Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती बरतने के साथ-साथ छोटी से छोटी बातों का खास ध्यान रखना शुरू कर दिया है, और श्रद्धालुओं के लिए एक से बढ़कर एक सुविधाएं शुरू कर दी, ताकि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। ऐसे में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले 2025 (Mahakumbh Mela 2025) के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भी विशेष तैयारियां की हैं। महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में उनकी यात्रा को आरामदायक और सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक नैनी, भरतकूप और शिवरामपुर स्टेशनों पर देने का फैसला किया है।
महाकुंभ मेला जाने की सोच रहे हैं तो…
बता दें कि, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के लिए भी खास तैयारियां की गई है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ मेले में पधार रहे हैं तो यह ट्रेनें आपकी यात्रा के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। आपके लिए इस ठहराव से यात्रियों को महाकुंभ मेला में यात्रा करने में सहूलियत होगी, क्योंकि ये ट्रेनें इन तीन प्रमुख स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
स्टेशनों पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11055) – नैनी स्टेशन पर 07:33 बजे पहुंचेगी और 07:35 बजे चलेगी।
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11056) – नैनी स्टेशन पर 17:00 बजे पहुंचेगी और 17:02 बजे चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11059) – नैनी स्टेशन पर 07:33 बजे पहुंचेगी और 07:35 बजे चलेगी।
- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11060) – नैनी स्टेशन पर 17:00 बजे पहुंचेगी और 17:02 बजे चलेगी।
- दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18205) – नैनी स्टेशन पर 10:03 बजे पहुंचेगी और 10:05 बजे चलेगी।
- नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18206) – नैनी स्टेशन पर 20:43 बजे पहुंचेगी और 20:45 बजे चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11071) – नैनी स्टेशन पर 15:18 बजे पहुंचेगी और 15:20 बजे चलेगी।
- बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11072) – नैनी स्टेशन पर 19:48 बजे पहुंचेगी और 19:50 बजे चलेगी।
- रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15267) – नैनी स्टेशन पर 07:33 बजे पहुंचेगी और 07:35 बजे चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15268) – नैनी स्टेशन पर 15:43 बजे पहुंचेगी और 15:45 बजे चलेगी।
- पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11037) – नैनी स्टेशन पर 15:43 बजे पहुंचेगी और 15:45 बजे चलेगी।
- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11038) – नैनी स्टेशन पर 00:50 बजे पहुंचेगी और 00:52 बजे चलेगी।
- पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11033) – नैनी स्टेशन पर 15:43 बजे पहुंचेगी और 15:45 बजे चलेगी।
- दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11034) – नैनी स्टेशन पर 07:33 बजे पहुंचेगी और 07:35 बजे चलेगी।
- दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15559) – नैनी स्टेशन पर 07:33 बजे पहुंचेगी और 07:35 बजे चलेगी।
- अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15560) – नैनी स्टेशन पर 19:50 बजे पहुंचेगी और 19:52 बजे चलेगी।
- चेन्नई सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12669) – नैनी स्टेशन पर 01:03 बजे पहुंचेगी और 01:05 बजे चलेगी।
- छपरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12670) – नैनी स्टेशन पर 04:48 बजे पहुंचेगी और 04:50 बजे चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12165) – नैनी स्टेशन पर 03:23 बजे पहुंचेगी और 03:25 बजे चलेगी।
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12166) – नैनी स्टेशन पर 23:48 बजे पहुंचेगी और 23:50 बजे चलेगी।
- मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15181) – नैनी स्टेशन पर 05:43 बजे पहुंचेगी और 05:45 बजे चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15182) – नैनी स्टेशन पर 08:05 बजे पहुंचेगी और 08:07 बजे चलेगी।
- ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11107) – भरतकूप स्टेशन पर 03:08 बजे पहुंचेगी, शिवरामपुर स्टेशन पर 03:16 बजे पहुंचेगी।
- बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11108) – शिवरामपुर स्टेशन पर 00:09 बजे पहुंचेगी, भरतकूप स्टेशन पर 00:17 बजे पहुंचेगी।
- लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15205) – भरतकूप स्टेशन पर 23:00 बजे पहुंचेगी, शिवरामपुर स्टेशन पर 23:11 बजे पहुंचेगी।
- जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15206) – शिवरामपुर स्टेशन पर 02:22 बजे पहुंचेगी, भरतकूप स्टेशन पर 02:30 बजे पहुंचेगी।
प्रयागराज में आपदा से भी निपटने की तैयारी, महाकुंभ 2025 होगा बेहद खास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।