Saturday, 27 April 2024

Noida News : नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, आसानी से बदले जा रहे हैं 2 हजार के नोट

Noida News /नई दिल्ली (चेतना मंच)। आज से देश भर में 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो…

Noida News : नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, आसानी से बदले जा रहे हैं 2 हजार के नोट

Noida News /नई दिल्ली (चेतना मंच)। आज से देश भर में 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है। बैंकों के खुलते ही लोग अपने पास उपलब्ध 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं। गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 570 बैंकों की शाखाओं में नोट बदले जा रहे हैं। इन बैंकों में अलग से काउंटर भी बनाए गए हैं। वहीं 2000 के नोट मार्केट और पेट्रोल पंप वालों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। हालांकि पेट्रोल पंप संचालकों ने इससे निपटने के लिए रास्ता निकाल लिया है।

Noida News

एसबीआई (SBI) के बाद अब देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB)ने भी नोट जमा करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि नोट बदलने के लिए कोई आधार कार्ड नहीं, कोई आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज (OVD) की आवश्यकता नहीं है, किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की सभी शाखाओं को निर्देश जारी किए हैं।

रिजर्व बैंक (RBI) ने नोटों को बदलवाने के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं। बैंकों में एक बार में 20,000 रुपये (10 नोट) तक के 2000 के नोट आसानी से एक्सचेंज कराए जा सकते हैं। वहीं, बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये के नोट को जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन इसके लिए बैंक के डिपॉजिट के नियमों का पालन करना होगा।

रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक में किसी भी तरह के फॉर्म नहीं भरने होंगे और ना ही किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।

नोट बदलने को लेकर घबराएं नहीं : शक्तिकांत दास

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील की है कि नोट बदलने को लेकर लोग घबराएं नहीं। लोगों के पास 4 महीने से ज्यादा का वक्त है, वो आसानी से किसी भी ब्रांच में जाकर 2000 के नोट बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।

कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर पर एक्सचेंज हो जाएंगे 2000 के नोट

जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, वो बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं। लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करते हैं। ये ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं और ट्रांजेक्शन भी करते हैं।

50 या 100 रूपये का पेट्रोल भराने पर नहीं ले रहे 2000 का नोट

वहीं, दो हजार रुपए के नोट को बदलने के लिए लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंचने लगे है, जो पेट्रोल पंप वालों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है ऐसे में परेशानी से बचने के लिए सेक्टर-21ए स्टेडियम स्थित पेट्रोल पंप, सेक्टर 71 समेत अन्य पेट्रोल पंपों पर एक पोस्टर चस्पा किया गया जिसमें लिखा कि 2 हजार या इससे ज्यादा का पेट्रोल लेने पर ही 2 हजार का नोट स्वीकार्य किया जाएगा। 50 या 100 रुपये की खरीद पर 2 हजार का नोट स्वीकार्य नहीं होगा।

शहर में कई व्यापारी दो हजार के नोट लेने से बचते दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अब लोग ऑनलाइन पेमेंट से ज्यादा कैश दे रहे हैं। इसमें भी 2 हजार के नोट की संख्या ज्यादा होती है। ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी की। नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार जैन ने बताया कि सभी सदस्य व्यापारियों को सलाह दी जाती है, कि प्रतिष्ठान में अगर ग्राहक जेवर लेने आया है और पेमेंट में 2000 का नोट दे रहा है तो आप स्वीकार कर सकते हैं लेकिन कुछ सावधानी जरूरी है। Noida News

बड़ी खबर : अपने शोरूम पर बैठे हुए BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post