Monday, 20 January 2025

सीवर में दम घुटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत,सुरक्षा उपकरण की कमी ने छीन ली जिंदगी

Uttarpradesh News  : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवर की सफाई के दौरान दो…

सीवर में दम घुटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत,सुरक्षा उपकरण की कमी ने छीन ली जिंदगी

Uttarpradesh News  : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवर की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस,जलकल और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक़, क़रीब 2 घंटे तक सफाई कर्मचारी सीवर में ही फंसे रहे। इसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। बता दें कि मृतक कार्यदायी संस्था के लिए काम करते थे। लेकिन उनके पास सुरक्षा के उपकरण नहीं थे।

सफाई के लिए उतरे थे अंदर

Uttarpradesh News 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि रेजिडेंसी के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर मेन होल में जल निगम की तरफ से दो मजदूर सफाई की कार्य हेतु उतरे थे जहां पर दोनों बेहोश हो गए हैं। इस सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड व नगर निगम की रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय वजीरगंज पुलिस की मदद से दोनों बेहोश पड़े मजदूरों को होल के अंदर से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया।

स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Uttarpradesh News 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के CFO ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक सोवरन यादव पुत्र शिवदीन यादव वहीं सुशील यादव पुत्र सोबरन यादव की मौत हो गयी। बता दें कि दोनों पिता पुत्र हैं जोकि मूल रूप से सरवरपुर पोस्ट शहजलालपुर थाना कमलापुर ज़िला सीतापुर के निवासी हैं। फ़िलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ज़िम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण का पत्ता कटा, बेटा लड़ेगा चुनाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post