Saturday, 21 December 2024

Gorakhpur News पत्नी और दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी की

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी…

Gorakhpur News पत्नी और दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी की

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Gorakhpur News

पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह देवकली स्थित पीड़ित परिवार के घर से धुआं निकलते देखकर स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर दो बच्‍चों समेत चार शव मिले।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी मौके पर पहुंच गये।

पुलिस के अनुसार मौके पर एक आंशिक रूप से जला हुआ पुरुष का शव तथा एक महिला और दो बच्‍चों के शव बरामद किये गये, महिला और बच्चों के शरीर पर गर्दन तथा पेट पर धारदार हथियार के निशान थे।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान इंद्र कुमार मौर्य (42), उसकी पत्नी सुशीला (38), बेटी चांदनी (10) और बेटे आर्यन (आठ) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मौर्य पर कर्ज का बोझ था और वह शराब पीने तथा जुआ खेलने का आदी था।

ग्रोवर ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया और इसके बाद शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इंद्र कुमार ने पहली अपनी पत्‍नी और बच्‍चों को मार डाला और फिर बाद में खुद आग लगा ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Lucknow News: मौर्य के बयान के बाद ब्राह्मणों को साध रही सपा, जारी की गई नई सूची

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post