UP News : कानपुर में वन विभाग का बाबू 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

36 3
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:54 AM
bookmark

UP News / कानपुर। आज एंटी करप्शन के अफसरों ने कानपुर के वन विभाग के बाबू को 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। अपने विभाग के कर्मचारी से ही सैलरी ठीक करने के नाम पर 1 लाख की घूस मांगी थी। घूस मांगने की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाने में बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

UP News

विभाग के कर्मचारी से मांग थी एक लाख घूस

एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर एकता त्यागी ने बताया कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग (डीएफओ ऑफिस) में रामचंद्र प्रधान सहायक हैं। इसी विभाग में तैनात सेना से रिटायर प्रेम चंद्र सिंह भी कार्यरत हैं। प्रेम चंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि उनकी सैलरी ठीक मानक के मुताबिक नहीं मिल रही थी। उसे ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। रामचंद्र ने सैलरी ठीक करने के नाम पर 1 लाख रुपए की घूस मांगी थी। कई बार समझाने के बाद और अफसरों से शिकायत के बाद भी वह बगैर घूस काम करने को तैयार नहीं थे। इसके चलते उन्होंने मामले की जानकारी एंटी करप्शन विभाग को दी थी।

एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल

एंटी करप्शन की टीम प्लानिंग के तहत प्रेमचंद्र सिंह को 50 हजार रुपए घूस देने के लिए दिए। इसके साथ ही पहले से ही दफ्तर में जाल बिछा दिया। इसके बाद घूस लेते ही रामचंद्र को रंगे हाथों दबोच लिया। नवाबगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज

नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर की तहरीर पर वरिष्ठ सहायक रामचंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।

साल भर से संघर्ष कर रहा था रिटायर सैनिक

वन विभाग में काम कर रहे रिटायर सैनिक प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि सैलरी ठीक कराने के लिए एक साल से बाबू के चक्कर काट रहे थे। बाबू से लेकर डीएफओ तक शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके चलते उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत करके कार्रवाई कराई है। उनका कहना था कि भले ही उन्हें वेतन नहीं मिलता, लेकिन घूस देकर काम करना ठीक नहीं था। UP News

Greater Noida: ACEO ने MOU करने वाले निवेशकों के साथ की बैठक, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : अब आईआईटियन(IIT) करेंगे आस्ट्रेलियन छात्रों के साथ रिसर्च

WhatsApp Image 2023 03 15 at 9.49.45 AM
Kanpur News: Now IITians will do research with Australian students
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark
  Kanpur News : आईआईटी और आस्ट्रेलिया के लाट्रोब विश्वविद्यालय के बीच पिछले तीन वर्षो से समझौते के तहत संयुक्त पीएचडी के काम को अब और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।अब आईआईटी के वैज्ञानिक वा छात्र-छात्राएँ आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे ।संयुक्त पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के साथ कई अन्य विषयों पर मिल कर काम होगा।अब शोध को और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।

Kanpur News :

यह फ़ैसला आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने लिया है ।उनकी अगुवाई मे एक प्रतिनिधिमंडल आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित लाट्रोब विश्वविद्यालय पहुँचा ।रिसर्च को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।इसमे आईआईटी और विश्वविद्यालय मे चल रहे वर्त्तमान रिसर्च वा प्रोजेक्ट पर मंथन हुआ। आपसी बातचीत से ये तय हुआ की दोनो संस्थान नई तकनीकी विकसित करने मे एक दूसरे की मदद करेंगे।संस्थान के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने वीवी के वाइस चांसलर वा अध्यक्ष प्रो जॉन देवार वा उनकी पूरी टीम के साथ मंथन किया।

West Bengal News : फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत

इस मौके पर आईआईटी के प्रोफेसर एस गणेश,प्रोफेसर कांतेश बलानी,प्रोफेसर डीएस कट्टी,प्रोफेसर संदीप वर्मा,प्रोफेसर प्रियंका घोष,प्रोफेसर एससी श्रीवास्तव मौजूद रहे।शिक्षा की ये नीति शिक्षा के नए द्वार खोलेगी।इससे विज्ञान मे होने वाले नये रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।

Chennai News : तमिलनाडु ने जैविक कृषि नीति पेश की, रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देने पर जोर

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : जवान ने किया ट्रेन में जमकर हंगामा ,पार्सल ट्रॉली पर लादकर लाना पड़ा

WhatsApp Image 2023 03 11 at 10.05.44 AM
Kanpur News: The jawan created a ruckus in the train, had to be brought on a parcel trolley
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:45 AM
bookmark
Kanpur News : नई दिल्ली से कामाख्या जा रही एनई एक्सप्रेस मे एक बीएसफ  जवान ने शराब पीकर नशे मे धुत होकर खूब हंगामा किया ।यात्रियों ने रेलवे कण्ट्रोल रूम को सूचना दी कि कोच में सेना की वर्दी में एक जवान नशे में यात्रियों के साथ अभद्रता कर रहा है। आती-जाती महिलाओं के साथ भी दु‌र्व्यवहार कर रहा है।उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई । शिकायत करने पर टीटीई ने कंट्रोल रुम को सूचना दी ।प्लेटफार्म पर जब तक जीआरपी के पुलिस कर्मी पहुचें तब तक ट्रेन चल चुकी थी,पर चलती ट्रेन मे भी जवान का उत्पात कम ना हुआ तो यात्रियों ने चेन पुल  कर दी ।ट्रेन स्टेशन पहुँची तो डिप्टी एसएस के साथ आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुँच कर उस नशे मे धुत जवान को ट्रेन  से उतार लिया पर नशे के कारण उसे वहाँ से ला नही पायी ।इसके बाद  जवान के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसके विभाग को सूचित किया।

Kanpur News :

  फिर जीआरपी के जवान वहाँ पर पार्सल ट्रॉली ले कर आये और उस ट्रॉली मे उसे लिटा कर ले आये।जहां थोड़ी देर मे उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमे अल्कोहल की पुष्टि हुई । इस पूरेप्रकरण  में  यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। ट्रेन  खपरा मोहाल पुल के पास 32 मिनट खड़ी  रही।बंगाल निवासी विकास वर्मन छुट्टी पर घर जाने को आनंद विहार से एनई के बी 4 कोच मे सवार हुए ,जहां रास्ते में  उस ने शराब पीली और नशे मे बेसुध हो गया।नशे मे होने के कारण उसने ट्रेन मे हंगामा शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सीआरपीएफ(CRPF) का जवान है फिलहाल जीआरपी ने मेमू के आधार पर कार्रवाई कर रही है  और साथ ही उसकी यूनिट और परिजनों को सूचना दे दी गई है।वहाँ  के प्रभारी आर के द्विवेदी ने बताया की अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद चालान कर दिया गया है ।इस चक्कर मे ट्रेन काफी लेट हो गयी ।ट्रेन 14:47 बजे रवाना हो सकी।

Gene Therapy for Eye : जीन थेरेपी करेगी आँखो की अनुवांशिक बीमारी का इलाज