सुहैल सिद्दीकी और सईदद्दीन निवासी बेली रोड के नाम पर तैयार कराया। इसके बाद माफिया की शह पर उक्त गिरोह का मोहम्मद उमर असलहा लेकर पीड़ित के मकान में घुसा और सामान को नष्ट कर दिया। घर में रह रहे लोगों को घसीट कर बाहर कर दिया।

UP News - मामले को लेकर जांच जारी

पीड़ित परिवार के लोग बार-बार दबंगों से मकान खाली कराने की गुहार लगा रहे हैं। पीड़ित से एक करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है। भाईलाल के पुत्र राजेंद्र कुमार उर्फ राज शुक्ला ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जांच के बाद कैंट थाने में सुहैल सिद्दीकी, सईद उद्दीन सिद्दीकी और मोहम्मद उमर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी जांच जारी है।

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बीच राजपूत समाज के बड़े नेता की हत्या, समाज में आक्रोश

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उमेश पाल हत्याकांड में मददगार जैनब फातिमा का मकान कुर्क

31
UP News in hindi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2023 11:13 PM
bookmark

UP News : प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की मददगार रही फरार जैनब फातिमा के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की है। प्रयागराज के सल्लाहपुर में स्थित उसके तीन मंजिला मकान को धूमनगंज पुलिस ने रविवार को कुर्क कर लिया है। एसीपी वरुण कुमार के नेतृत्व में करीब 3 घंटे तक कुर्की की कार्रवाई गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य ने मुनादी कराकर आसपास के लोगों को कुर्की की कार्रवाई से अवगत करवाया।

UP News in hindi

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के भाई की पत्नी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अतीक के भाई की पत्नी जैनब फातिमा का 4 करोड़ रुपये का घर कुर्क कर लिया गया है। यह घर लगभग 2000 वर्ग गज में बना हुआ था। जैनब अभी फरार चल रही है और पुलिस ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। जैनब अशरफ की पत्नी है। प्रयागराज में कुछ लोगों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घर को खाली कराने के बाद की कार्रवाई

प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने जैनब फातिमा के खिलाफ कुर्की की यह कार्रवाई की है। पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में कुर्की की कार्रवाई की गई। बाकायदा ढोल बजाकर मुनादी कराई गई। कार्रवाई से पहले पूरे घर को खाली कराया गया। पुलिस को इसके लिए पहले ही अनुमति मिल गई थी। इस मकान के अगले हिस्से में दुकान भी बनी हुई है, जिसका किराया भी मिलता है। किराए के पैसे को अशरफ के ससुराल के लोग लेते हैं।

वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना था ये घर

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का मकान बना हुआ है। इस मकान के अगले हिस्से में कई दुकानें भी बनी हैं। जिनका किराया भी अशरफ के ससुरालियों को मिलता था। इस आलीशान मकान की कीमत करीब 4 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही वक्फ की करीब सात बीघे जमीन पर भी अशरफ के सालों सद्दाम और जैद मास्टर ने कब्जा किया था। वक्फ की संपत्ति पर कब्जे के मामले में वक्फ संपत्ति के केयरटेकर माबूद अहमद की ओर से पूरामुफ्ती थाने में हाल में ही मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

फरार आरोपियों पर घोषित है 5-5 लाख का इनाम

आपको बता दें कि धूमनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड कुल छह आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से जारी कराया है। जिसमें शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट ने जारी किया है। तीनों फरार शूटर्स पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है। इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी कराया है।

बाकी आरोपियों पर भी होगी कुर्की की कार्रवाई

एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक फरार तीन आरोपियों बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और जैनब फातिमा के घर पर कुर्की की कार्रवाई के बाद फरार अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड सभी 6 आरोपी पिछले 10 महीने से फरार चल रहे हैं। पुलिस के साथ ही एसटीएफ और दूसरी जांच एजेंसियां अब तक फरार आरोपियों का पता नहीं लगा सकी हैं।

UP News : यूपी में लोकदल को लगा झटका, तीन बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Board Exam 2024 : परीक्षाओं की तैयारी शुरू, रद्द होगी 199 स्कूलों की मान्यता

09 1
UP Board Exam 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2023 06:58 PM
bookmark

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने आगामी वर्ष 2024 में होने वाली इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। 2024 की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन बनाने के लिए परिषद द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 199 स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी कर रहा है। स्कूलों की लिस्ट डीआईओएस को सूची भेजी गई है।

UP Board Exam 2024

जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड ने उन स्कूलों को चिन्हित कर 199 स्कूलों की लिस्ट तैयार की हैं, जहां स्कूलों में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितता या सामूहिक नकल के प्रकरण सामने आए थे। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में नकल करवाने या दूसरे गंभीर आरोपों में फंसे हैं। इनमें से अधिकांश स्कूलों में मान्यता प्रत्याहरन की कार्रवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर शासन स्तर तक लंबित है।

कहां कितने स्कूलों पर गिरेगी गाज

यूपी बोर्ड द्वारा जिन स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी चल रही है, उनमें जनपद गाजीपुर के 16 बलिया 12, मऊ के 12, लखनऊ के 5, प्रयागराज के 4 स्कूल शामिल हैं, जिसमें न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल सिंधी टोला शंकरगढ़, बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चंद्रसेनपुर, यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावेकला और पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर का नाम सूची में शामिल है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन स्कूलों की सूची भेज दी है।

परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जल्द

उम्मीद जताई जा रही है 10 से 15 दिसंबर के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर सकता है, लेकिन अब इन सभी 199 विद्यालयों को 2024 की होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का केंद्र बनने नहीं दिया जाएगा।

कब है यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 2024 के लिए यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद फरवरी 2024 से ही यूपी बोर्ड थ्योरी एग्जाम शुरू हो सकते हैं। बोर्ड परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (UP Board Exam 2024 Time Table) जारी कर दिया जाएगा।

55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वी बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25 लाख 49 हजार 827 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

Election Results 2023 : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम, कहां कौन जीता-कौन हारा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।