Friday, 15 November 2024

Lucknow: हर घर तिरंगा फहराने के लिए सरकार 40 करोड़ मेें खरीदेगी दो करोड़ झंडे

Lucknow: लखनऊ। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of country’s Independence) पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए…

Lucknow: हर घर तिरंगा फहराने के लिए सरकार 40 करोड़ मेें खरीदेगी दो करोड़ झंडे

Lucknow: लखनऊ। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of country’s Independence) पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (MSME) के जरिये दो करोड़ राष्ट्रीय ध्वज खरीदे जाएंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। इस पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए 1200 रुपये करीब दो करोड़ अभिभावकों के खातों में भेजे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट की बैठक में एक राष्ट्रीय ध्वज का मूल्य 20 रुपये निर्धारित किया गया है। डेढ़ करोड़ राष्ट्रीय ध्वज का खर्च 30 करोड़ रुपये पंचायतीराज विभाग और 50 लाख ध्वज का खर्च 10 करोड़ रुपये नगर विकास विभाग वहन करेगा। पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Panchayati Raj Minister Chaudhary Bhupendra Singh) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में करीब साढ़े चार करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। इनमें से दो करोड़ ध्वज एमएसएमई (MSME)के जरिए खरीदे जाएंगे। शेष ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों और निजी सिलाई केंद्रों से खरीदे जाएंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के स्कूलों के बच्चों को वर्तमान सत्र में निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग व स्टेशनरी खरीदने के लिए जल्द ही राशि मिलेगी। इसके लिए निर्धारित कक्षा 1 से 8 तक 1200 रुपये दो करोड़ अभिभावकों के खातों में भेजे जाएंगे। इससे संबंधित बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना से कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त स्कूलों के करीब दो करोड़ छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। प्रस्ताव के मुताबिक दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125, स्वेटर के लिए 200 रुपये और स्टेशनरी के लिए 100 रुपये दिए जाएंगे। अभिभावकों अपनी सुविधा के अनुसार ये सामग्री कहीं से भी खरीद सकेंगे।

Related Post