Kanpur News : कानपुर को मिला नया एयरपोर्ट टर्मिनल

WhatsApp Image 2023 05 26 at 2.57.58 PM
Kanpur News : Kanpur got new airport terminal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2023 08:34 PM
bookmark
Kanpur News :   सैय्यद अबू साद Kanpur News : यूपी के कानपुर को 42 महीने के बाद आज नए एयरपोर्ट की सौगात मिली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बड़ा बनाया गया है। रन-वे की लंबाई 2800 मीटर होने से अब यहां फाइटर और पैसेंजर प्लेन आराम से उतर सकेंगे। एयरपोर्ट को महल की तरह तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी पुरानी डिजाइन में चेंज कर महल जैसी डिजाइन फाइनल की थी।  

Kanpur News :

  एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगी फ्लाइट ये यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका 2800 मीटर लंबा रनवे एयरफोर्स और एयरपोर्ट को सरकार ने तैयार किया है। नए टर्मिनल को देखते हुए एयरफोर्स ने रनवे पर रात और कोहरे में उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानि कि प्स्ै लगाया है। नया टर्मिनल भवन 6243 वर्गमीटर के क्षेत्र में और 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। ग्रीन कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक इस एयरपोर्ट का निर्माण यूपीआरएनएन संस्था ने किया है। बिल्डिंग को ग्रीन कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। एक बार में 400 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। 8 चेक इन काउंटर हैं। बिल्डिंग में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लगाया गया है। नेशनल ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के तहत जीआरआइएच एंड वी रेटिंग दी गई है। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर 3 की जगह 6 यात्री विमानों के लिए बढ़ाया जा सकेगा। Kanpur News : Kanpur got new airport terminal 18 की जगह 42 महीने में हुआ तैयार निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन को इसे 18 महीने में तैयार करना था, लेकिन 42 महीने में पूरा किया जा सका। दिसंबर-2019 में इसका निर्माण शुरू किया गया था। निर्माण में देरी से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 परियोजना निदेशकों को सस्पेंड कर दिया था। बीते साल जून में 48 फीसदी कार्य पूरा हुआ था। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद काम ने रफ्तार पकड़ी और 10 महीने में 52 फीसदी काम पूरा कर लिया गया। दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने के लिए आईं 3 कंपनियां कानपुर से दिल्ली के बीच रिवर्स फ्लाइट चलाने पर तीन विमान कंपनियों ने अपनी राय दी है। एटीसी से समय का शेड्यूल भी दिया है। विमान कंपनियों ने दिए शेड्यूल में बताया गया है कि सुबह 8.30 बजे फ्लाइट दिल्ली से कानपुर को उड़े और 9.50 बजे कानपुर से दिल्ली को जाए। शाम 4 बजे दिल्ली से उड़े व साढ़े 5 बजे कानपुर से दिल्ली को उड़ान भरे। मौजूदा समय में कानपुर से दिल्ली की एक भी फ्लाइट नहीं है। 10 घरेलू उड़ानें शुरू होंगी एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले स्पाइसजेट ने दिल्ली की फ्लाइट बंद कर दी थी। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के साथ ही एयरपोर्ट का इनॉगरेशन और इसकी ऑपरेशनल शुरुआत की जाएगी। दावा है कि अक्टूबर में कानपुर से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने के लिए इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइस जेट नई फ्लाइटें शुरू करने के पहले यात्री लोड का आंकलन शुरू कर दिया है। पहले चरण में 10 घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी है, जबकि कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइटें अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं। अफसरों ने बताया कि नए टर्मिनल के चालू होने के बाद कानपुर से कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई की फ्लाइटें शुरू करने की योजना है। सबसे पहले हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली की फ्लाइट शुरू होगी। ये उड़ानें यहां से शुरू होने के बाद बंद हुई हैं। इसके बाद सूरत, जयपुर, भोपाल, इंदौर, नई दिल्ली, अमृतसर की हवाई सेवा शुरू होगी। दिखेगी कानपुर के ऐतिहासिक धरोहरों की झलक कानपुर एयरपोर्ट को बनाने में ऐतिहासिक धरोहरों का ख्याल रखा गया है। कानपुर के ऐतिहासिक धरोहरों में से बिठूर में स्थित सीता रसोई, आंनदेश्वर मंदिर, पनकी धाम, जेके मंदिर जैसी एतिहासिक धरोहरों की झलक एयरपोर्ट पर लोग देख सकेंगे। वहीं एक आर्ट गैलरी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से तैयार की गई है।   नए टर्मिनल पर सुविधाएं भरपूर - नया टर्मिनल भवन 6243 वर्गमीटर के क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह मौजूदा टर्मिनल से 16 गुना बड़ा है। - एप्रन में एक बार में तीन बड़े (ए-321 और बी-327) विमान आ जा सकते हैं। छह एप्रन तक इसे बढ़ाया जा सकता है। पुराने टर्मिनल में एक ही विमान आ जा सकता था। - उच्चीकृत क्षमता का आईएलएस-2 लगने और एप्रोच लाइटों की वजह से कोहरे और रात में कम दृश्यता में भी विमान आ जा सकेंगे। अभी दृश्यता कम होने से उड़ानें निरस्त कर दी जाती हैं। - नए टर्मिनल में प्रतीक्षालय में 400 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। अभी तक 50 यात्री ही बैठ सकते थे। - नए टर्मिनल की पार्किंग में 150 वाहन खड़े हो सकते हैं। दो बसें भी आ सकती हैं। पुराने एयरपोर्ट में 20 वाहनो की ही पार्किंग मुश्किल से होती थी। - यात्रियों के लिए त्वरित चेक-इन प्रक्रिया के लिए आठ चेक-इन काउंटर हैं। सामान के आसान रखरखाव और संग्रह की सुविधा के लिए तीन कन्वेयर बेल्ट हैं। इसमें एक प्रस्थान हॉल और दो आगमन हॉल में हैं। - 850 वर्ग मीटर में फैला एक बड़ा शॉपिंग हॉल है। इसमें यात्रियों के लिए खरीदारी और खाने पीने के तरह-तरह के भोजन की सुविधा है। - दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्पर्श पथ के प्रावधान किए गए हैं। - टर्मिनल भवन की छत डबल इंसुलेटेड धातु से बनी है। इससे अंदर गर्मी और आवाज नहीं आती है। - भूजल को रीचार्ज करने के लिए वर्षा जल संचयन, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, 100 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र है। ग्रीन बिल्डिंग के लिए इसे जीआरआईएच-4 रेटिंग मिली है। चकेरी एयरपोर्ट के अनूठे इतिहास द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान देश के पूर्वी हिस्से में एयर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए साल 1944 में कानपुर के चकेरी में हैंगर का निर्माण कराया गया। यहां लिबरेटर, लैंकेस्टर, हरिकेन, टेम्पेस्ट और डकोटा जैसे बमवर्षक और लड़ाकू विमान पार्क होते थे।अगस्त- 1945 में जापान द्वारा मित्र देशों की सेना के सामने आत्मसमर्पण करने और शत्रुता समाप्त होने के बाद इस नंबर-322 रखरखाव इकाइयों को भंग कर दिया गया। इसके बाद रॉयल एयर फोर्स स्टेशन, कानपुर औपचारिक रुप से अस्तित्व में आ गया। 15 अगस्त 1947 को, भारत की आजादी के ऐतिहासिक दिन, विंग कमांडर रंजन दत्ता डीएफसी ने रॉयल एयरफोर्स से वायुसेना स्टेशन, कानपुर की कमान संभाली।

UP News : मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

अगली खबर पढ़ें

वाह री यूपी पुलिस, 100 साल की बुढ़िया के खिलाफ दर्ज कर दिया रंगदारी मांगने का केस UP News

24 23
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2023 12:28 AM
bookmark

UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने 100 साल की एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गई। वृद्धा ने पुलिस कमिश्नर से कहा- साहब... मोतियाबिंद है। आंखों से दिखता कम है। चलने-फिरने में मोहताज हूं। मेरे ऊपर कल्याणपुर थानेदार ने केस लिख दिया है। मामले में किरकिरी होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश देकर सीओ को जांच सौंपी है।

UP News

प्लॉट पर कब्जे का है मामला

कानपुर के मिर्जापुर इलाके की नई बस्ती में चंद्रकली रहती हैं। उनकी उम्र करीब 100 साल है। चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

माधुरी नाम की महिला कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई। तहरीर में लिखा 6 मार्च 2012 में तहसील से एक रिपोर्ट लगी थी। इसमें मिर्जापुर का प्लॉट हमारे नाम पर दर्ज है। चंद्रकली के परिवार ने इसके फर्जी दस्तावेज बनवा लिए हैं। यही नहीं, 6 मई, 2023 को ट्रॉली पर आए आरोपियों ने प्लॉट पर लगे गेट को तोड़ दिया। अगले दिन यानी 7 मई को मैं और मेरे पति बाउंड्री भरवाने के लिए प्लॉट पर पहुंचे। तब सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 10 से 12 लोगों ने हमला किया। काम बंद करवा दिया। यही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी। चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग चलाते हैं। क्योंकि, ये लोग यहां काफी दिनों से रह रहे हैं।

परिवार के अन्य सदस्यों पर एफआईआर

तहरीर पर लिखा है कि, ये लोग 5 से 10 लाख रुपए लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपए दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपए नहीं दिया, तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

जानकारी होने पर पहुंची पुलिस कमिश्नर के दफ्तर

जब बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी की लापरवाही सामने आई। चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है। चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी ने एआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच के बाद एफआईआर खत्म करें

माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जब बुजुर्ग महिला को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों को लेकर पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई, तो कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी की लापरवाही सामने आई। पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए जांच के बाद एफआईआर खत्म करने का आदेश दिया है।

भू-माफियाओं और पुलिस की साठगांठ का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी विकास पांडेय भू-माफिया के साथ साठगांठ करके लोगों को परेशान करते हैं। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज देते हैं। इसके बाद दबंग जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं। मामले पर कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि क्षेत्राधिकार को जांच सौंपी है। जांच में पुलिस कर्मियों की गलती मिलती है, तो विभागीय एक्शन होगा। UP News

UP News : हरदोई में 5 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, खेत में मिले शव

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा, सुविधा के नए युग की शुरुआत : सिंधिया

21 23
New terminal building at Kanpur airport, beginning of a new era of convenience: Scindia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2023 11:24 PM
bookmark
UP News : नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन यात्रा एवं सुविधा के नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इससे शहर के विकास में मदद मिलेगी। इमारत का उद्घाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिंधिया करेंगे।

UP News

UP News: मां शाकम्भरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने सहारनपुर पहुंचे CM YOGI 

एकीकृत टर्मिनल के निर्माण की लागत 150 करोड़ रुपये सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कल का दिन कानपुर के लिए ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। यह न सिर्फ कानपुर के लिए विकास के द्वार खोलेगा, बल्कि सुविधाओं के मामले में भी यह मौजूदा से 16 गुना आगे की छलांग लगा लेगा।

UP News

Greater Noida News : बच्चे को आगे कर देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

व्यस्ततम समय में होगी 400 यात्रियों की सुविधा नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि नए टर्मिनल की इमारत लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से 6,243 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनी है। यहां व्यस्ततम समय में पूर्व के 50 की तुलना में अब 400 यात्री की क्षमता होगी। हवाई अड्डे पर नए विकसित भाग में ए321 और बी737 के तीन विमान खड़े किए जा सकेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।