Tuesday, 18 February 2025

जालौन : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी का शव, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

  जालौन :   यूपी के उरई में मंदिर के पुजारी का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला,…

जालौन : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी का शव, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

 

जालौन :   यूपी के उरई में मंदिर के पुजारी का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों से पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जालौन :  फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

उरई के जालौन कोतवाली क्षेत्र के अमखेड़ा निवासी बाल बिहारी दास (65) अपनी भूमि पर मंदिर बनाकर पूजा अर्चना करते थे। शुक्रवार की सुबह उनका शव संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला। इससे घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, कोतवाली पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। यहां हर पहलू की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

UP News ‘प्रयागराज में संत समागम में सामूहिक विवाह’

जालौन :  एसपी बोले- शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बाल बिहारी दास घर में अकेले रहते थे और वह अपनी निजी भूमि पर बने मंदिर के पुजारी थे। उनका शव घर में मिला है। उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पारिवारिक विवाद और संपत्ति विवाद इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Dadri News : दादा ने मनाया 101वां जन्मदिन तो पौत्र ने दान किए 5 लाख रुपये

Related Post