Wednesday, 8 May 2024

पूर्व आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को चुनौती देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर रेप पीडिता को…

पूर्व आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को चुनौती देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर रेप पीडिता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता ने आत्मदाह किया था। मामले जिम्मेदार हजरतगंज में तैनात अमिताभ और अतिल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को पुलिस ने गोमतीनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। दरहसल बसपा सांसद अतुल राय पर बलिया निवासी युवती के रेप करने का आरोप लगा था। 16 अगस्त को पीड़िता ने गवाह के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था। गंभीर हालत में उसको राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने आत्मदाह से पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वीडियो में महिला ने कई अफसरों पर आरोप लगाया था, जिसमें अमिताभ ठाकुर का नाम शामिल है। अमिताभ पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के खिलाफ षड्यंत्र रचाया था। इस मामले में अतुल राय और मुख्तार अंसारी के बीच संबंधों का पर्दा उठा है। वीडियो के जरिए कई अहम खुलासे सामने आ रहे है। एसआईटी जांच के मुताबिक मुख्तार, अतुल, नूतन और अमिताभ के करीबी संबंध होने का जिक्र किया जा रहा है। इस केस को अंसारी के कहने पर अमिताभ ने बिगाड़ा था। जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर अमिताभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले अमिताभ का योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव के लिए चैलेंज सामने आया था। बता दें कि उन्हें बीते 23 मार्च को गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सेवानिवृत्त किया गया था। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Post