UP News : स्टूडेंटस को टेंशन मुक्त बनाएगी यह बुक, डिप्टी सीएम ने किया विमोचन

27 18
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:08 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को विद्यार्थियों को तनाव से निपटने के प्रति जागरूक करने वाली पुस्तक 'साइंस ऑफ सक्सेस' का विमोचन किया।

UP News

कनाडा में लंबे समय से काम कर रहे प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. अमरेश श्रीवास्तव ने ‘साईंस ऑफ सक्सेस’ (सफलता का विज्ञान) नामक इस पुस्तक की रचना की है।

श्रीवास्तव ने (प्रोफेसर एमेरिटस ऑफ साइकेट्री, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी) ने छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है और उसी कड़ी में उनकी यह किताब भी है।

पाठक ने अपने सरकारी आवास पर पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे पुस्तक में शामिल किया जा रहा है और छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। उप मुख्‍यमंत्री ने डॉ. अमरेश और उनकी सहयोगी संस्था के कार्यों की भी सराहना की और समाज के लिए ऐसे ही सद्प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया। श्रीवास्‍तव ने ‘मानसिक शक्ति’ नामक एक यूट्यूब चैनल की भी शुरुआत की है।

इस मौके पर पाठक के अलावा हेमंत कुमार दीक्षित, प्रोफेसर वी डी मिश्रा, डॉ. सी. एम. पांडेय सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

UP News : शामली के पत्रकार की मौत का मामला, आरोपी डाक्टर के खिलाफ होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : शामली के पत्रकार की मौत का मामला, आरोपी डाक्टर के खिलाफ होगी कार्यवाही

26 14
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 May 2023 02:44 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। शामली में चिकित्सक की उपेक्षा से इलाज के अभाव में हुई पत्रकार की मृत्यु के मामले में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डिप्टी सीएम पाठक को आज हजरतगंज में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने ज्ञापन देकर उन्हें शामली प्रकरण से अवगत कराया।

UP News

ज्ञापन के माध्यम से ब्रजेश पाठक को अवगत कराया गया कि शामली में 19 मई को युवा पत्रकार अमित मोहन गुप्ता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उन्हें परिजन तत्काल नगर के चिकित्सक डा. मुकेश गर्ग के नर्सिंग होम ले गए, किंतु पत्रकार के परिजन चिकित्सक की निर्धारित फीस नहीं दे सके। फीस में 100 रुपए कम रह गए थे। इसलिए पत्रकार को उपचार नहीं दिया गया। इलाज के अभाव में पत्रकार की आधे घंटे में मृत्यु हो गई। इस असंवेदन शील घटना ने सम्पूर्ण पत्रकार जगत को झकझोर दिया है तथा पत्रकारों में आक्रोश है।

उप मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि दोषी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्रकार के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, क्योंकि वे चिकित्सक को फीस भी नहीं दे सके। अत: पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने मामले को सुनकर आश्वासन दिया कि जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन की प्रति महानिदेशक स्वास्थ्य एवम चिकित्सा, मंडलायुक्त सहारनपुर तथा आईएमए के अध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है।

Noida News : सावधान; बैंक में भी सुरक्षित नहीं है आपका सोना, चोरों ने उड़ाए NRI महिला के 30 लाख के जेवर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : रात में बिजली चोरी करने वालों की शामत

12 21
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:24 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। गर्मी की तपिश बढऩे के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है। निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारे जाएंगे। इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने निर्देश जारी किए हैं।

UP News

उन्होंने हिदायत दी गई है कि उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं और लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करें। फोन न उठाए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। लखनऊ की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे मोबाइल गैंग फील्ड में तैनात रहेंगे।

पॉवर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारी खुद रात में पेट्रोलिंग करेंगे। कटिया से की जा रही बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। सितंबर तक प्रबंध निदेशक अपने अधीनस्थों से रोजाना जानकारी लेंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मांग बढऩे पर अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी। ट्रांसफार्मर सहित किसी उपकरण की कोई कमी नहीं है। उन्होंने गर्मी से परेशान जनता को अबाध बिजली आपूर्ति के लिए वितरण, पारेषण और उत्पादन निगमों के अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्वाचंल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल, डिस्काम और केस्को के प्रबंध निदेशकों से लगातार जानकारी ली जा रही है।

नोएडा के सेक्टरों में भी बिजली कटौती

पिछले 3 दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान नोएडा के कई सेक्टरों में भी बिजली की कटौती की जा रही है। सोशल मीडिया पर विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के सदस्यों व शहर के नागरिकों द्वारा बिजली कटौती पर नाराजगी जताई जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अनिल कुमार ने बताया कि सेक्टर-53 में रोज कोई न कोई फाल्ट हो रहा है और कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। सोमवार दोपहर फाल्ट होने के कारण डेढ़ घंटे बिजली गुल रही रात में 12.00 बजे भी बिजली चली गई और 2 घंटे के बाद आई। नोएडा में लगातार मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन रही हैं जिससे बिजली की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है। सुनील वधावन ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से सेक्टर-71 के बी ब्लॉक का भी यही हाल है। 2 से 3 घंटे कई बार बिजली गुल रही। गीता भारद्वाज के मुताबिक सेक्टर-135 में तो कई घंटे तक बिजली गुल रही जिस वजह से भीषण गर्मी में बुरा हाल हो गया।

Noida News : नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, आसानी से बदले जा रहे हैं 2 हजार के नोट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।