Sunday, 2 March 2025

Asad Ahmed : दफनाया गया असद का शव, नाना बोले- हमने बहुत प्यार से पाला था

Asad Ahmed : यूपी एसटीएफ द्वारा गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद…

Asad Ahmed : दफनाया गया असद का शव, नाना बोले- हमने बहुत प्यार से पाला था

Asad Ahmed : यूपी एसटीएफ द्वारा गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया गया। गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के कब्रिस्तान लाया गया। पिता अतीक अहमद और मां शाइस्ता अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। मोहम्मद अरशद मौलाना ने बताया कि अतीक अहमद के पिता का अंतिम संस्कार भी इसी कब्रिस्तान में किया गया था।

Asad Ahmed

उनके दिल से पूछना चाहिए कि क्या यह सही है – असद के नाना

असद के शव को दफनाने से पहले उसके नाना हामिद अली ने कहा कि हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द- ए-ख़ाक करेंगे। उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए कि क्या यह सही है। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था।

असद के परिवार के 25 करीबी मौजूद

एसपी क्राइम, प्रयागराज सतीश चंद्र ने कहा कि आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी। एसपी सतीश चंद्र ने बताया, “असद के परिवार के 25 करीबी वहां मौजूद थे। गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है। असद के नाना यहां हैं और वह असद के दाह संस्कार की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।”

इससे पहले अतीक के वकील ने बताया था कि नाना और मौसा के अलावा कुछ रिश्तेदार ही शुक्रवार को असद के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। वहीं, असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के सवाल पर धूमनगंज थाने में उसके चाचा अशरफ ने कहा कि अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले ली।

Maharashtra बस के खाई में गिरने से 12 की मौत, 27 लोग घायल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post