UP News: यूपी की कानून-व्यवस्था हर तरह से लोगों के लिए मिसाल : संसदीय कार्य मंत्री

19 20
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:09 AM
bookmark

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था हर तरह से लोगों के लिए मिसाल है और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार के दोबारा सत्ता में आने की सबसे बड़ी वजह यही है।

UP News

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रश्‍न काल के बाद नियम-56 (सदन की कार्यवाही रोक कर चर्चा कराने की मांग) के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता उमाशंकर सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सदस्य लालजी वर्मा की ओर से कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये गये अलग-अलग मामलों पर खन्‍ना ने बेहतर कानून-व्यवस्था की मिसाल दी।

बसपा के उमाशंकर सिंह ने उन्नाव जिले के असोहा और सफीपुर थाना क्षेत्र की अलग-अलग घटनाओं में किशोरी के अपहरण, हत्‍या और दुष्कर्म का मामला उठाते हुए कानून-व्यवस्था पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

सपा सदस्य लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर जिले में एक दलित की हत्‍या का मामला उठाते हुए अलग से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

खन्‍ना ने इन घटनाओं में त्वरित कार्रवाई की दलील देते हुए सदस्यों के आरोपों को खारिज किया और आश्वासन दिया कि सरकार मामलों में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी।

इसके पहले खन्‍ना ने कहा कि पूरे देश-प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा उप्र की वर्तमान सरकार की कोई उपलब्धि है, तो सबसे ज्यादा कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में है।

उन्होंने कहा कि आज देश दुनिया में लोग इस बात की सराहना करते हैं और जनता की धारणा यही है कि उप्र में सख्ती और सुरक्षा का माहौल सबसे ज्यादा है। हर वर्ग के लिए बराबरी की स्थिति है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अपराधों में हर तरह से कमी आयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के मुकाबले 2022 में डकैती में 82, लूट में 68, हत्‍या में 37, बलवा में 55 और फिरौती के लिए अपहरण में 51 प्रतिशत की कमी आयी है।

”यूपी में का बा” वाली नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु की नौकरी गई

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

''यूपी में का बा'' वाली नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु की नौकरी गई

17 18
UP me ka ba
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark

UP me ka ba: लखनऊ/कानपुर। ''यूपी में का बा'' पार्ट-2 से चर्चा का विषय बनी प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) की घेराबंदी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर यह प्रयास किया था कि कानूनी कार्यवाही के डर से नेहा सिंह चुप हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेहा सिंह राठौर के चुप न होने पर एक प्राईवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहे उनके पति हिमांशु कुमार को नौकरी से निकलवा दिया गया है। आरोप है कि कोचिंग संस्थान ने उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में हिमांशु को नौकरी से निकाला हैं। (UP me ka ba)

UP me ka ba / Neha Singh Rathore

कौन हैं नेेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर का विवाह उ.प्र. के अंबेडकरनगर जिले के हीडी पकडि़या गांव में रहने वाले हिमांशु के साथ 21 जून 2022 को हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद हिमांशु ने यूपीएससी की परीक्षाएं दीं, किन्तु आईएएस अधिकारी बनने का सपना उनका पूरा नहीं हो सका। इन दिनों यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक कोचिंग संस्थान में वे अध्यापन का कार्य कर रहे थे। नेहा सिंह राठौर द्वारा कानपुर कांड को लेकर गाये गए नए गाने “यूपी में का बा“ पार्ट-2 के बाद कोचिंग संस्थान ने हिमांशु को नौकरी से निकाल दिया है। इस खबर के प्रसारित होते ही नेहा सिंह राठौर के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। समर्थकों का कहना है कि उ.प्र. सरकार तानाशाही पर उतर आई है।

कानपुर देहात कांड पर नेहा ने बनाया था नया गाना

आपको यह भी बता दें कि 13 फरवरी 2023 को उ.प्र. के कानपुर देहात की मैथा तहसील में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने एक मां-बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला था। इस घटना को लेकर उ.प्र. सरकार की सर्वत्र निंदा व आलोचना हो रही है। इसी घटना को लेकर नेहा सिंह राठौर ने लगभग 1 मिनट का वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने यूपी सरकार को जमकर घेरा है। इस गाने का नाम ''यूपी में का बा'' पार्ट-2 रखा गया है। इस वीडियो को 16 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह गाना वायरल हो गया था। इस गाने की लोकप्रियता व कानपुर कांड पर अपनी किरकिरी से बचने के लिए उप्र सरकार ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा रखा है। नोटिस में आरोप है कि उनके गाने से समाज में वैमनस्ता फैल रही है। नेहा ने इस मुददे पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पूरी पुलिस व सरकार उन्हें जबरन प्रताड़ित कर रही है।

Neha Singh Rathore: एक और गाना

इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक और नया गाना सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस गाने को अपलोड करने के बाद नेहा सिंह ने एक ट्वीट भी किया है। इस टवीट में नेहा सिंह व्यंग्य में कह रही हैं कि ''अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग के लिए उकसा रही हूं। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे।''

यूपी में का बा के बाद Neha Singh Rathore अपने नए गाने से मांग रही रोजगार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

RASHAN CARD: जांच कराकर सरकार निरस्त करे अपात्रों का राशन कार्ड:सतीश

Ration cards
RASHAN CARD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:55 AM
bookmark
RASHAN CARD: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को सरकार को निर्देश दिया कि जिन अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिला है, उनके राशन कार्ड जांच कराकर निरस्त कर दें।

RASHAN CARD

विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य अभय सिंह ने प्रश्‍न किया, लेकिन राज्‍य सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के जवाब से उनके संतुष्ट न होने पर अध्यक्ष ने यह व्यवस्था दी। सपा सदस्य ने पूछा था कि प्रदेश में नवीन राशन कार्ड जारी करने में खाद्य रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही देरी क्‍या सरकार के संज्ञान में है। क्या सरकार यह भी बताएगी कि वर्ष 2018 से 22 दिसंबर 2022 तक प्रदेश सहित अयोध्या जिले में राशन कार्ड जारी करने के आवेदन के सापेक्ष वर्तमान में कितने नवीन राशन कार्ड जारी हुए तथा कितने शेष हैं? इस पर मुख्‍यमंत्री की ओर से लिखित जवाब आया जिसमें कहा गया कि प्रदेश में एक अप्रैल 2018 से दिसम्बर,2022 के मध्य प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कुल 1,33,03,625 राशन कार्ड जारी किये गये हैं। अयोध्या में इस अवधि में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कुल 1,44,628 राशन कार्ड जारी किये गये हैं तथा वर्तमान में मात्र 658 राशन कार्ड आवेदन शेष हैं। प्रदेश स्तर पर लंबित राशन कार्ड की संख्‍या 13,31,130 है। इसी जवाब में प्रक्रिया भी बताई गयी। अभय सिंह ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि बहुत से अपात्र राशन कार्ड बनवाकर इसका दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि जरूरतमंदों के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार इसकी जांच कराएगी। सदस्य के इस प्रश्न के उत्तर में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि यदि आपकी कहीं शिकायत है तो उसकी जांच करा दी जाएगी। इस पर अभय सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदेश व्यापी समस्या है। विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि आप सामान्‍य रूप से जांच करा लें और जिन अपात्रों को राशन कार्ड मिला है, उन्हें निरस्त कर दें।

TELANGANA NEWS: मेडिकल छात्रा आत्महत्या मामले में सीनियर अरेस्ट