Monday, 2 December 2024

लखनऊ में बारिश की मस्ती के बीच महिलाओं से बदसलूकी, DCP-ADCP नपे, पूरी चौकी सस्पेंड

UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते लखनऊ के…

लखनऊ में बारिश की मस्ती के बीच महिलाओं से बदसलूकी, DCP-ADCP नपे, पूरी चौकी सस्पेंड

UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते लखनऊ के कई जगहों पर पानी भर गया है। जहां कुछ लोग राजधानी में भारी बारिश के चलते अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सड़कों पर उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में तहजीब और अदब के शहर लखनऊ का एक वीडियो (Lucknow Viral Video) इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर खलबली मचा कर रख दिया है। अब इस मामले में DCP-ADCP को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।

लखनऊ में युवकों का गदर

अपने तहज़ीब और अदब के नाम से मशहूर शहर लखनऊ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवकों को एक महिला के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहा वीडियो गोमती नगर इलाके के अंबेडकर पार्क का बताया जा रहा है। जहां अंबेडकर पार्क के सामने वाले सड़क पर जब पानी भरा तो वहां मौजूद युवकों ने हुड़दंग मचाते हुए कार और बाइक सवारों से बदसलूकी करनी शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक सवारों पर किस तरह से गंदा पानी डाल रहे हैं।अब इस मामले में योगी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए इस मामले में पूरी चौकी को निलंबित कर दिया है।

युवकों ने महिला को भी नहीं बख्शा

बता दें युवक बारिश में मस्ती करते हुए इतने बावले हो गए हैं कि उन्होंने महिला तक के साथ शर्मनाक हरकत कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर युवक के साथ गुजर रही महिला को हुड़दंगियों ने बाइक से नीचे खींच लिया और उसके ऊपर बारिश का गंदा पानी डालने लगे। खबरों की मानें तो लखनऊ के हुड़दंगियों ने महिला के अलावा बुजुर्गों के साथ भी बदसलूकी की। इसके अलावा युवकों ने रास्ते से गुजर रहे एक भी वाहन को नहीं छोड़ा। लखनऊ में बवाल काट रहे युवकों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उत्पात मचाने वालों को देखा तो उनकर जमकर लाठी बरसाएं और उन्हें खदेड़ा। जिसके बाद गदर काटने वाले युवक वहां से भाग खड़े हुए। इसके अलावा पुलिस ने एक्शन लेते हुए गोमती नगर थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

देखें वीडियो…

इस मामले में पूरी चौकी सस्पेंड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ बदसलूकी मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही इलाके के प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ में बारिश के बीच महिलाओं/राहगीरों से बदसलूकी करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

कांवड़ खंडित होने पर दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे पर हंगामा, लेटकर किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post